कुशीनगर : रविवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खिरकिया में प्रस्तावित नये पुल में बाधक बन रहे अवैध मकानों को एसडीएम सदर रामकेश यादव,
राजस्व विभाग के कर्मचारी तथा कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गिराया गया।
इस दौरान काफी गहमा गहमी देखेने को मिला परन्तु पुलिस की मौजूदगी से किसी ने प्रशासन के काम बाधा बनने का ज्यादा प्रयास नही किया।
प्रशासन ने उस दौरान कार्यवाही में 08 अवैध मकानों पर जेसीबी चलवाया।
गौरतलब है कि खिरकिया पुल का हालात दयनीय हालत होने के बाद यहाँ नया पुल बनाने का मांग काफी समय थी।
जो अब कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे के प्रयासों से नया पुल निर्माण होना है।परन्तु पुल से लगे अवैध बने मकानों से निर्माण कार्य शुरू करने से बाधा पहुँच रहा था।
जिसका समाधान प्रशासन ने कर दिया है।उम्मीद है अब जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।