Sunday, April 20, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसयाआईपीएल में सट्टा लगाने के मामले में एसटीएफ ने कुशीनगर के 03...

आईपीएल में सट्टा लगाने के मामले में एसटीएफ ने कुशीनगर के 03 युवकों को उठाया

कुशीनगर : यूपी एसटीएफ ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के मामले में कुशीनगर के 03 युवकों को गोरखपुर के एक पार्क से पकड़ा।

जिनके पास से नगद 70 हज़ार रुपये,मोबाईल, रजिस्टर, चेन,आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार तीनों युवकों ने एसटीएफ को बताया कि वह कोलकाता में बैठे एक शख्स जयदेव कुंडु के संपर्क में थे।जिसने इन्हें एक ऑनलाइन वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया था।

जहां सट्टेबाजी चलती है इस मामले गोरखपुर बेतियाहाता का एक मेडिकल स्टोर संचालक भी संदिग्ध है।

कुशीनगर के तीनों गिरफ्तार युवकों की पहचान कसया थाना क्षेत्र के गांव झुग्वा के रविशंकर प्रसाद,कसया कस्बा वार्ड 27 के प्रिंस और रत्नेश के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने इनके खिलाफ़ कैट थाना गोरखपुर में मामला दर्ज कराया है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular