हाटा तहसील के लेखपाल का पैसे लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,एसडीएम ने की कार्यवाही

0
2379
Hata tahsil

कुशीनगर : हाटा तहसील के एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमे वह एक व्यक्ति से पैसे लेकर जेब मे रखते दिख रहे है।

वही इस मामले में एसडीएम हाटा द्वारा लेखपाल को निलंबित करने की ख़बर है।

बताया जा रहा है कि लेखपाल का नाम रविकांत मौर्य है जो हाटा तहसील में कार्यरत है।तथा इस प्रकरण में लेखपाल वरासत में नाम चढ़ाने के नाम पर पैसे ले रहे थे।

जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।अभी इन्ही लेखपाल का हाटा विधायक पवन केडिया के बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था।

जिसमे अवैध जमीन कब्जा हटाने का प्रकरण था और अब यह मामला।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.