कुशीनगर : शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें आधा दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
जिनमे केन्द्र की सहायता से प्रदेश में फेस 3 के क्रम में 13 नये मेडिकल कॉलेज बनाने को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी।
जिसमे कुशीनगर का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। प्रदेश में 13 नये मेडिकल कॉलेजो के निर्माण कार्य शुरू कराने के लिये कैबिनेट ने 200 करोड़ से अधिक रुपयों का अनुमोदित किया है।
गौरतलब है कि कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज के लिये जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 06 किमी कुबेरस्थान मार्ग पर रामपुर कृषि फार्म की भूमि से लगभग 23 एकड़ से अधिक की भूमि का चयन किया है।
जहां अब आने वाले समय मे टेंडर जारी के होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।