Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पटहेरवा कोचिंग से लौट रहा छात्र लापता,परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई

कोचिंग से लौट रहा छात्र लापता,परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई

0
2066
Patherwa thana news

कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव सरेया बुजुर्ग के रामकोला चट्टी टोला के एक 09 वर्षीय बालक कोचिंग से लौटने के दौरान लापता हो गया।

वही इस मामले में परिजनों ने अपने बच्चें के अपहरण होने की आशंका व्यक्त करते हुये पुलिस को सूचित किया।

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चें की सुरक्षित वापसी के लिये कई टीमें गठित कर जांच पड़ताल कर रही है।

Advertiseing

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को 09 वर्षीय अजित वर्मा उर्फ मिंटू का 09 वर्षीय पुत्र आदित्य वर्मा रामकोला चट्टी से कोचिंग से लौट रहा था कि रास्ते से लापता हो गया।

वही बच्चे के पीछे आ रहे अन्य बालकों ने किसी 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाइक पर बैठा बिहार सीमा की तरफ जाने की बात बताई।

इस पर परिजनों ने बच्चे की अपहरण की।आशंका के तहत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामले की छानबीन के लिये पुलिस की कई टीमें लगी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS