Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पडरौना कुशीनगर में आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के हुये तबादले

कुशीनगर में आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के हुये तबादले

0
2691
Kushinagar si transfer list

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जिले के आधा दर्जन दरोगा का तबादला किया है।जिनमें कई चर्चित दरोगा शामिल है जो निलंबित होकर पुलिस लाइन भेजें गये थे।

जिनमें नागेंद्र गौड़ और वीरेंद्र कुशवाहा शामिल है।

  • एसआई वीरेंद्र कुशवाहा को मिली नई तैनाती, भेजे गए तुर्कपट्टी
  • एसआई सैयद वसी हैदर थाना जटहाँ बाजार से प्रभारी पुलिस चौकी कसया कस्बा*
  • उपनिरीक्षक सुमित भारतीय प्रभारी कस्बा कसया से थाना जटहाँ बाजार*
  • एसआई नागेंद्र गोंड़ पुलिस लाइन से थाना रामकोला*
  • एसआई सुभाष चंद पुलिस लाइन से थाना पटहेरवा*
  • एसआई जंग बहादुर यादव पुलिस लाइन से थाना पटहेरवा*
  • उपनिरीक्षक उमेश सिंह थाना कसया से थाना सेवरही*
  • एसआई शमशेर यादव थाना कसया से सेवरही*
  • एसआई अशोक दुबे थाना कसया से जटहा बाजार*
  • उपनिरीक्षक लल्लन प्रसाद यादव थाना जटहा बाजार से कसया*
Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS