Whatsapp ने अपने सेवाओं में Payment का ऑप्शन जोड़ दिया है।जिसे आप अपने बैंक खातों को UPI लिंक से जोड़ इसका लाभ ले सकते है।
व्हाट्सअप के पेमेंट सर्विस भी Phone pay,G Pay की तरह ही है।बस इसे अब व्हाट्सप्प ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक कर दिया है।
व्हाट्सअप पेमेंट के लिये अनिवार्य :
Whatsapp payment का प्रयोग करने के कुछ अनिर्वाय है जैसे
- आपका whatsapp no और बैंक खाते का मोबाइल नंबर समान होना चाहिये।
- डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड होना चाहिए
Whatsapp में पेमेंट Option कहा है कैसे देखें :
Whatsapp में Payment ऑप्शन देखने के लिये … थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करें।
- Payment के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Add method पर क्लिक करना होगा जहाँ सभी बैंकों का सूची दिखेगा।
- अब आप यहाँ अपने बैंक का चयन करें, जिसके बाद आपके whatsapp और बैंक से लिंक मोबाइल no पर sms* द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा।
- अगर वेरिफिकेशन पूरा होता है तो आपको upi पिन सेट करने को कहा जायेगा जो 04 या 06 डिजिट का हो सकता है।
- साथ ही आपके डेबिट कार्ड के आखरी 06 अंकों को दर्ज करना होगा।
- इन सभी प्रक्रिया पूरा करने के बाद अब आपका Whatsapp पेमेंट तैयार है पैसे भेजने के लिये।
पैसा कैसे भेजा जायेगा : Whatsapp पेमेंट द्वारा आप दो माध्यम
- UPI id या VPA आईडी
- QR कोड द्वारा
FAQ :
व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेजे?, व्हाट्सएप पर पेमेंट आईडी कैसे बनाएं?, व्हाट्सएप पेमेंट क्या है ? व्हाट्सएप पेमेंट हिंदी में, Whatsaap payment kya hai, upi se kaise jode, whatsapp se payse kaise transfer kere.