कुशीनगर में पीएम आवास योजना के तहत बने मकान में चल रहा था अवैध होटल, पुलिस ने मारा छापा

0
13

कुशीनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए एक मकान में अवैध रूप से दो मंजिला होटल चलाया जा रहा था। पुलिस को गोरखधंधे की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई, जिसमें कई जोड़े गिरफ्तार किए गए।

यह मकान जिला नगरीय विकास अभिकरण (DUDA) द्वारा मिले अनुदान से किया गया था, जो शहरी विकास परियोजनाओं की देखरेख करता है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि इस मकान का उपयोग आवास के बजाय वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से होटल के रूप में, किया जा रहा था।

यह मामला नगर पालिका के वार्ड नंबर 21, कृष्णा नगर का बताया जा रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.