Thursday, June 8, 2023
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीसोशल मीडिया के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर, ठगी करने...

सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर, ठगी करने वाले 03 गिरफ्तार

देवरिया : गुरुवार को बनकटा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ़ दर्ज मामले में 03 लोगों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही उनके पास से लैपटॉप, प्रिन्टर, मोबाईल फोन आदि बरामद किये है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 18.02 2021 को वादी प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र रमायन वर्मा नि0ग्राम- सोहनपुर थाना-बनकटा जनपद देवरिया द्वारा इस आशय की तहरीर उपलब्ध करायी गयी कि दिनांक 25.102020 को वादी द्वारा फेसबुक पर रीना कन्सेल्टी ऑफिस के विज्ञापन में विदेश भेजकर नौकरी लगाने के संबन्ध में दिये गये संपर्क नम्बर पर फोन किया गया।

जिसके द्वारा वादी से कुल 22000रू0 लेकर फर्जी विजा वादी को कम्पनी द्वारा दिया गया तत्पश्चात फोन नम्बर बन्द कर लिया गया।

उक्त के संबन्ध में थाना बनकटा पर मु0अ0सं0-29/2021 धारा-419,420,468,471 भादंसं 66टी आईटी ऐक्ट का अभियोग विरूद्ध रीना कन्सेल्टी ऑफिस के कर्मचारियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

तथा पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा उक्त ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश एवं अभियुक्तों की गिरपतारी हेतु प्रभारी साइबर सेल देवरिया एवं थानाध्यक्ष बनकटा को निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में आज दिनांक 25.02 2021 को प्रभारी साइबर सेल देवरिया व थानाध्यक्ष बनकटा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अकटही बाजार से 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके द्वारा अपना नाम-पता 

01.अजित यादव पुत्र शिवनरायण यादव नि०ग्राम-मुहम्मदपुर थाना-बरेसर जनपद – गाजीपुर, 02.सत्यपाल राजभर पुत्र सत्यनरायन राजभर नि0ग्राम-महडौर थाना-कासिमाबाद जनपद-गाजीपुर 03.सलमान खान पुत्र समस्त खान नि0 ग्राम-सोनबरसा थाना-कासिमाबाद जनपद- गाजीपुर बताया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों के पास से दो अदद लैपटॉप, एक अदद स्कैनर मशीन, एक अदद मानीटर चार अदद मोबाईल फोन, एक अदद कार्ड रीडर, दो अदद माउस, एक अदद बायोमैट्रिक मशीन व 1400रू0 नगद बरामद किया गया।

बरामद समान के फलस्वरूप पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूँछ – ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक रीना कन्सेल्टी कम्पनी के नाम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लोगों को विदेश भेजकर नौकरी लगाने का विज्ञापन भेजते हैं, जिसपर लोगों द्वारा फोन करने पर उनकों अपने झांसे में लेकर उनसे विदेश भेजने के लिए विजा, एयर टिकट आदि हेतु रूपये विभिन्न बैंक के खातों में मंगा लिया जाता है, तत्पश्चात रूपये प्राप्त होने के उपरान्त मोबाईल फोन बन्द कर लिया जाता है।

हम लोग एक जगह नहीं रहते हैं, घुम-घुम कर विभिन्न स्थानों से ठगी का कार्य करते हैं इसी प्रकार अभियुक्तों द्वारा वादी के साथ ठगी करने तथा फर्जी विजा उपलब्ध कराये जाने की घटना का इकबाल किया गया।

साइबर टीम द्वारा बरामद लैपटॉप, मोबाईल फोन की जॉच से उक्त गिरोह द्वारा और लोगों से ठगी किये जाने के संबन्ध में जॉच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से थाना बनकटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-29/2021 धारा-419,420,468,471 भादंसं 66टी आईटी ऐक्ट का सफल अनावरण किया गया।

marg software kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular