Thursday, April 24, 2025
Homeब्लॉगगोरखपुर चिड़िया घर | Gorakhapur Zoo Park

गोरखपुर चिड़िया घर | Gorakhapur Zoo Park

गोरखपुर चिड़िया घर का क्या नाम है ?

गोरखपुर चिड़ियाघर यानी कि Zoo Park का नाम शहीद अशफाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान के नाम पर रखा गया है।

जिसे 27 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वन मंत्री दारा सिंह चौहान के मौजूदगी में लोकापर्ण किया गया।

गोरखपुर चिड़िया घर मे टिकट लगेगा ?

जी हां, टिकट लेना पड़ेगा

गोरखपुर चिड़िया घर में टिकट कितने का है ? | How much Tiket in Gorokhpur Zoo

12 वर्ष से ऊपर वालों को 50 रूपये, तथा 06 से 12 वर्ष तक को 25 रूपये का टिकट दर निर्धारित है। 06 वर्ष से नीचे के बच्चों का निःशुल्क है।

4D थियेटर प्रति शो कितने का है ?

06 से 12 वर्ष तक के टिकट दर 100 रूपये है , वही 12 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 150 रूपये टिकट दर तय हुआ है।

फोटोग्राफ़ी व वीडियो ग्राफ़ी के पैसे लगेंगे ?

आधिकारिक जारी टिकट शुल्क में फोटोग्राफ़ी के लिये 100 रूपये तथा वीडियोग्राफ़ी के 500 रूपये प्रतिदिन निर्धार्रित किया गया है। वही फ़िल्म शूटिंग के लिये 2500 रूपये प्रतिदिन।

स्कूली बच्चों के लिये रियायत है ?

पढ़ने वाले छात्रों के लिये 10% की रियायत मिलेगी ,इसके लिये आपको अपना स्कूली पहचान पत्र दिखाना होगा। वही अगर 20 से अधिक की बुकिंग पर 15% की राहत तथा 50 से अधिक बुकिंग पर 20% का लाभ पा सकेंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular