DIOS कुशीनगर तथा उनके सीयूजी नंबर के बारे में जाने

0
2893
dios kushinagar

कुशीनगर : 15 जुलाई 21 को यूपी के 29 जनपदों में फेरबदल सरकार ने किया जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कुशीनगर के रूप में नयी जिम्मेदारी मनमोहन शर्मा को मिली है। जो इसके पूर्व डायट कुशीनगर में प्राचार्य के रूप में तैनात थे.

वहीं जिले में लम्बे समय से रहे जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकास मिश्र को अम्बेडकरनगर जिले में DIOS के पद पर ही नवीन तैनाती हुई है.

जिनका offical सीयूजी(cug) नंबर 9454457348 है।

डीआईओएस (dios)कुशीनगरसीयूजी नंबर
मनमोहन शर्मा9454457348
DIOS KUSHINAGAR

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.