कुशीनगर : जिले की कसया नगर की काज़ी परिवार के सदस्य काज़ी सैयद मालिहूल हसन की पुत्र वधु बुशरा फातमा ने 09 जुलाई 21 को आईआईटी कानपुर से सफलतापूर्वक प्रथम श्रेणी में पीएचडी(डॉक्टरेट) की उपाधि प्राप्त की है।
पीएचडी में इनका शोध विषय “Explorations into Triboelectric layers for energy harvesting device applications” रहा जिसे प्रोफेसर आशीष गर्ग तथा प्रोफेसर विवेक वर्मा के मार्गदर्शन में पूरा किया।
बुशारा फातमा कि बेसिक शिक्षा एवं स्नातक(B.sc) की पढ़ाई बस्ती जनपद से हुई इसके पश्चात अलीगढ़ विश्वविद्यालय में Msc फिजिक्स से प्रथम श्रेणी में तथा M.Tech नैनोटेक्नोलॉजी से 79% अंको के साथ उत्तीर्ण किया।
जिसके बाद पीएचडी के लिये आईआईटी कानपुर में प्रवेश लिया,इस बीच इनकी शादी कसया नगर के काजी परिवार के काज़ी सैयद फरहानुल हसन से हुई जिनसे 02 संतान है।
इनके बेहतरीन सफ़लता पर परिवार व दोस्तो ने उन्हें बधाई दी है।
उपलब्धि :
बुशरा फातमा ने अपने रिसर्च पीएचडी के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रभावशाली जर्नलों में अपने अनेक पेपर को प्रस्तुत किया और अनुमोदन पाया है।
जिसमे अमेरिकन केमिकल सोसाइटी, रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री, एल्सेवियर, स्प्रिंगर, टेलर एंड फ्रांसिस आदि शामिल है।