यूपी में तहसील दिवस अब मंगलवार की जगह प्रत्येक माह के प्रथम व तीसरे शनिवार को

0
1821
Up me tahasil diwas

लखनऊ : प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील दिवस एवं थाना दिवस की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने जाने का निर्देश देते हुए सभी जनपदों में तहसील दिवस मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित किये जाने का आदेश दिया है।

वही थाना दिवस प्रत्येक द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सम्पन्न कराने को कहा आदेश किया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.