Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर में युवक ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या की, खुद...

कुशीनगर में युवक ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या की, खुद खाया जहर

1
3310
Kasya kushinagar nagar

कुशीनगर : जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी सहित 03 बच्चों की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद वह भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।

मामला सामने आने पर स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मौके पर पहुँचे तथा सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच में जुटे है।

यह मामला कसया थाना क्षेत्र के कुडवा दिलीप नगर के गोपाल टोला का है मामला है।जहां के जितेन्द्र कुशवाहा की पत्नी व 03 बच्चों की गला रेत कर निर्मम हत्या हुई है।

Advertiseing

वही जितेंद्र कुशवाहा के जहरीला पदार्थ खाने की वजह

से मुख से झाग निकल रहा है।जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल भेजवाया गया है।

अब देखना की यह बड़ा मामला पारिवारिक कलह के वजह से हुआ है या किसी ने रंजिश वश किया है।जिसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद स्पष्ठ होगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

1 COMMENT