कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम कठघरही के बाबर अली हत्या मामले में जांच में सामने आया कि नामजद हत्यारों अजिमुल्लाह पुत्र स्व० हवलदार, 2. आरिफ पुत्र अजिमुल्लाह, 3. सलमा पत्नी छोटेलाल, 4. ताहिद पुत्र ईशा सा० कठघरही से फरवरी माह में नाली विवाद हुआ था।
जिसमें 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई थी।उसके बाद 20 मार्च को बाबर द्वारा बीजेपी की प्रत्याशी पीएन पाठक की विजय पर मिठाई गांव में बाटने के दौरान उक्त के पट्टीदार नामजद अभियुक्त चारों द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
जिसके बाद ईलाज के दौरान 25 मार्च को बाबर अली की मौत हो गयी।
इस मामले में दो आरिफ व ताहिद की गिरफ्तारी की जा चुकी है।वही अभी दो अभी फ़रार है।जिसकी तलाश में कई टीमें लगी है।
वही जांच के द्वारा सामने आया कि 20 मार्च के मारपीट वारदात में घटना घटित होने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक द्वारा त्वरित गति / तत्परता से कार्यवाही न करते हुए अपने पदीय कर्तव्य के प्रति लापवाही बरती गयी।
जिसमे एसएचओ दुर्गेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में सम्बद्ध कर दिया गया है।