कुशीनगर : माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर भू माफिया से कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील तरयासुजान थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तुलसी पट्टी ग्राम निवासी के अदालत साह पुत्र विशुन दयाल साह द्वारा सड़क की जमीन पर बना हुआ
घर को सडक से राजस्व टीम प्रशासन ने अपनी मौजूदगी में अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर 26 मार्च को साफ कराया।
साथ ही अदालत साह पुत्र विशुन दयाल साह को ग्राम सभा के दुसरे जमीन पर नया काविज करवाने का कार्य राजस्व टीम द्वारा किया गया।
Harendra pandey की रिपोर्ट ।