Monday, September 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारफाजिलनगरपुलिस मुठभेड़ में घायल जैनुद्दीन उर्फ गोगा गिरफ्तार, चाकू से 03 युवकों...

पुलिस मुठभेड़ में घायल जैनुद्दीन उर्फ गोगा गिरफ्तार, चाकू से 03 युवकों पर हमला कर आया था चर्चा में

द कश्मीर फ़ाइल फिल्म देखने के दौरान इंटरवल में 03 युवकों पर किया था चाकू से हमला

कुशीनगर : 24 मार्च की रात 09 बजे थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनबरसा नोनियापट्टी सतही घाट देवरिया बार्डर में बदमाशों से थाना पटहेरवा व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा हुई मुठभेड़ में जैनुद्दीन उर्फ गोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जो लगातार पुलिस टीम को चुनौती दे रहा था।मुठभेड़ में गोगा के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस इसे गिरफ्तार कर पाई।

मुठभेड़ के दौरान एक दारोगा आलोक यादव घायल हुये जिन्हें सीएचसी फाजिलनगर ले जाया गया।वही गिरफ्तार जैनुद्दीन उर्फ गोगा के पास से अपाची मोटरसाईकिल, एक अदद पिस्टल व एक अदद चाकू कब्जे से बरामद हुआ।

क्यों हुआ था चर्चा में : हाल में ही फाजिलनगर के साहू चित्र सिनेमा में द कश्मिर फाईल्स फिल्म के इन्टरवल के दौरान अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर सचिन गौड़, सोनू जायसवाल व कृष्णा जायसवाल को चाकू मारकर घायल कर दिया था।

जिसके बाद यह चर्चा में आये और फ़रार होकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दे रहे थे।

गौरतलब है कि इस मामले में एक कि गिरफ्तारी पहले हो चुकी है।दूसरे अभियुक्त ने न्यायालय में समर्पण कर दिया।

अब तीसरा गोगा मुठभेड़ में गिरफ्तार वही इसका चौथा साथी राजा खरवार निवासी तरकुलवा जनपद देवरिया फरार है जो मुठभेड़ के दौरान गोगा के साथ था लेकिन जो मौके से भागने में कामयाब हो गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular