कुशीनगर से ओबरा जा रहे CISF जवानों का बस दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत कई घायल

0
883

कुशीनगर : कुशीनगर जनपद में 03 मार्च को छटे चरण का मतदान पूर्ण करा कर सीआईएसएफ जवानों का दल सातवें चरण के मतदान कराने सोनभद्र जनपद के ओबरा में रात के वक्त जा रहे थे कि 

उनका रोडवेज बस राबर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी घाटी में बस खाई में अनियंत्रित होकर गिर गया।

जिसके चपेट में आने से एक जवान की मौत होने की ख़बर है।साथ दर्जनों घायल हुये हुये है।जिनमें कुछ गंभीर है जिन्हें बनारस इलाज के लिये प्रशासन द्वारा भेजा गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.