लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के एक पोर्टल का शुभारंभ किया है।
जहां कोरोना जांच के नमूने दिये लोग अपनी कोरोना की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।
कैसे देखें : कोरोना जांच की रिपोर्ट देखने के लिये आपको https://labreports.upcovid19tracks.in/ वेबसाइट पर जाकर,जांच नमूना देते समय दर्ज कराये मोबाइल नंबर को दर्ज कर तथा मोबाइल पर आये OTP दर्ज कर अपनी रिपोर्ट देख व डाउनलोड कर सकते है।
ऑनलाइन रिपोर्ट पाने के लिये आवश्यक है कि कोरोना जाँच के लिये पंजकृत कराते समय अपना सही मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराये।
जी हा , इसके लिये आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिये।
Tag – ऑनलाइन कोरोना (कोविड-19) की रिपोर्ट देखें, ऑनलाइन कोरोना रिपोर्ट, ऑनलाइन कोरोना वेबसाइट,up covid19 lab report, covid report websites, how to cheke online covid report, how to get covid report, how to see covid 19 report,