कुशीनगर :(Updated News) अब तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के काश्तकारों को खतौनी के लिए तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। शुक्रवार को एसडीएम ने डिजिटल हस्ताक्षर युक्त इंटरनेट खतौनी कक्ष का उद्घाटन किया। एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि देश डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है,
ऐसे में खतौनी के लिए किसानों का समय व धन जाया होना बेमानी है। इस सुविधा से किसान घर बैठे ही नेट पर या सहज केंद्रों पर आसानी से खतौनी प्राप्त कर सकेंगे।
इस दौरान तहसीलदार राम सुधार प्रसाद, आरके मोहन लाल, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।