Thursday, April 11, 2024
Homeब्लॉगकुशीनगर में तहसील कितने है,खसरा-खतौनी कैसे देखें या निकाले ?

कुशीनगर में तहसील कितने है,खसरा-खतौनी कैसे देखें या निकाले ?

कुशीनगर : नमस्कार दोस्तों,यह पोस्ट आप तहसील(Tahsil) और खसरा(Khasra),खतौनी(Khautauni) देखने (खसरा-खतौनी कैसे देखें )और निकालने के बारे में पढ़ रहे है।

कुशीनगर में 06 तहसील है।

  1. पडरौना (Padrauna Tahsil)
  2. कसया (Kasya Tahsil)
  3. हाटा (Hata Tahsil)
  4. तमकुहीराज (Tamkuhiraj Tahsil)
  5. कप्तानगंज (Kaptanganj Tahsil)
  6. खड्डा (Khadda Tahsil)

खसरा-खतौनी कैसे देखें…

खसरा-खतौनी कैसे देखें – आप अगर अपना खसरा या खतौनी देखना या निकालना चाहते है तो 03 विकल्प है।

  1. Official वेबसाइट द्वारा
  2. सहज या csc केन्द्र के माध्यम से
  3. तहसील द्वारा

Official वेबसाइट द्वारा :

Up bhulekh की आधिकारिक साइट द्वारा आप अपना खसरा या खतौनी देख या प्रिंट निकाल सकते है।(नोट : इसका प्रिंट प्रमाणित प्रति नही होता,कई जगह मान्य नही है)

Khautauni,Tahsil

सहज या csc केन्द्र के माध्यम से :

आप अपनी खसरा या खतौनी नजदीकी सहज या csc केंद्र से निकलवा सकते है।साथ ही इनके द्वारा अपना मोहर लगाने पर अप्रमाणित होते भी सरकारी कार्यों में लगा सकते है।

तहसील द्वारा :

अगर आप अपने खसरा या खतौनी की की आधिकारिक प्रमाणित चाहते है तो अपने तहसील से निकलवा सकते है।

जिसका प्रयोग आप सभी सरकारी कार्यो न्यायालय के लिये भी कर सकते है। 

अपना खसरा या खतौनी देखने के लिये क्लिक करें। 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular