कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र के गुलरिहा चौराहे पर सोमवार शाम को एक ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान से लाकर तोड़कर 38000 हजार रुपया चोरी होने का मामला सामने आया है।
ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक द्वारा बंद शटर खोलने पर मामले की जानकारी हुई।जिस पर संचालक द्वारा तत्काल 112 को सूचित किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल किया लेकिन अभी इस चोरी से ज़ुडा कोई सुराग सामने नही आया है।