कुशीनगर : ट्रैक्टर चालकों में दहशत भर देने वाले एक बंदर को वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा है।
इस बंदर ने इलाके में ऐसा माहौल बना दिया था कि किसी को अपना ट्रैक्टर चालू करने से पहले कई बार सोचना पड़ रहा था।
यह मामला पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर-मटीहनिया बुजुर्ग का है।
जहां एक बंदरों का एक बड़ा समूह इलाके में काफी वर्ष से रहता है।लेकिन बीते 06 माह से इस समूह का एक बड़ा बंदर अचानक से चालू ट्रैक्टर देखकर ट्रैक्टर पर चढ़ कर बोनट पर बैठ जाता था।
जिसके डर से ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ भागने पर विवश हो जाते, लेकिन अब जब गेंहू की फ़सल की कटाई जोरों पर है।
इलाक़े में ट्रैक्टर चल रहे तो अब इस बंदर ने अपना आतंक बढ़ा दिया था। और एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका था।
जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दिया तब विभाग ने मुन्ना शिकारी के नेतृत्व में 04 लोगों की टीम भेजा जिसने जाल बिछाकर बड़े बंदर को पकड़ा।
आख़िर ट्रैक्टर ही क्यों : लोंगो में आम चर्चा थी कि आखिर इस बंदर ने ट्रैक्टर को ही अपना निशाना क्यों बना रहा था।