मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल का गठन

0
414
Kushinagar police news

कुशीनगर : शनिवार को कुशीनगर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल का गठन किया गया है।

जिसमें 01 प्रभारी उप निरीक्षक, 01 हेड कांस्टेबल, 02 कॉन्स्टेबल, और 02 महिला कॉन्स्टेबल शामिल रहगें।

इस तरह जनपद में अभी कुल 18 टीमों का गठन किया गया है।जिनका मुख्य उद्देश्य स्कूलों, कालेजों, बाजारों, शापिंग माल व भीड़ भरे स्थानों पर छेड़छांड़, महिला उत्पीड़न की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्य करेंगें।

साथ ही आम जनता,महिलाओं, बच्चों एवं विद्यालयों से संवाद व समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश देना सुनिश्चित करेंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.