कुशीनगर : दिनांक 31.03.2022 को सोशल मीडिया पर थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर का एक ढेड़ वर्ष पुराना वीडियो क्लिप वायरल हुआ,
जिसमें दारोगा एक केस से जुड़े व्यक्ति से मुक़दमे से नाम व धारा हटाने के लिये पैसे की लेनदेन की बात करते दिख रहे है।
वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर जांच कराई गई जिसमें प्रथम दृष्टया दोष होने पर इस मामले में एक हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव जो जटहा बाजार थाना में तैनात थे अब लाइन हाजिर कर सीओ सदर से जांच के आदेश हुआ है।
Advertiseing
वही दरोगा सर्वदेव सिंह का गैर जनपद बहराइच स्थानांतरण होने पर वहाँ के पुलिस अधीक्षक को इन पर कार्यवाही के लिये रिपोर्ट भेजा जा रहा है।
थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर के पुलिसकर्मियों के वायरल वीडियो के संबंध में प्रेस नोट। #uppolice pic.twitter.com/rWgOkLHLo7
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) April 1, 2022