30 लाख की बजट से हुआ सुंदरीकरण,पहली बरसात में हुआ बेहाल…

0
46

देवरिया :देवरिया नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 30 लाख की लागत से रामगुलाब टोला वार्ड नंबर-15 बरमहिया बाबा पोखरे का सुंदरीकरण कराया गया।

जिसका उद्धघाटन हालही में किया गया परन्तु पहली बारिश में ही उसके काम की गुडवक्ता की पोल खुल गयी है।

अभी तो बारिश की शुरुआत भर हैअगर आगे भी बारिश जारी रहती है तो सुंदरीकरण का और बुरा हाल हो सकता है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.