कुशीनगर में स्कॉर्पियो से 51 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

0
744

कुशीनगर : जिले के नेबुआ-नौरंगिया थाना की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 51 किलो गांजा बरामद किया है।साथ ही दो गांजा तस्कर भी गिरफ्तार हुये है जो बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले है।

खास बात यह है कि तस्करों द्वारा फ़िल्म देखकर स्कॉर्पियो के दरवाजे में गांजा छुपाया गया था।जिसे पहली नजर में पकड़ना मुश्किल था।

बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 09 लाख बताई गई है।

गिरफ्तार तस्करों के नाम प्रेम यादव और अशोक चौधरी है जो गांजे को दूसरे राज्य से लाकर बिहार जा रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.