कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुर पुर पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह बहादुर पुर के साथ एक टीम तथा उपनिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के साथ दोनों टीमों ने क्षेत्र में भ्रमण करने के एक घंटे के अथक प्रयास से पुलिस की तत्तपरता ने लाया रंग माता पिता को पता चला सलेमगढ बजार निवासी बृजकिशोर गुप्ता पुत्र स्व0महादेव गुप्ता थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के बच्चे हैं।
चौकी प्रभारी बहादुर पुर अवनीश कुमार सिंह ने माता पिता को लिखा पढी करवा कर उन दोनों बच्चों को सुपुर्द कर दिया चौकी प्रभारी ने बताया कि सलेमगढ बजार के शिव मन्दिर पुजा के दौरान दोनो बच्चे भटक कर हाईवे पर चले जाते थें।
पुलिस के सराहनीय कार्य की चारों तरफ चर्चा है की पुलिस की अथक प्रयास व मेहनत से माता पिता को अपनी लडकों को पाकर खुशी हुआ इस दौरान का0 अनील यादव, का0 बाबू राम, तथा पुरा चौकी टीम मौजूद रहे।