Friday, November 8, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाशहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर, रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा...

शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर, रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर में 33 महादानियों ने किया रक्तदान

कुशीनगर : शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर शनिवार 10 सितंबर को मदरसा उमर फारूक, वीर अब्दुल हमीद नगर (पिपरहिया) कसया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या युवकों ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर एवं निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्टस एंड ऐक्टिविटीज़) के संयुक्त तत्वावधान में लगाए गए शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

     क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल ने युवाओं को रक्तदान के प्रति उत्साह को देखते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि आगे भी हम ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे।

      क्लब अध्यक्ष डॉ एम.एच. खान ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे। रोटरी के सचिव वाहिद अली ने सभी रक्तदानियों के प्रति आभार प्रकट किया।

   रक्तदान शिविर संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि 68 लोगों ने इस रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 33 लोगों को रक्तदान के योग्य पाया गया। जिसमें रक्त महादानी अजय कुमार सिंह, जगदंबा सिंह, डॉ एमएच खान, राकेश जायसवाल, सुशील कुमार, अविनाश यादव,

दुर्गेश चतुर्वेदी, तौसीफ रजा, सैफ इमरान, सोहराब अली, फैयाज खान, मोहम्मद नैयर आजम, हेमंत गर्ग, शैलेश कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार जायसवाल, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अफजल, आजम खान, गौरव मद्धेशिया, वाहिद अली, विजय कृष्ण द्विवेदी, साहिल अहमद, दिनेश कुमार यादव, आदिल खान, खालिद खान, शैलेंद्र त्रिपाठी, अश्वनी जायसवाल,

विजय कुमार गुप्ता, अरुण वर्मा, संदीप रौनियार एवं राजीव जयसवाल लक्ष्य सहित कुल 33 लोगों ने रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान किया। अरिहंत हॉस्पिटल कसया के नर्सिंग स्कूल से मनीषा चौरसिया, गुड़िया गुप्ता, फिजा खातुन, नाजिया खातुन ने सहयोगी के रुप में कार्य किया।

    रक्त संग्रहण का कार्य गोरखपुर एवं कुशीनगर की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। इस टीम में एजाज अहमद, राकेश कुमार मिश्र, दिलीप उपाध्याय, घनश्याम पांडेय, मो0 इस्तियाक अली, अश्वनी मणि त्रिपाठी, राम विनोद सिंह, सुरेंद्र यादव, क्षमा मिश्रा, आनंद कुमार, किरण शर्मा, विवेक सिंह एवं नीतीश कुमार सम्मिलित रहे। 

    इस अवसर पर क्लब संरक्षक राकेश जयसवाल, क्लब अध्यक्ष डॉ एमएच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष अंजली खरवार,

कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, अरुण वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी, राजीव जायसवाल लक्ष्य, मो. फैयाज खान गौरव मद्धेशिया, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्विनी जायसवाल, आदिल के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular