Thursday, June 8, 2023
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकुशीनगर में महिला की संदिग्ध मौत,आबकारी व पुलिस पर लगा गंभीर आरोप

कुशीनगर में महिला की संदिग्ध मौत,आबकारी व पुलिस पर लगा गंभीर आरोप

कुशीनगर : जिले में एक महिला को अवैध वसूली का पैसा ना दिए जाने पर बेरहमी से पीटने से महिला की मौत का आरोप आबकारी विभाग के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस पर लगा है।

जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी अनुसार भैसहा हेतिमपुर में बनती राजभर पत्नी स्वर्गीय शिवनाथ राजभर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

जिसके बाद परिजनों ने मौत के लिए आबकारी विभाग के कर्मचारी और पुलिस पर अवैध वसूली का पैसा ना देने पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया जिससे मौत हुई है।

वही कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी बयान में महिला की पूर्व से बीमारी का हवाला दिया गया है।

बरहाल मौत के असल वजह पोस्टमार्टम के बाद सामने आयेगा लेकिन जिले में अवैध कच्ची शराब का निर्माण में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की भूमिका हमेशा संदिग्ध रहा है।

marg software kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular