Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर में महिला की संदिग्ध मौत,आबकारी व पुलिस पर लगा गंभीर आरोप

कुशीनगर में महिला की संदिग्ध मौत,आबकारी व पुलिस पर लगा गंभीर आरोप

0
453

कुशीनगर : जिले में एक महिला को अवैध वसूली का पैसा ना दिए जाने पर बेरहमी से पीटने से महिला की मौत का आरोप आबकारी विभाग के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस पर लगा है।

जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी अनुसार भैसहा हेतिमपुर में बनती राजभर पत्नी स्वर्गीय शिवनाथ राजभर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

Advertiseing

जिसके बाद परिजनों ने मौत के लिए आबकारी विभाग के कर्मचारी और पुलिस पर अवैध वसूली का पैसा ना देने पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया जिससे मौत हुई है।

वही कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी बयान में महिला की पूर्व से बीमारी का हवाला दिया गया है।

बरहाल मौत के असल वजह पोस्टमार्टम के बाद सामने आयेगा लेकिन जिले में अवैध कच्ची शराब का निर्माण में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की भूमिका हमेशा संदिग्ध रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS