Wednesday, December 6, 2023
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियाप्रेम प्रसंग मामले में युवक ने युवती को मारी चाकू, और स्वयं...

प्रेम प्रसंग मामले में युवक ने युवती को मारी चाकू, और स्वयं को भी किया घायल, दोनों मेडिकल कॉलेज रेफ़र

कुशीनगर : जिले के नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा घाट से एक ख़बर सामने आयी है जहां एक युवक द्वारा युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया तथा अपने आप को भी चाकू से घायल कर लिया।

जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी हालत देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफ़र कर दिया।

वही इस घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक घवल जायसवाल भी पहुँच जांच किया। तथा जारी बयान में बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था।आपसी विवाद में युवक द्वारा चाकू मारकर युवती को घायल कर अपने आप को भी चाकू मार लिया।

दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां से मेडिकल कॉलेज के लिये रेफ़र किया गया है।

थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत युवक द्वारा महिला पर किये गये हमले के संबंध में #SP_KSN @dhawalips द्वारा दी गयी बाईट। #uppolice pic.twitter.com/nr3CaZkAOA— Kushinagar Police (@kushinagarpol) September 11, 2022

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular