कुशीनगर : जिले के तरयासुजान थाना पुलिस को एक अंतर्राज्यीय चोरों के गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है, जो तालाबंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
इनके पास से पुलिस को चोरी की लगभग 5 लाख 20 हज़ार का सामान बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम धनंजय शाह पुत्र कपिलदेव शाह सा० फागूछापर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,
2. रबल गोड़ पुत्र बहारन गोंड़ सा० फागूछापर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3. उमेश वर्मा पुत्र स्व0 पारसनाथ वर्मा निवासी तमकुही रोड सोनारी मोहल्ला वार्ड न0.07 थाना सेवरही जनपद कुशीनगर है।
इनके पास से बरामदगी में पुलिस को 1. एक अदद नीले ट्राली बैग में कपड़े व पीली धातु के जेवरात 05 जोड़ी पायल, 2. 01 अदद अंगूठी, 3.04 जोड़ी बिछुआ 4.02 अदद चैन सभी सफेद धातु के 5.01 अदद नथिया, 6. 03 अदद अंगूठी, 7.03 जोड़ी कान की बाली, 8. 03 अदद चैन सभी पीली धातु, 9. दो बोरियों में पीली धातु के बर्तन, 10. एक अदद स्टील की टंकी, 11. 16 अदद पीतल के अलग -अलग बर्तन 12. एक अदद टीवी, 13.15 चांदी के सिक्के, 14. एक सोने की अंगूठी टूटी हुई, 15.02 अदद सोने की लॉकेट, 16. कुल 17200/ नकद रुपये चोरी के मिले है।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरयासुजान तथा उ0नि0 निरंजन कुमार राय थाना तरया सुजान शामिल रहे।