कुशीनगर : जिले में नवगठित थाना चौरा खास थाना क्षेत्र से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां शादी के दिन जयमाला के बाद अचानक दुल्हन गायब हो गई।
और जिसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला है। वही मामला सामने आने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
मिली ख़बर के अनुसार चौराखास थाना क्षेत्र के कोईलसवा बुजुर्ग के बिंटोलिया में बारात आने के बाद जयमाला कार्यक्रम हुआ और दुल्हन अचानक गायब हो गई।
जिसकी खोजबीन परिजन करने लगे, वही दुल्हन बनी लड़की का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता मिला। अब यह जांच का विषय है कि लड़की ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आयेगा।