Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पडरौना कुशीनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 867 जोड़े

कुशीनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 867 जोड़े

0
504

कुशीनगर : मंगलवार को जिला मुख्यालय रविंद्रनगर के बुद्धा पार्क में अयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 867 जोड़ो का विवाह गाजे बाजे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, सांसद विजय दुबे, सहित जिले के सभी विधायक मौजूद रहें।

विवाह में अनुसूचित जाति से 360, मुसहर जाति से 12, अन्य पिछड़ा वर्ग से 402 और सामान्य वर्ग से 10 जोड़ों ने रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS