Wednesday, April 9, 2025
Homeगोरखपुरविश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल का हाईस्कूल रिजल्ट 100%, तौफीक अंसारी...

विश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल का हाईस्कूल रिजल्ट 100%, तौफीक अंसारी बने स्कूल टॉपर

गोरखपुर : सोनबरसा विश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में सभी विद्यार्थियों शत-प्रतिशत 70% से ऊपर नंबरों से पास हुए तथा ग्राम सुगधिया बुजुर्ग के तौफीक अंसारी पुत्र नसरुद्दीन अंसारी इस वर्ष के हाई स्कूल में 90% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बने है। तथा ग्राम सुरसर देवरी के आदित्य पासवान पुत्र बाबूराम पासवान तथा बालिकाओं में प्रीति शर्मा ग्राम विजई का व मनीषा वर्मा  पुत्री दीपक वर्मा ग्राम गोपाला व प्रगति तिवारी ग्राम सुरसर देवरी का 80% के ऊपर नंबर प्राप्त कर उत्तम प्रदर्शन किया है।

प्रबंधक गिरिजा उपाध्याय द्वारा क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करने का मार्गदर्शन तथा जीवन में सफल होने का मंत्र का संबोधन किया गया।

इस दौरान विद्यालय का स्टाफ तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे। वही सभी क्षेत्र के हाईस्कूल पास छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम की सुविधा के साथ कक्षा 11 में प्रवेश  का आग्रह किया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular