कुशीनगर भीषण आग लगने से 2 बच्चियों और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, एक दर्जन से अधिक घर जले

0
426

कुशीनगर  : मंगलवार को जटहां बाजार क्षेत्र के भैरोगंज बाजूपट्टी में अज्ञात कारणों से लगी भीषड़ आग में जान माल की भारी नुकसान हुआ है।

वही चल रहीं तेज गरम हवाओं ने आग बुझाने के कार्य में बाधा उत्पन्न कर दिया। जिस कारण 2 बच्चियों और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जिससे गांव में माहोल पूरी तरह गमगीन है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.