Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार नेबुआ-नौरागिया Kushinagar News : गाजे-बाजे व धूमधाम से निकाली गयी अमृत कलश यात्रा

Kushinagar News : गाजे-बाजे व धूमधाम से निकाली गयी अमृत कलश यात्रा

घर घर जाकर एक मुठ्ठी चावल व मिट्टी एकत्र कर अमर वीर सपूतो को किया गया याद

कुशीनगर : कुशीनगर जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर माफी में गाजे-बाजे के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गयी l

कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अमर वीर सपूतों को याद करके की गई।

इस कार्यक्रम में गांव के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा, मेरी माटी मेरा देश के बैनर व कलश लेकर चल रहे थे।कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम पंचायत सचिवालय में जाकर समाप्त हुई।

Advertiseing

इस दौरान घर-घर जाकर  मुठ्ठी भर मिट्टी, चावल एकत्र किए गए l 

इस दौरान गांव में तैनात सभी सरकारी कर्मचारी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहनें, समूह कार्यकत्री, पंचायत सहायिका, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, सफाई कर्मचारी व ग्राम प्रहरी ने भी हिस्सा लिया।

इस यात्रा में ममता देवी, हरिश्चंद, मोहन गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी, हरिओम, राजू प्रजापति, पवन गुप्ता, कविता गिरी, रामअवध, गोबर्धन, विजेंद्र, राकेश, प्रेमचंद, बृजेश, महेन्द्र (सफाई कर्मचारी), गोपाल, रामअधार, रामलाल, जयप्रकाश, इत्यादि लोग शामिल हुए l

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS