कुशीनगर-: कुशीनगर जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर माफी मेन चौराहे पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया.! पुरोहित गिरिजेश मिश्र ने बताया कि सायं 7 बजे श्रृंगार दर्शन व विशेष पूजा अर्चना की गई.! वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक राज, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद्र पासवान, राम अवध, जगत नारायण, गोवर्धन, मोहन, सत्यनारायन, पुरुषोत्तम गुप्ता इत्यादि लोगों के द्वारा श्री कृष्ण और राधा रानी का मुख दर्शन कराया गया.! मुख दर्शन के पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म के बाद पूरा पंडाल भक्तिमय में झूम उठा.! भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया गया तथा महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया.!
यह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा के युवा बच्चों द्वारा किया गया.! मुख्य रूप से पवन गुप्ता, बृजेश, टुनटुन, नीरज, मनोज, दिवेश, अभिनाश, अंकित, मुन्ना, विजेन्द्र व इत्यादि लोग उपस्थित रहे.!