कुशीनगर: जनपद में जिलाधिकारी के रुप में नवीन तैनाती पाए उमेश मिश्रा आईएएस द्वारा जिले का कार्यभार आज कोषागार कार्यालय में ग्रहण किया गया।
साथ ही कलेट्रेक्ट परिसर में पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं कार्यभार ग्रहण के बाद नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आपदा कार्यालय का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख रखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु दिए आवश्यक निर्देश दिए।
आपको बताते चले श्री मिश्रा 2012 के आईएएस अधिकारी है था यह कुशीनगर में जिलाधिकारी के रुप में इनका तीसरा जिला है। इसके पूर्व यह अमरोहा और बिजनौर में बतौर जिलाधिकारी तैनात रहे हैं। बिजनौर जनपद से स्थानांतरण के बाद कुशीनगर में तैनाती हुई है।