Sunday, November 17, 2024
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियासंकल्प यात्रा से लोगों को किया गया जागरूक

संकल्प यात्रा से लोगों को किया गया जागरूक

चौपाल के माध्यम से दी गई योजनाओं की जानकारी, समाज के हर वर्ग को मिल रही लाभ

कुशीनगर जनपद के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत हरपुर माफी प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल का आयोजन किया गयाl इस यात्रा के लिए निकल गई एलईडी वैन जब गांव में प्रवेश किया तो भाजपा पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत कियाl 

एलईडी वैन के माध्यम से डबल इंजन सरकार की योजनाओं व उपलब्धियां की जानकारी दी गईl मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडे ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई, कहा कि इस यात्रा के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है ताकि लाभ से वंचित परिवार को लाभ मिल सकेl उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कटिबंध हैl सरकार युवाओं, किसानों के साथ गरीब वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैl

गांव के सुगंधि, सुनारिका, मिश्री इत्यादि 40 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं पीएम आवास की चाभी वितरण किया गयाl

कई विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुना और जानकारी भी दीl कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरि गोविंद रौनियार व संचालन फतेह बहादुर ने कियाl

कार्यक्रम संयोजक रामाधार राजभर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, वीडियो उषा पाल, एडीयो पंचायत मोहन सिंह, सचिव अवनीश त्रिपाठी, वैन नोडल निरज गोंड, डे नोडल संतोष कुमार, पी.जी. ‘गोरखपुरी’, गोबर्धन, हरिश्चंद, जगत नारायन, मोहन गुप्ता, रामअवध, विनोद लाल, विजेंद्र कुमार, मिथलेश, प्रेमचंद, कविता गिरी व इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular