कुशीनगर में पैसे के लेन देन से जुड़ा विडियो वायरल होने पर दरोगा निलंबित

0
42
kushinagar-money-video-cop-suspended

कुशीनगर : थाना खड्डा पर तैनात उ0नि0 सूर्यनाथ पासवान  जो 2023 बैच के दरोगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियों संज्ञान में आया। जिसमें पैसा लेन देन की बात की जा रही थी।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उपरोक्त उ0नि0 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का आदेश दे दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.