तंत्र-मंत्र अंधविश्वास में फंसे परिजन ने, बच्ची की लाश कब्र से निकाली थी

0
16

कुशीनगर: जिले के पटहेरवा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में फंसे चार लोगों ने कब्रिस्तान में दफ्न 10 वर्षीय मासूम गुलफ्सा की लाश को उसकी मां, मौसी, मौसा और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर कब्र से निकला था इनका दावा था कि तंत्र-मंत्र से बच्ची को दोबारा जिंदा किया जा सकता है।

जारी बयान के अनुसार , आरोपियों ने रात के अंधेरे में शव को कब्र से निकाला, लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर घबरा गए और लाश को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने 100 मीटर दूर एक मोबाइल टावर के पास झाड़ियों से बच्ची की लाश बरामद की।

मौके से दो बुरका, एक साड़ी और तंत्र-मंत्र से संबंधित कुछ सामान भी मिला। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में बच्ची की मां जुबैदा खातून, मौसी सुबहेदा खातून, मौसा तबarak अंसारी और सहयोगी शुगन खां शामिल हैं।

क्षेत्राधिकारी तमकुही राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान गुप्त रखने के लिए बुरका पहनाया गया था।अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.