कुशीनगर। हाटा नगर क्षेत्र के इंडियन पब्लिक स्कूल में 12 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम रविवार को धूमधाम से घोषित कर दिया गया है। सिंह इंटरनेशनल विद्यालय की छात्रा अन्नु भाटिया ने पूरे समूह में प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक फ्रिज देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में अरमान अली ने द्वितीय स्थान और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें क्रमशः साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, 123 से अधिक बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
भय दूर होगा, सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुकरौली के चेयरमैन और राजनेता कश्यप ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर से डर और भय दूर होता है, और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। विशिष्ट अतिथि बुद्ध पीजी कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. ज्ञानेश सिंह ने बच्चों को उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन आदेश गुप्त ने किया, जबकि आदर्श कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’, रमेश जी, डबलू, पवन सर, अंजेश, प्रिंस, साक्षी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



