कबड्डी में रितेश पासवान का दम, लक्ष्मीगंज का लहराया परचम

कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के जिला स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत हरपुर माफी निवासी रितेश पासवान के जोरदार प्रदर्शन के दम से लक्ष्मीगंज की टीम को चैंपियन बनायी।फाइनल मुकाबले में लक्ष्मीगंज ने कसया की मजबूत टीम को 32–25 अंकों से पराजित कर कबड्डी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मुकाबले के रेड में रितेश पासवान ने 13 महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभायी।

रितेश के जोरदार खेल, चुस्ती और आक्रामक रणनीति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके लगातार सफल रेड और सटीक डिफेंस ने विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला दिया। प्रतियोगिता के दौरान रितेश के नाम की गूंज पूरे मैदान में सुनाई दी।

सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। गांव के खिलाड़ियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर कर राष्ट्रीय स्तर पर लाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ है।

इस तरह के आयोजन आगे भी होता रहेगा।इसके बाद सांसद और सदर विधायक मनीष जायसवाल, हाटा विधायक मोहन वर्मा, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी केशव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दुगेश राय ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और खेल प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया।

क्रीडाधिकारी रवि कुमार निषाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।रितेश की इस उपलब्धि से हरपुर माफी गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गांव के मोहन गुप्ता, हरिश्चंद, गोवर्धन, जगत पासवान, रामअवध, प्रेमचंद, विजेंद्र गुप्ता आदि लोगों ने बधाई दिए और इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि यह सफलता ग्रामीण प्रतिभाओं की मेहनत और लगन का परिणाम है।

लक्ष्मीगंज टीम के लिए रितेश के अलावा कृष्ण यादव, अनुप, अभिषेक, सुमित, साहिल, आदिल व रीतिक ने भी शानदार प्रदर्शन किए.!

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'