Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 10

12 अक्टूबर होगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, मिली अनुमति

0

कुशीनगर जनपद के हाटा नगर क्षेत्र स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर को की जाएगी। इसके आयोजन के लिए एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह की अनुमति मिल गयी है।
आदर्श कश्यप के नेतृत्व में होने वाली इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे, जिसको 4 समूह में बांटा गया है।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 19 अक्टूबर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’ ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।

फॉर्म विद्यार्थी पुस्तक भण्डार, सरस्वती बुक डिपो, अंजेश जन सेवा केंद्र आदि जगहों पर भरी जा रही है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना है।

आयोजकों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार होते हैं। प्रतियोगिता के सहयोगियों में आदेश गुप्त, पवन कुमार, अंजेश, बांकेलाल आदि लोग की भूमिका है।

कुशीनगर में जूते-चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

कुशीनगर जिले में एक जूते-चप्पल की दुकान में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर इलाके में हुई, जहां दुकान मालिक उमेश जायसवाल की संपत्ति को भारी क्षति पहुंची।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा सामान जलकर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत अज्ञात कारणों से हुई।

रात करीब 10 बजे की यह घटना 30 सितंबर 2025 को हुई, जब दुकान बंद थी। आसपास के लोग जुटकर पानी और अन्य साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नुकसान को रोका नहीं जा सका। अनुमान है कि दुकान में रखे जूते, चप्पल और अन्य सामान की कीमत लाखों रुपये थी।

कुशीनगर में सड़क हादसा: रोडवेज बस ने खड़े कंटेनर से टक्कर मारी, एक की मौत, चार घायल

0

कुशीनगर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर खड़े कंटेनर ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग चौराहे के पास की है, जहां दुखद घटना सुबह में हुआ है।कंटेनर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जब बस तेज रफ्तार में आकर उससे टकरा गई।


बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


ख़बर लिखे जाने तक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है, घायलों को हाटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और जांच शुरू कर दी है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के हरपुर माफी ग्राम सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की विचारधाराओं को याद किया गया! उन्होंने कहा कि पंडित उपाध्याय का प्रेरणास्रोत है।उनका अंत्योदय सिद्धांत समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का मार्ग दिखाता है।
मंडल महामंत्री गोवर्धन पासवान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे! उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंडित उपाध्याय के सपनों को साकार करने का आह्वान किया।
मोहन गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम का समापन संबोधन अजय मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष रामअवध, विनोद लाल श्रीवास्तव, प्रेमचंद, विजेंद्र, बृजेश, रामसेवक, उपेंद्र, विकास, आकाश, विक्की, कुलदीप, आदित्य, योगेन्द्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

कुशीनगर: आईपीएस केशव कुमार ने नए पुलिस अधीक्षक के रूप में संभाला पदभार, पशु तस्करी पर सख्ती की उम्मीद

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया आईपीएस फेरबदल में कुशीनगर जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त किए गए आईपीएस अधिकारी केशव कुमार ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है।
2017 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार इससे पहले अंबेडकर नगर जिले के एसपी के रूप में तैनात थे और अब संतोष मिश्रा की जगह कुशीनगर की कमान संभालेंगे, जिन्हें डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
यह फेरबदल 18 सितंबर को घोषित 16 आईपीएस अधिकारियों की सूची का हिस्सा है, जिसमें 10 जिलों के पुलिस प्रमुख शामिल हैं।
नवागत पुलिस अधीक्षक जिले में तब आए है जब गौ तस्करों से जुड़े मामले में एडीजी जोन गोरखपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है जिनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सब शामिल है।

कुशीनगर में आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

0

कुशीनगर। आपदा प्रबंधन के तहत कसया तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सपहा पर शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, फायर बिग्रेड, पुलिस व एम्बुलेंस टीम ने संयुक्त रूप से इस ड्रिल में हिस्सा लिया।

इस दौरान काल्पनिक रूप से भूकंप और शॉर्ट सर्किट से लगी आगजनी की स्थिति को बनाया गया। बहुमंजिला अस्पताल में अचानक हादसे के बाद घायलों और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज देने का रिहर्सल किया गया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने डमी घायलों का इलाज कर आपदा की स्थिति में अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया।

मॉक ड्रिल में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस समेत सभी विभाग सक्रिय दिखे। मौके पर खोज एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया।

तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन की तैयारी और समन्वय क्षमता का मूल्यांकन करना है।

इस मौके पर तहसीलदार धर्मवीर सिंह, सीएचसी सपहा अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध गौतम, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अशोक कुमार यादव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

बड़ी खबर: कुशीनगर में 25 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पशु तस्करों से साठगांठ के आरोप में कार्यवाही

कुशीनगर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एडीजी गोरखपुर ने 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी और विभिन्न रैंकों के अन्य अधिकारी शामिल हैं।

आरोप है कि ये पुलिसकर्मी पशु तस्करों के साथ साठगांठ कर रहे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में कसया थाना प्रभारी अमित शर्मा समेत 2 एसआई और 1 सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।

इसके अलावा, पटहेरवा थाने से 1 एसआई और 3 कांस्टेबल, खड्डा थाने से 1 सिपाही, एएचटी से 1 सिपाही, चौराखास थाने के 2 सिपाही, हाटा कोतवाली के एसएसआई और 5 सिपाही, तथा तरयासुजान थाना से 2 दारोगा और 2 सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं।

तमकुहीराज थाना प्रभारी समेत 1 दारोगा और 1 सिपाही पर भी कार्रवाई की गई है।यह कार्रवाई पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जहां पुलिस अधिकारियों की कथित मिलीभगत से तस्करों को संरक्षण मिल रहा था। इस मामले में आंतरिक जांच के बाद कार्रवाई की गई है।

केशव कुमार बने कुशीनगर के नये एसपी,पढ़े पूरी ख़बर..

कुशीनगर : 18 सितंबर को प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

जिनमे कुशीनगर जनपद भी शामिल है, कुशीनगर में अब पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी केशव कुमार (आईपीएस) को मिली है।

जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है,जो अभी जनपद अम्बेडकर नगर में एसपी तैनात थे।

श्री कुमार बिहार राज्य के रहने वाले है तथा इन्होने स्नातक में बीटेक किया है।

वही जिले में संतोष कुमार मिश्र आईपीएस को सरकार ने पुलिस मुख्यालय से अटैच किया है ।

कुशीनगर में लापता युवक का शव पोखरे में मिला, पुलिस जांच में जुटी

कुशीनगर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक दिन पहले घर से लापता हुए 20 वर्षीय युवक का शव गांव के पोखरे में तैरता हुआ मिला।

मृतक की पहचान अंकित प्रजापति के रूप में हुई है, जो अहिरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का निवासी थे।
इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय लोग सदमे में हैं।

घटना की जानकारी के अनुसार, अंकित प्रजापति रविवार को अपने घर से अचानक लापता हो गया था।
परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह गांव के पोखरे में उसका शव तैरता हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।कुशीनगर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

कुशीनगर में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद, पुलिस जांच में जुटी

0

कुशीनगर जिले में पुलिस ने एक गांव में अवैध पटाखा निर्माण के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है।
कसया थाना क्षेत्र के पिपरा झाम गांव के छेरिहवा टोला में एक व्यक्ति के घर के बाहर 14 बोरी अवैध पटाखे मिले, जबकि गांव के दूसरे हिस्से से दो बोरी किताबें बरामद की गईं। पुलिस का मानना है कि इन किताबों के पन्नों का इस्तेमाल पटाखे बनाने में किया जाता था।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।पुलिस को सूचना मिली कि छेरिहवा टोला में एक घर के बाहर संदिग्ध बोरे पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद था और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
जांच में 14 बोरियों में भारी मात्रा में अवैध पटाखे भरे हुए थे। आगे की तलाशी में गांव के दूसरे टोले से दो बोरी किताबें मिलीं, जो सरकारी किताबें प्रतीत होती हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन किताबों के पन्नों को पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो एक गंभीर अपराध है।कुशीनगर पुलिस ने पटाखों और किताबों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गांव में कई जगहों पर अवैध पटाखा निर्माण का कारोबार चल रहा है, खासकर त्योहारों के मौसम से पहले। पुलिस ने घर के मालिक और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है, गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व जिले में एक अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था जिसमें कई लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी।