उत्तर – डीएम महेंद्र सिंह तंवर कुशीनगर जनपद में अप्रैल 2025 से तैनाती हुआ है।
कुशीनगर के डीएम कौन है?
कुशीनगर के डीएम या जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर है जो 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है।जिलाधिकारी के रूप में इनका यह दुसरा जनपद है। यहां से पूर्व संतकबीर नगर में बतौर जिलाधिकारी तैनात थे।
कुशीनगर डीएम का नाम क्या है ?
कुशीनगर के डीएम या जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर है जो 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है।
कुशीनगर डीएम का मोबाइल सीयूजी नंबर क्या है?
सीयूजी मोबाइल नंबर 9454417545 व ईमेल dmkus@nic.in
FAQ – कुशीनगर के डीएम कौन है 2025 , Kushinagar dm, डीएम कुशीनगर मोबाइल नंबर, kushinagar new dm name, kushinagar dm name 2020-21, डीएम कुशीनगर, कुशीनगर जिला अधिकारी का मोबाइल नंबर, कुशीनगर जिला अधिकारी का नाम, कुशीनगर के dm का नाम, कुशीनगर डीएम नाम, कुशीनगर के डीएम कौन है, kushinagar ke dm kaun hai, kushinagar ke dm,
हेल्लो दोस्तों अगर आप BOSSE बोर्ड यानि सिक्कम स्टेट ओपन स्कूलिंग बोर्ड से 10th या 12th में न्यू अथवा फेल होने पर Re-exam देकर अपना समय बचाना चाहते है तो आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगा।
आपको बताते चलें कि BOSSE बोर्ड, NIOS बोर्ड की तरह ही है। इस बोर्ड द्वारा जारी सर्टिफिकेट नौकरी सहित आगे की पढ़ाई के लिए हर जगह कानूनी रूप से वैध और मान्य हैं।
BOSSE बोर्ड अपने छात्रों को पढ़ने के लिए ऑनलाइन रूप से स्टडी मैटीरियल तथा ऑनलाइन EXAM देने की बेहद आसान और पारदर्शी व्यस्था देता है। अगर आप जनपद कुशीनगर, देवरिया महराजगंज, गोरखपुर, आदि से है तथा BOSSE बोर्ड से जुड़ी और जानकारी Admission, Re-exam, Fee’s, Exam Center के बारे मे जानना चाहते है तो 8604150475 पर संपर्क कर सकते है।
जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, कसया थाना क्षेत्र के वार्ड 15 की घटना, 22 वर्षीय युवक शहीद अंसारी का शव घर में फंदे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
शहीद अंसारी के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून से एक भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
यह यात्रा कुशीनगर जनपद में भगवान सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए प्रस्थान की गई है। इस अनुष्ठान के लिए देश भर की लगभग 151 पवित्र नदियों का जल एकत्र किया गया है, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र नदियों का जल भी शामिल है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉक्टर स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज, जो हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम के प्रमुख हैं, मौजूद रहे।
साथ ही, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री विनय राय और समिति के अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने पवित्र नदियों के जल से भरे कलश को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कुशीनगर जिले में थाना तमकुहीराज क्षेत्र के अंतर्गत हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें 02 नाबालिग भी हैं।
घटना थाना क्षेत्र के ग्राम परसौन में स्थित एक बाग में घटी, जहां एक युवती और एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्टों में हत्या और उसके बाद पेड़ से लटकाने का पृष्टि हुआ।
और यह हत्या लड़की के पक्ष के उसके चचेरे भाई और उसके परिवारजनों द्वारा किया गया था। हत्या कारण प्रेम प्रसंग में दोनों अंतर्जातीय होना कारण बना।
पुलिस उपाधीक्षक ने मीडिया को बताया कि हत्या से एक दिन पूर्व दोनों शादी समारोह के दौरान मिले थे। जिन्हें लड़की के चचेरे भाई ने देखा था उसके बाद उसने उसके परिजनों को बताया और प्लान के तहत पहले लड़की और फिर बहला फुसलाया कर लड़के को बाग में ले जाकर हत्या कर आत्महत्या के रूप देने के लिए दोनों का शव टांग दिया।
लखनऊ में पुलिस ने तरया सुजान थाना क्षेत्र, कुशीनगर निवासी रंजन कुमार को फर्जी एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो बनकर लोगों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रंजन कुमार को लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जहां उसने खुद को एनएसजी कमांडो के रूप में पेश करने के लिए नकली वर्दी और पहचान पत्र का इस्तेमाल किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और वायरलेस सेट बरामद किया। यह फर्जी आईडी और वर्दी के आधार पर सरकारी सेवाओं का फ्री में लाभ लेने के उद्देश्य से कार्य कर रहा था। इसी के तहत आलमबाग बस स्टैंड पर फ्री में यात्रा करना चाहता था। तब इसकी यही पोल खुल गई।
पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवती ने कसया थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण उसकी जान बचा ली गई।
युवती, जो देवरिया से कुशीनगर आई थी, ने कसया क्षेत्र के छोटी गंडक नदी पुल पर यह कदम उठाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित बचा लिया और उसे काउंसलिंग कर परिजनों को सौंप दिया।
कुशीनगर : कसया तहसील के बटेसरा गांव के आलिमन नाम के एक व्यक्ति के घर से 25 कोबरा नस्ल के सांपों, जिसमें एक वयस्क और 24 बच्चे शामिल हैं, का रेस्क्यू किया गया है।
घटना उस समय सामने आई जब घर में निर्माण कार्य चल रहा था। मजदूरों ने सांपों को देखा और तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर शत्रुघ्न यादव
को सूचित किया। शत्रुघ्न यादव ने सभी सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़ा और उन्हें जंगल में छोड़ दिया, जहां वे अपनी प्राकृतिक आदतों में लौट सकें।
Kushinagar B.Ed College List : नमस्कार, आप यहां कुशीनगर जनपद में मौजूद बीएड(B.Ed) कॉलेज की सूची देखेंगे।
यूपी बीएड-2022 के चल रहे कॉउंसलिंग में कुशीनगर के कुल बीएड की 12 कॉलेज थे। जो सभी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय(DDU Gorakhpur) से संबद्ध है।जिनकी सूची दी जा रही है। तथा इन सभी के नाम निचे दिये गये लिंक बटन पर क्लिक कर गोरखपुर विश्वविद्यालय का चयन कर देख सकते है।
अगर आप कुशीनगर जनपद या इसके आस पास के रहने वाले है और निजी कॉलेजों में बीएड कॉलेज करने की सोच रहे है तो यह सुझाव आपके लिए है।
बीएड कोर्स के लिए निर्धारित फ़ीस के अलावा कुछ निजी बीएड कॉलेज छात्रों से आर्थिक शोषण कर रहे हैं जैसे:
स्कॉलरशिप के फॉर्म जमा करने पर
Exam के लिए फॉर्म भरने पर
फाइल या प्रोजेक्ट जमा करने पर
Admit card लेने पर
रजिस्टेशन के नाम पर
अटेंडेंस होने के बावजूद
अतरिक्त अन्य
इन सभी अवैध पैसों का कोई बिल या रिसिप्ट नही देते। एक तरह से मानिए अगर बीएड की आधिकारिक फ़ीस 60 हज़ार के करीब है तो ये निजी कॉलेज आपसे एक वर्ष में पुरा 01 लाख जरूर वसूल लेंगे।
आर्थिक शोषण से कैसे बचें ?:
यह मान कर चलिए इन कुछ कॉलेज के लिए आप एक एटीएम बन जाते है। इन कॉलेज से बचने का सबसे बड़ा उपाय है कि काउंसलिग के पहले इच्छुक कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों से जानकारी प्राप्त कर ले।
या पैसा देने को तैयार रहिए…
FAQ – Bed college list in kushinagar, kushinagar me kitne B.Ed college hai, kushinagar bed college name, ddu Affiliateing bed college in kushinagar, ncte full form, ncte full form in hindi, B.Ed full form, kushinagar bed college list, b.ed college in kushinagar
जीएसटी चोरी को रोकने में लापरवाही बरतने के मामले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सख्त कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में कुशीनगर जिले के सहायक आयुक्त सहित तीन अधिकारियों को सचल दल (मोबाइल स्क्वॉड) से हटा दिया गया है।
यह कार्रवाई लखनऊ, गोरखपुर और कुशीनगर में की गई है, जहां कई शिकायतें मिलने के बाद इन अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे थे।
इस मामले में सहायक आयुक्त रमेश कुमार पांडेय को सचल दल से हटाकर टैक्स ऑडिट का कार्य सौंपा गया है।
खड्डा थाना क्षेत्र में स्थित बीब्रांत हॉस्पिटल में एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत के बाद हंगामा मच गया है। आरोप है कि अस्पताल ने बच्चे को जिंदा बताकर परिवार को गुमराह किया, जिसके बाद शव को वाहन में रखकर 10 किलोमीटर तक घुमाया गया और फिर दफना दिया गया।
अब मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने 16 दिन बाद बच्चे के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गौरतलब है कि गर्भवती महिला को प्रसव के लिए बीब्रांत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जो अवैध रूप से संचालित था, प्रसव के दौरान महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया कि बच्चा जिंदा है, जिस पर परिवार ने विश्वास कर शव को वाहन में रखकर 10 किलोमीटर तक घुमाया। बाद में बच्चे को दफना दिया गया।
परिवार के शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले की जांच शुरू हुई। मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर मौजूद रहे।