Wednesday, December 6, 2023
Home Blog

कुशीनगर राशन कार्ड सूची: राशन कार्ड में अपना व परिवार का नाम देखें

कुशीनगर : अगर आप अपना या परिवार का राशन कार्ड में दर्ज नाम ऑनलाइन देखना चाहते है। तो यह आप के लिये यह जानकारी जरूर मददगार साबित होगी।

offical website : https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx

kushinagar ration card list
राशन कार्ड सूची देखने के लिये क्लिक करे, तथा खुले जिलों की सूची में 46 नंबर पर कुशीनगर
kushinagar ration card list
राशन कार्ड सूची देखने के लिये क्लिक करे, तथा खुले जिलों की सूची में 46 नंबर पर कुशीनगर

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े : अभी वर्तमान में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने का विकल्प ऑनलाइन है जिसे आप सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से राशन कार्ड सूची में नाम जोड़ने के लिये आवेदन कर सकते है। उसके उपरांत आवेदन की प्रति को अपने कोटेदार को देकर कन्फर्म होने का इंतजार करे तथा ऑनलाइन चेक केर स्टेटस देखते रहे।

शातिर ठग जो बनाता है,अधिकारियों को निशाना,चेक कराता है ट्रू कॉलर पर अपना नंबर

लखनऊ :एक ऐसा शातिर ठग जो विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के सीयूजी नंबर पर कॉल करता।

तथा अपने आप को मुख्य सचिव कार्यालय,मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बता अफसरों पर रौब झाड़ता है।कार्यवाही करवाने की धमकी देता तथा बातों बातों में मामला मैनेज करने के नाम पर पैसे का डिमांड करता।

अप्रैल माह में इस शातिर ठग के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मथुरा से गिरफ्तार किया।

जांच में इसका नाम विवेक उर्फ बन्टू चौधरी पता चला जो अपने मोबाइल नंबर 9454497515 से अधिकारियों को फ़ोन कर लापरवाही का आरोप,कई शिकायत मिलने की बात कह कार्यवाही करने की धमकी देता और पैसे की डिमांड करता है।

यह ठग आगरा के बाह इलाके के मढ़ेपुरा इलाके का रहने वाला है।इसने अपना नंबर ट्रू कॉलर पर cm योगी आदित्यनाथ लिखा हुआ है।फ़ोन करते ही अपने को मुख्य सचिव कार्यालय से बताकर मोबाइल में ट्रू कॉलर के बारे पूछता है।

अगर किसी ने ट्रू कॉलर पर चेक किया तो cm yogi aadityanath देख सही मानकर इसके जाल में फस जाता है।

पूर्वांचल के कई जनपदों के अधिकारियों को अपना शिकार बना चुका है।यह इस तरह के मामले में जेल भी जा चुका है।

आकाशीय बिजली गिरने से देवरिया में 09 तथा कुशीनगर में 01 की मौत

देवरिया/कुशीनगर :गुरुवार को आयी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के कुल 8 जनपदों में 24 लोगों की जान गई है।और एक दर्जन घायल हुये है।

जिनमे सबसे ज्यादा संख्या देवरिया जनपद का है जिसमे 09 लोगों की जान गई तथा 06 लोग घायल हुये है,साथ ही कुशीनगर में 01 युवक की मौत हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।

तथा मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की राशि तत्काल वितरित करने के आदेश दिये है।

 

कुशीनगर एयरपोर्ट देश का 29वा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना

0

कुशीनगर :बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मंजूरी प्रदान कर दी।

इसी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट अब देश का 29 वा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है।साथ ही प्रदेश के अंदर चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

  1. लखनऊ
  2. वाराणसी
  3. जेवर(गौतमबुद्ध नगर, नोएडा)
  4. कुशीनगर

वही नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने अपने मंत्रालय की तरफ से कुशीनगर एयरपोर्ट को देश के 29 वे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में एक पोस्टर ट्वीट किया है।

साथ ही उन्होंने लिखा है…

तीर्थयात्रियों और आगंतुकों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए, श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पवित्र बौद्ध शहर कुशीनगर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के

रूप में घोषणा की है, जहाँ भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया।

कुशीनगर के लिए सीधे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी से इस क्षेत्र में विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।

यह क्षेत्र में पर्यटन और आतिथ्य पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को सक्षम करके क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगा।

कुशीनगर एयरपोर्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने की मंजूरी दी

0

कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर मिली है।आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया उन्होंने कहा कि 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दी है जिससे बुद्ध सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह ख़बर वाकई कुशीनगर वासियों के लिये बड़ी राहत की ख़बर जो बहुत दिनों से असमंजस में थी कि एयरपोर्ट चलेगा कि नही…

वही लखनऊ में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है जहां कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है।जिस पर नजर रहेगी।

कुशीनगर में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या,इसके पूर्व बेटे की भी हो चुकी है हत्या

कुशीनगर :मंगलवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव मठिया श्रीराम निवासी महेश्वर पाण्डेय(60) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

जिसकी सूचना पुलिस को दिये जाने के बावजूद कई घण्टे तक मौके पर पुलिस नही पहुँची थी।जिससे लोगों में भारी आक्रोश था।

बताया जा रहा है कि श्री पाण्डेय की हार्डवेयर की दुकान है, जिसके लिये बाइक से सामान लेने गये थे।वहां से लौटने के दौरान दनियारी बाजार के करीब पहुँचने पर अज्ञात हमलावरों ने रोककर कनपट्टी पर गोली मार दी।

जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी,वही इसके पूर्व मृतक के छोटे बेटे की भी गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।जिसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था।

देर शाम पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुँचे जहां पुलिस के देरी से पहुँचने पर लोग विरोध जता रहे थे।

जहां लोगों ने पुलिस अधीक्षक से स्थानीय पुलिस पर हत्या के मामले में भी लापरवाही करने का आरोप लगाया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराने व कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।साथ ही परिवार से तहरीर लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।

साइबर क्राइम थाना का उद्धघाटन,साइबर क्राइम मामलों पर होगी प्रभावी कार्यवाही…

गोरखपुर :मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित महिला थाना के समीप गोरखपुर में बने नव निर्मित में रेंज का पहला साइबर क्राइम थाने का उद्धघाटन डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक ने किया।

जहाँ मंडल के चारों जनपदों कुशीनगर,देवरिया, महराजगंज, एवं गोरखपुर के साइबर क्राइम से जुड़े मामले देखें जायेगे।

जिसके लिये प्रदेश सरकार ने 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 16 परीक्षेत्रीय मुख्यालय पर साइबर क्राइम पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी थी जिसमें बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ कानपुर, झांसी, प्रयागराज, चित्रकूट ,गोरखपुर देवीपाटन, बस्ती, वाराणसी ,और आजमगढ़, मिर्जापुर, अयोध्या, शामिल थे।

साइबर क्राइम थाना में आईटी एक्ट के अंतर्गत समस्त अपराधों की रोकथाम, इंटरनेट का प्रयोग कर धोखाधड़ी के मामलों को देखा जायेगा।

अभी जनपदों में साइबर क्राइम से जुड़े मामले साइबर सेल देखती है।

साइबर थाना गोरखपुर सीयूजी नंबर एव ईमेल (Cyber Thana CUG  No & Email) : 7839876674 & cyber.ps.gkr@gmail.com

साइबर थाना कुशीनगर,साइबर थाना देवरिया,साइबर थाना महराजगंज,यहाँ अभी साइबर थाने वर्तमान में संचलित नहीं है परन्तु यहाँ  के सभी मामले गोरखपुर साइबर थाना में देखे जायेगे।

प्रश्न – साइबर थाना गोरखपुर कहा है ? 

उत्तर – साइबर थाना गोरखपुर पुलिस लाइन एरिया में महिला थाना के पास है.जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक तथा धर्मशाला रोड मार्ग पर है.  

#cybercrimethanakushinagar #cybercrimethanDeoria #cybercrimethanainup

कुशीनगर में कोरोना के 10 नये मामले,संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी…

कुशीनगर :शनिवार सुबह जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 10 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जो इस प्रकार है…

  1. विजयपुर दक्षिण पट्टी,ब्लॉक दुदही(विदेश यात्रा)
  2. नरकटिया बाजार, ब्लॉक हाटा,
  3. नरकटिया बाजार, ब्लॉक हाटा
  4. भलुई मदारी पट्टी,ब्लॉक कसया
  5. महुअवा कारखाना, ब्लॉक फाजिलनगर
  6. डुमरी, कुशीनगर
  7. डुमरी, कुशीनगर
  8. शाहपुर, ब्लॉक दुदही(विदेश यात्रा)
  9. सिरसिया खोहिया ,ब्लॉक कसया
  10. पुलिस लाइन, पडरौना(रैंडम जांच)

इसी के साथ जनपद में कोरोना के के कुल मामले 86 तक पहुँच चुके है।

वही पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी के संक्रमित होते ही विभाग में हलचल है।उसके संपर्क में आये सभी पुलिसकर्मी होम क्वारंटाईन है।

और अपडेट जल्द, साइट पर विजिट करते रहे…

 

चोरी की दो ट्रैक्टर,बोलेरो के साथ 03 गिरफ्तार

देवरिया : गुरुवार को गौरीबाजार थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मझना नाले से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा।

उनके।पास से चोरी की 02 ट्रैक्टर,01 बोलेरों,01 मोटरपम्प, और 02 तमंचा बरामद किया गया।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त गोरखपुर जनपद के रहने वाले है।

  1. शुम्भम शाही पुत्र जनरल शाही थाना गगहा
  2. नारायण पुत्र धनपत,भेलन्दरी थाना खजनी
  3. भीम यादव पुत्र शिवधर ,भैसहि रामदत्त, थाना झगहा गोरखपुर

पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि सभी वाहन गोरखपुर से चोरी किये गये है।सभी को कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है।

महिला की सिर कुचलकर हत्या,पति है मुम्बई में…

0

जौनपुर : सोमवार सुबह जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के रासुलहा गांव की प्रीति नाम की महिला की सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

महिला के पति अभी मुम्बई में है घर पर उसके सास ससुर और देवर थे।महिला के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया है।तथा मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दिल्ली से आयी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई,देखें पूरी ख़बर…

कुशीनगर :शनिवार को देर शाम आयी रिपोर्ट में एक महिला की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।महिला अपने परिवार संग 9 जून को दिल्ली से गांव पहुँची थी।

महिला पडरौना क्षेत्र के सेमरा हरदो के टोला बेलवा निवासी है।

रिपोर्ट प्राप्त होने पर कुबेरस्थान सीएचसी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ गांव पहुँच एम्बुलेंस से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर L1 अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज जारी है।

वही इसके पूर्व सीएमओ कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाम तक 188 रिपोर्ट आने की बात कही गयी जिसमे रिपोर्ट निगेटिव मिले,

परन्तु इसके कुछ ही घंटे बाद एक महिला की संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी।

हत्या के मामले में फ़रार चल रहा,25 हज़ार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर :शनिवार को विशुनपुरा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे राजकुमार मद्धेशिया पुत्र कुबेर शाह निवासी डीह पकड़ी मलाही टोला थाना भितहां जनपद प0 चम्पारण (बिहार) को पकड़ने में कामयाबी पाई।

अभियुक्त के खिलाफ़ मु0अ0सं0 60/2020 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित मामला दर्ज था।जिसे एसओ बृजेश कुमार सिंह मय हमराह व उनके टीम द्वारा राजकुमार को बैकुण्ठपुर कोठी पुल के पास से गिरफ्तार किया जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हुये आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में

थानाध्यक्ष वृजेश कुमार मिश्र थाना विशुनपुरा,उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह,उ0नि0 निरंजन कुमार राय,हे0का0 शिवजी यादव,का0 राजहंस यादव,का0 शुभम कुमार शामिल रहे।

अन्य ख़बर

आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(02)

थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त परवेज आलम पुत्र रईस साकिन गोडईता श्रीराम थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,

  1. कलामुद्दीन पुत्र जिलानवी साकिन महुआडीह थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के कब्जे से  01-01 अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस 315 बोर बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 202/2020, 203/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वांछित  की गिरफ्तारी-(01)थाना कसया

थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त शर्मा पुत्र रामबिलास सा0 वार्ड न0 16 केशवनगर गोपालगड़ महुअवा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर

अन्तर्गत मु0अ0सं0 106/2020 धारा 419/420/467/468/471भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी,03 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली…

कुशीनगर :बुधवार देर शाम आये रिपोर्ट में 03 लोग संक्रमित पाये गये है।

  1. पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव महुअवा में 27 वर्षीय युवक।
  2. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया में 13 वर्षीय बालिका
  3. धनहा (पश्चिमी चंपारण) निवासी 73 वर्षीय बुजुर्गों

इन सभी को रिपोर्ट आने के बाद इन्हें लक्ष्मीपुर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में बने एल1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

तीनों लोग मुंबई से आने वाले संक्रमितों की संपर्क में आने से संक्रमित हुये है।

इस तरह कुल मरीजों की संख्या 30 तक पहुँच गयी है।जिसमे एक्टिव केस 22, दो की हो चुकी है मौत, छः निगेटिव हो चुके हैं।

एयरपोर्ट प्रांगण से मंदिर हटवाने गये एसडीएम को, विरोध के चलते लौटना पड़ा,ग्रामीण है नाराज…

0

कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट के प्रांगण से मंदिर हटवाने गये एसडीएम को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा वही ग्रामीणों में भारी रोष है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कसया एसडीएम एयरपोर्ट परिसर में पड़ने वाले शिव मंदिर को हटवाने पहुँचे।इसकी ख़बर लगते ही वहाँ ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी तथा एसडीएम के कार्य का विरोध करने लगे।

जहां इनका आरोप है कि एसडीएम जूता पहनकर अंदर गये तथा त्रिशूल और अन्य सामान बाहर निकाल रहे थे।जिसका हमने विरोध किया, जिस पर वह लेबर व जेसीबी बुलाने की बात कह रहे थे।

ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले पर सांसद व विधायक से बातचीत के बाद ही मंदिर का निर्णय होगा।वही इनकी मांग है कि इस मंदिर को नयी जगह स्थापित किया जाय तभी कुछ हो।

कुशीनगर में 03 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली…

कुशीनगर : मंगलवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में 03 लोग संक्रमित पाये गये है।

  1. पारस शर्मा(53)कोकिलपट्टी,तमकुहीराज
  2. बसारत अंसारी(24),नोनियापट्टी,पडरौना
  3. रवि चौधरी(24) जगदीशपुर, अहिरौली बाजार

सभी जगह इलाके की स्थानीय पुलिस और एसडीएम द्वारा हॉटस्पॉट को सील कर सेनेटाइज करने की प्रक्रिया जारी है।

देखे जिले में सक्रिय हॉटस्पॉट की सूची

जनपद के 21 हॉटस्पॉट क्षेत्रों

  1. ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर-
  2. ग्राम काटी, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,
  3. ग्राम कटाई भरपुरवा, तहसील खड्डा, जनपद कुशीनगर,
  4. ग्राम रामपुर मिश्रौली, तहसील पडरौना.जनपद कुशीनगर
  5. पडरी मल्लाह टोली, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं
  6. सखवनिया बुजुर्ग (शिवराजपुर टोला), तहसील कसया, कुशीनगर,
  7. तिलक पट्टी, दुदही, तमकुहीराज,
  8. बंधु छपरा, पडरौना,
  9. रामपुर तहसील खड्डा,
  10. छट्ठू कटया, तहसील कसया,
  11. सिरसिया खुईया, तहसील कसया,
  12. घोघरा, तहसील कप्तानगंज एवं
  13. गंगराई तहसील कप्तानगंज
  14. फाजिलनगर के पास तरुवनवा गाँव
  15. गौरीश्रीराम, दुदही,
  16. लोहरपट्टी, दुदही,
  17. कुण्डवा दिलीपनगर,कसया ,
  18. हाटा
  19. नोनियापट्टी,पडरौना
  20. कोकिलपट्टी ,तमकुहीराज
  21. जगदीशपुर,अहिरौलीबाजार

 

 

क्या कानूनी पेंच में फसेगा कुशीनगर एयरपोर्ट ? उठ रहे कई सवाल…

0

कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जो बेहद चिंताजनक है।इसके कारण कुशीनगर एयरपोर्ट के भविष्य को लेकर संशय पैदा हो रहा है।

दरअसल लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र लोकभारती समाचार पत्र के 30 मई के अंक में कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर ख़बर छपी है।

जिसमे बताया गया है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये अधिग्रहण किये गये 19 गांवों की जमीन व पूर्व में हवाईपट्टी की जमीन पर रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा सम्पदा विभाग ने पूरे जमीन पर दावा कर दिया है।

इसके लिये 12 मई को रक्षा सम्पदा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर से उक्त भूमि के अभिलेख जिसमे(खसरा खतौनी) व राजस्व मानचित्र में रक्षा मंत्रालय का नाम अंकित कर प्रमाणित प्रति मांगी है।

इसके साथ ही प्रमाण के लिये रक्षा मंत्रालय के पास उपल्ध पुराने दस्तावेज की प्रति भी संलग्न किया गया है।

वही समाचार पत्र ने इस बाबत पुष्टि के लिये कसया एसडीएम देश दीपक सिंह से वार्ता की उनका बयान भी लिखा है।

जिसमे उन्होंने बताया है कि किसी भी भूमि का नामांतरण केवल पत्र के आधार पर नही होता, इसके लिये सक्षम न्यायालय में वाद योजित कर गुण दोष के आधार पर नामांतरण की कार्यवाही की कराई जा सकती है।

अतः अगर रक्षा सम्पदा विभाग इस बाबत अगर मामला न्यायालय में जाता है तो जरूर पूरा कुशीनगर एयरपोर्ट एक कानूनी पेंच में फसने की आशंका है।

जिससे एयरपोर्ट की संचलन में बाधा पहुँचने व अधर में लटकने की आशंका बनी हुई है।वही अभी इस मामले पर किसी भी जनप्रतिनिधियों या राजनीतिक दल के तरफ से बयान नही आया है।

अब देखना है कुशीनगर एयरपोर्ट का भविष्य कहा जाता है ?

शर्तो के साथ 25 से 30 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 06 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 25.05.2020 एवं 30.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

दिन कौन-कौन से दुकान (आदेश में कई नये दुकानों को शामिल किया गया) कब से कब तक
25 मई, सोमवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर वाहन शोरुम/
अप० 12 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
26 मई, मंगलवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
27 मई, बुधवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर वाहन शोरुम/
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
28 मई, गुरुवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
29 मई, शुक्रवार स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर वाहन शोरुम/
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
30 मई, शनिवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
31 मई, रविवार को साप्ताहिक बंदी(अनिवार्य) सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक खुलने वाली दुकाने-

मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-ब्रेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स/खाद/वीज/ कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्ट्स/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ प्लम्बर।

मछली/मीट की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक खुलेंगी।

बडे शोरूम, बडी दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाएं) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

यह व्यवस्था दिनांक 25 से 31 मई, 2020 के लिए बनायी गयी है। इसके उपरान्त पुनः व्यवस्था के सम्बन्ध में पृथक से आदेश दिया जायेगा।

विशेष:

1 तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त पान मसाला/गुटका के निर्माण/भण्डारण /विक्रय पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार के पान मसाला खा कर व सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार का पान मशाला व अन्य खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

2-

जनपद के 07 हॉटस्पॉट क्षेत्रों

1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं

2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर

3-ग्राम काटी, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,

4-ग्राम कटाई भरपुरवा, तहसील खड्डा, जनपद कुशीनगर,

5-ग्राम रामपुर मिश्रौली, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,

6-पडरी मल्लाह टोली, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं

7-सखवनिया बुजुर्ग (शिवराजपुर टोला), तहसील कसया,

कुशीनगर के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी। इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पाट/कन्टेनमेंट जोन घोषित होता है तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

कुशीनगर में 01व्यक्ति की हत्या,दूसरा व्यक्ति मिला घायल…

कुशीनगर : रविवार सुबह पटहेरवां थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग के मुसहर बस्ती के पास एक व्यक्ति शव और एक अन्य व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला।

मृतक का नाम बनारसी बताया जा रहा है वही पास में खेत रखवाली करते थे,वही घायल हुए व्यक्ति उसी गांव का है,एसपी का कहना है की

दोनोँ व्यक्ति रात में साथ ही ताड़ी पिये,खाना खाये और किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ.जहा दोनों के बीच मारपीट हुई,जहा दोनों का खून बहा है जिसमे बनारसी की मौत है,दुसरा व्यक्ति घायल है जिसका ईलाज चल रहा है.

श्रमिकों को मिलने वाले राशन किट में घोटाला,एसडीएम की रिपोर्ट से खुलासा…

कुशीनगर :प्रदेश सरकार की योजनाएं जमीन पर उतरते ही सिस्टम के अंदर बैठे कुछ भ्रष्टाचारी रूपी दीमक उसे बर्बाद या अधूरा करने में जुट जाते है।

जिससे आमजन को मिलने वाला लाभ या तो मिलता नही या मिलता तो आधा अधूरा, ऐसा ही कुछ एक नया मामला जिले में भी सामने आया है।

प्रदेश सरकार की योजना के तहत बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिये एक राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है।जो एक फर्म के माध्यम से जिला प्रशासन को मिलता है जिसका वितरण कराया जाता है।

परन्तु इस राशन किट में जितना मात्रा रखने की मानक बनाया गया वह उसके विपरीत होने का खुलासा एसडीएम पडरौना की रिपोर्ट से हुआ है।

जो उन्होंने एडीएम कुशीनगर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि

दिनांक 20 मई 2020 को आपूर्ति फर्म मेo यूपी इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव एसोसिएशन लिमिटेड हजरतगंज लखनऊ द्वारा 500 पैकेट बड़ा साइज राशन किट सामग्री गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कोरोटाइन सेंटर/आश्रय स्थल रविंद्र नगर पर उपलब्ध कराई गई पैकेट में निम्न सामग्री का होना दर्शाया गया है।

 

क्रमांक सामग्री मात्रा
1 आटा 10 kg
2 चावल 10 kg
3 आलू 5 kg
4 अरहर दाल 2 kg
5 भूना चना 2 kg
6 नमक 500 gm
7 हल्दी 250 gm
8 मिर्च 250 gm
9 धनिया 250 gm
10 रिफाइंड तेल 1 liter

 

आपूर्ति किए गए सील्ड पैकटो में से 2 पैकेट को अभिहित अधिकारी/खाद्य एवं औषधि प्रशासन के समक्ष खोलकर देखा गया जिसमें निम्न सामग्री नहीं/ कम मात्रा में पाई गई।

  1. आलू 5 kg नदारद
  2. रिफाइंड तेल 1 लीटर नदारद
  3. हल्दी 250 gm नदारद
  4. मिर्च पाउडर 250 gm के स्थान पर केवल 200 gm
  5. धनिया 250 gm के जगह केवल 200 gm और अरहल दाल की गुडवक्ता खराब पाई गई।

अब देखना है एसडीएम पडरौना की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन इस कमी व घोटाले के बारे में शासन को अवगत कराता है और सरकार फर्म के खिलाफ़ क्या कार्यवाहीं करती है ?.

शर्तो के साथ 18 से 23 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 06 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 18.05.2020 एवं 23.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

दिन कौन-कौन से दुकान (आदेश में कई नये दुकानों को शामिल किया गया) कब से कब तक
18 मई, सोमवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
19 मई, मंगलवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
20 मई, बुधवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
21 मई, गुरुवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
22 मई, शुक्रवार स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
23 मई, शनिवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
24 मई, रविवार को साप्ताहिक बंदी(अनिवार्य) सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक खुलने वाली दुकाने-

मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-ब्रेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स/खाद/वीज/ कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्ट्स/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ प्लम्बर।

मछली/मीट की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक खुलेंगी।

बडे शोरूम, बडी दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाएं) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

यह व्यवस्था दिनांक 18 से 24 मई, 2020 के लिए बनायी गयी है। इसके उपरान्त पुनः व्यवस्था के सम्बन्ध में पृथक से आदेश दिया जायेगा।

विशेष:

1 तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त पान मसाला/गुटका के निर्माण/भण्डारण /विक्रय पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार के पान मसाला खा कर व सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार का पान मशाला व अन्य खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

2-
जनपद के 05 हॉट पॉट क्षेत्रों 1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं 2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर 3-ग्राम काटी, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,

4-ग्राम कटाई भरपुरवा, तहसील खड्डा, जनपद कुशीनगर, 5-ग्राम रामपुर मिश्रौली, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी.

इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पाट/कन्टेनमेंट जोन घोषित होता है तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

मजदूरों को लेकर जा रही बस,NH28 पर दुर्घटनाग्रस्त आधा दर्जन घायल…

कुशीनगर : रविवार सुबह 4 बजे के करीब पटहेरवा थाना के महुअवा कांटा के पास एनएच 28 पर मजदूरों को लेकर जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गयी।

जिससे बस में सवार 7 मजदूर घायल बताये जा रहे है जिनमे 3 की हालत गंभीर है।बस के पिछले हिस्से को नुकसान पहुँचा है।

दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सीएचसी फाजिलनगर भेजवाया जहाँ से जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां ईलाज जारी है।

यह दुर्घटनागस्त बस हिमाचल प्रदेश का है जहां से मजदूरों को लेकर बिहार के बगहा लेकर जा रहा था।कि पीछे से आ रही बड़ी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी है।घायलों में 3 गंभीर घायल है।

औरैया में हुये सड़क हादसे में,कुशीनगर के युवक की हुई मौत…

कुशीनगर : शनिवार सुबह में औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाइवे चिरुहली पुल के पास बड़े सड़क हादसे 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी,और 36 लोग घायल हुये है।

जिनमे 21 लोगों को जिला अस्पताल और 15 को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में ईलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी मजदूर फरीदाबाद से ट्रक द्वारा यूपी के कुछ जनपदों व अन्य प्रदेश जिनमे बिहार व झारखण्ड के भी लोग शामिल थे।

अपने घर जा रहे थे कि औरैया में दो ट्रकों की भिड़ंत में भीषण हादसा हो गया।

वही इस दुर्घटना में हुई मृतकों में कुशीनगर जिले का युवक भी शामिल है।जिनका नाम अर्जुन चौहान पुत्र गोपाल चौहान ,जो गांव मुंडेरा थाना कप्तानगंज के निवासी थे।

मिली जानकारी के दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर कुशीनगर जिले के कुल 5 युवक थे।जिनमे एक कि मौत और बाकी मामूली घायल हुये है।ये सभी जयपुर से घर लौट रहे थे।

 

कुशीनगर में मुंबई से आया युवक कोरोना संक्रमित मिला…

कुशीनगर : जिले में पाये गये दो कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद,24 घंटे के अंदर ही एक नया मरीज सामने आया है।

रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित युवक रामू शर्मा (25) पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव कांटी गांव निवासी है।जो हालही में मुंबई से लौटा था।

वही देवरिया जनपद में भी आज 5 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है।जो बाहर से आये थे अब वहाँ संक्रमित की संख्या 9 हो गयी है।जिनमे दो स्वस्थ हो चुके है।

गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद,देर रात हुये थे गायब…

कुशीनगर :गुरुवार रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र इजहार अली निवासी वार्ड न0 10 उत्तरटोला कस्बा थाना कप्तानगंज ने देर रात को पुलिस को सूचना दिये कि चार बच्चे जिनकी उम्र 13 से 15 के बीच है।घर से गायब है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं स्वयं टीम का नेतृत्व किया गया।

पुलिस टीम की तत्परता से 04 गुमशुदा बच्चों को बोदरवार के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

बरामद बच्चों के नाम 

  1. रेहान पुत्र इजहार सा0 वार्ड न0 10 उत्तरटोला कस्बा  थाना कप्तानगंज कुशीनगर उम्र करीब 13 वर्ष 
  2. सुहेल पुत्र मुख्तार अहमद उर्फ पिन्टू सा0 उपरोक्त उम्र करीब 15 वर्ष 
  3. आदिल पुत्र अली शेर सा0 उपरोक्त उम्र करीब 13 वर्ष 
  4. अफरोज पुत्र समसुद्दीन उर्फ सोदीन उम्र करीब 14 वर्ष

बरामद  करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय थाना कप्तानगंज,उ0नि0 श्री  महेन्द्र यादव,का0 सौरभ सिंह यादव,का0 दीपक यादव थाना का0 अनुराग सिंह शामिल रहे।

 

किशोरी का शव नहर से मिला, पडरौना कोतवाली क्षेत्र का मामला…

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंगल बेलवा में एक किशोरी के निर्वस्त्र अवस्था मे नहर झरही के किनारे मिला है।ख़बर लिखे जाने तक लड़की की पहचान नही हुई थी।

सूचना पर पहुँची पुलिस व अधिकारी डॉग स्क्वायड,और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रहे है।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया है।साथ ही इसकी शिनाख्त का प्रयास हो रहा है।

लोगों को कहना है कि लड़की की हत्या कर उसे ठिकाने लगाया गया है।वही आशंका भी है कि कही किशोरी के साथ गलत भी हुआ हो सकता है।क्योंकि किशोरी के शरीर पर कपडें नहीं थे,शव से कुछ दूर पर कपडा पड़ा था.

बरहाल इसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो ज्ञात हो सकेगी परन्तु इस मामले को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं व शुरू हो गयी है।

लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी के समस्त कर्मी निलंबित, अवैध वसूली पर बड़ी कार्यवाही…

देवरिया : लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी के समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।जिनमे चौकी प्रभारी,01 हेड कांस्टेबल और 06 कॉन्स्टेबल शामिल है।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी जो बिहार बॉर्डर पर है सूचना मिली थी चौकी पर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।

जिसकी जांच सलेमपुर सीओ को सौंपी गई, जांच में तथ्य सही पाये गये।जिस पर 01 पुलिस कर्मी व 02 पीआरडी जवानों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही पूरी चौकी जिनमे चौकी प्रभारी समेत 1 हैंड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोकने पर भड़के लोग,कई दिनों तक पैदल यात्रा कर पहुँचे थे…

कुशीनगर : प्रवासी मजदूरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।साधन का व्यस्था नही होने पर महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से पैदल यात्रा कर जब अपने सीमा में पहुँचते है तो पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर रोक दिया जाता और प्रवेश नही मिलता।

ऐसा मामला देखने को मिला है कुशीनगर जनपद के यूपी-बिहार बॉर्डर पर जहाँ बिहार राज्य के सैकड़ो मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से दर्जनों दिनों की पैदल यात्रा कर अपने घर पहुँचने की आस में पहुँचे परन्तु बिहार राज्य के गोपालगंज जिला पुलिस द्वारा उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।

जिससे नाराज सैकड़ों लोग हल्ला मचाते हुये प्रदर्शन करने लगे, उनका कहना था कि हम लोग कई कई दिन बिना कुछ खाये लंबी यात्रा कर पहुँचे है।

हम सभी 14 दिन का कोरोटाइन में रह चुके है फिर भी बिहार सरकार हमें अपने जिले में आने नही दे रही है,जो गलत है।जहाँ यूपी में हमें खाना पानी मिला वही हमें यहाँ बॉर्डर पर रोक दिया गया है।

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या,पटहेरवा थाना क्षेत्र का मामला…

कुशीनगर : पटहेरवां थाना क्षेत्र के कोइलसवा के महुवाँ टोला से ख़बर मिली है कि जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या हुई है।पुलिस मौके पर मौजूद है,इस मामले में मामला पंजकृत हो चुका है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को खेत मे काम करने के दौरान जमीनी विवाद में झगड़ा हुआ था।रात में बुजुर्ग पर वार कर हत्या कर दी गयी है।

और अपडेट जल्द…

शर्तो के साथ 11 से 17 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 06 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 11.05.2020 एवं 17.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

दिन कौन-कौन से दुकान कब से कब तक
11 मई, सोमवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
12 मई, मंगलवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
13 मई, बुधवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
14 मई, गुरुवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
15 मई, शुक्रवार स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
16 मई, शनिवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
17 मई, रविवार को साप्ताहिक बंदी(अनिवार्य) सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

वही प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक खुलने वाली दुकानें:
मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-बेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स /खाद/बीज/कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्टस/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ पलम्बर।
साथ ही मछली/मीट की दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाए) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

वही जनपद के 02 हॉटस्पॉट क्षेत्रों 1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं 2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर के

तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पॉट /कंटेनमेंट जोन घोषित होता है

तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

अन्य राज्यों में फसे लोगों से सीएम योगी ने की अपील,वापसी प्रबंध के बारे में बताया…

लखनऊ : अन्य प्रदेशों में फसे यूपी के लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील किया है कि कृपया पैदल, ट्रक, बाइक अथवा अन्य साधनों से यात्रा न करें। 

राज्य सरकार आपकी सम्मानजनक, सुरक्षित और शीघ्र वापसी के प्रबंध कर रही है।

मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

वही लंबे लॉक डाउन के कारण फसे प्रवासी श्रमिक धीरे धीरे सरकार के प्रबंध में देरी होता देख पैदल, साईकल, मोटर साइकिल आदि से निकल रहे

परन्तु दर्जनों ऐसे मामले सामने आए है,जिनमे वह रास्ते मे बीमार या दुर्घटना से उनकी मौत हो जा रही है।

जिसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने अपील जारी कर उन्हें पैदल, ट्रक, बाइक अथवा अन्य साधनों से यात्रा नही करने की अपील की है।

#Kushinaganews,#Kushinagar news in Hindi,#Insurence,#Banking,#Kushinagar

 

अल्ट्रासाउंड में दिया गलत रिपोर्ट,पूछने पर मारपीट कर सर फोड़ा…

कुशीनगर : कोरोना की रोकथाम में लगे कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों को देश सम्मान व सलाम कर रहा है।वही पडरौना नगर में एक ऐसे डॉक्टर है जो मरीजों और उनके परिजनों से मारपीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है।
नगर में 9 मई को फिर एक बार ऐसा ही मामला सामने आया है।जहां डॉक्टर पर आरोप है कि डाइग्नोस्टिक सेंटर द्वारा पहले अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट गलत दी गयी।
जब पीड़ित ने दूसरी जगह अल्ट्रासाउंड कराया तो रिपोर्ट पूरा विपरीत आया,साथ ही गलत रिपोर्ट के बारे में पूछने गया तो डॉक्टर द्वारा बुरी तरह मारापीटा गया।और बंदूक की बट से सर फोड़ दिया गया।
मामला कोतवाली में गया तो डॉक्टर किसी तरह थाने गया परन्तु अपने रसूख और पहुँच के कारण आराम से थाने से चला गया वही पुलिस बस मुखदर्शक बनी रही।
आइये मामले को विस्तार से समझते है खुद जो पीड़ित ने कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ़ तहरीर दिया है।
निवेदन है कि प्रार्थी परवेज आलम पुत्र शमीम,नेहरू नगर वार्ड 22 पडरौना, जिला कुशीनगर का निवासी है प्रार्थी ने अपने पत्नी का अल्ट्रासाउंड दिनाक 11-04-2020 को परख डाइग्नोस्टिक सेन्टर छावनी पडरौना में कराया था जिसमें रिपोर्ट में दो माह का गर्भ दिखाया जिसका टीटमेण्ट चल रहा था।
एक महीने बाद तबियत बिगड़ने पर डाक्टर को दिखाया तो उन्होने अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी जिसके बाद जब प्रार्थी दोबारा अल्ट्रासाउण्ड कराने परख डाइग्नो सेन्टर गया तो भीड अत्यधिक होने के कारण प्रार्थी का नम्बर नही आया जिसके फलस्वरुप दिनाक 08-05-2020 को शीतला डाइग्नोस्टिक सेन्टर में अल्ट्रासाउंड कराया।
जिसके रिपोर्ट मे किसी प्रकार की कोई गर्भ की पुष्टि नहीं, हुई। उसके बाद प्रेगनेंसी किट से भी जांच की गई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी। जिसके आधार पर प्रार्थी आज दिनाक 09-05-2020 परख डाइग्नोस्टिक सेन्टर छावनी पहुँचा तो वहाँ मौजूद डाक्टर के पति कमलेश वर्मा व उनके तीन चार सहयोगी आए और वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
जिसके बाद प्रार्थी के हाथ से रिपोर्ट छीनकर फाड़ दिया तथा मोबाइल भी छीन लिया, और उन सभी ने प्रार्थी को बुरी तरीके से पीटा और
उसके बाद भी मन नही भरा तो गार्ड की बन्दूक लेकर दौडाकर बन्दूक के कुण्डे से पीटा जिससे प्रार्थी को गम्भीर चोटे आयी, और तो और डाक्टर के पति कहने लगे कि तुम मेरा क्या कर लोगे शासन प्रशासन मेरे जेब मे रहता है।
अत महोदय से अनुरोध है कि मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे।
वही पीड़ित द्वारा मामला कोतवाली ले जाने पर कोतवाल द्वारा पुलिस बल को भेज डॉक्टर को बुलाया गया परन्तु वहाँ पहुँचते ही अपनी रसूख का प्रयोग कर किसी बड़े आदमी से फोन करा आराम से थाने से चला गया।
और साबित कर दिया कि कानून आम और खास के लिये अलग अलग है।जो निंदनीय है।अब देखना है पीड़ित को न्याय मिलता है या लीपापोती कर मामले को दबा दिया जाता है।

#kushinagarnews,#kushinagar news in hindi,#hospital,#bank,#insurence,#kushinagar news

सर फार्म भर दिया है हमें कब बुलाया जायेगा ?

कुशीनगर : देश मे कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अन्य प्रदेशों में फसे कुशीनगर के कामगारों, श्रमिकों व छात्रों के लिये मुसीबत बनी हुई है।

लोग अपने घरों को आने के लिये बहुत ही परेशान है, जो भी विकल्प मिलता उसे प्रयोग कर रहे परन्तु कही से काम नही बन रहा तो कुछ लोग अपना धैर्य खो मजबूरन पैदल आने पर विवश है।

जिले की बात करे तो अन्य प्रदेशों में फसे लोगों के घर लौटने का एक आशा की किरण कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे के एक प्रयास से लगा।

जिसमे उन्होंने एक ऑनलाइन लिंक फार्म उपलब्ध कराते हुये कहा कि जो लोग कुशीनगर लोकसभा से है वह फार्म भरे उनकी जानकारी इकट्ठा कर शासन को भेज वापसी के लिये मांग होगी।

4 से 5 दिनों में देखते ही देखते करीब 45 हज़ार लोगों ने फॉर्म भरा,साथ ही अलग अलग विधानसभा के विधायक द्वारा भी लिंक उपल्ध कराया गया।

इसी बीच प्रदेश सरकार ने भी जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से फार्म भरवाना शुरू करा दिया।

जहाँ भारी तादात में लोगों ने ऑनलाइन पंजकृत कराया परन्तु लगभग 01 सप्ताह बीतने के बाद भी,उन्हें सरकार की तरफ से पहल में देरी होता देख परेशान हो उठे है।

इस बीच हमें सैकड़ो लोग मैसेज करते है, फ़ोन करते है उनकी बातें सुन मन विचलित हो जाता है।वह अपनी परेशानी बताते कहते हुए रोने लगते है।

किसी के परिवार में कोई गंभीर बीमार है, किसी के पास राशन नही है, कोई कई दिनों से खाना नही खाया,किसी के पास पैसा नही है,मकान मालिक किराया मांग रहा,लोकल परेशान कर रहे…

आख़िर में सब यही कहते सर फार्म भर दिया है हमें कब बुलाया जायेगा,बहुत परेशान है…मदद कीजिये

हमारी इन सभी की तरफ से सरकार से निवेदन है की जिन्होंने ऑनलाइन पंजकृत कराया है इनके लिये ट्रेन या बस का इंतज़ाम कर जल्द से जल्द इनको घर भेजा जाये।

आवश्यक सूचना : अगर आपने जनसुनवाई पोर्टल पर कुशीनगर आने के लिये पंजकृत कराया है तो,अपना अपना आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर status देख सकते है।

लिंक नीचे है क्लिक करें।

http://jansunwai.up.nic.in/complaintCovidTracker

 

राहत भरी ख़बर,दोनों संक्रमित मरीजों की ईलाज के दौरान पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव आया…

कुशीनगर : ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में आये कुशीनगर के लिये राहत की ख़बर है।जिले में पाये गये कोरोना के दोनों संक्रमित मरीज की ईलाज के दौरान पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिला है।

जो वाकई यह सुनकर काफी सकून देता, अगर इसी तरह आगे दो और जांचों में रिपोर्ट निगेटिव आता है।साथ कि कोई नया केस सामने नही आता तो कुशीनगर पहले की तरह ग्रीन जोन में होगा।

संक्रमित हुये दोनों मरीज किशोरी(16) व अर्जुन(24) की ईलाज के दौरान 7 मई को सैम्पल लिये गये थे।जिसकी रिपोर्ट 8 मई को 3:30 pm बजे Department of microbiology, BRD मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी हुये है जिसमे दोनों के रिपोर्ट निगेटिव है।

आरोग्य एप पर गलत जानकारी देने के कारण,परेशान रहे लोग…

कुशीनगर : शुक्रवार को पडरौना नगर व आसपास के लोग आरोग्य एप पर एक अलर्ट से परेशान रहे की 500 मीटर से 2 किमी के बीच कोरोना का संक्रमित है।

यह मामला जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो जांच हुई जिसमें एक नाबालिग बच्चे द्वारा आरोग्य एप इंस्टाल करते समय गलत चयन करने के कारण यह अलर्ट देखने को मिला था।

इस बारे कुशीनगर पुलिस की तरफ बयान जारी हुए जिसमे बताया गया कि 

दिनांक 08.05.2020 को मुराद अली पुत्र हारून अली उम्र लगभग 14 वर्ष सा0- छावनी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर द्वारा अपनें मोबाईल में *‘आरोग्य सेतु एप’* इन्सटाल करते समय गलती से कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षणों को ‘हाँ’(Yes) चिन्हित कर दिया गया।

 जिसके परिणामस्वरूप लोगों द्वारा अपनें मोबाईल में डाउनलोड किये गये *‘आरोग्य सेतु एप’* में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव (+ve) प्रदर्शित होने लगा था।

 उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा छानबीन की गयी तो पाया गया कि मुराद उपरोक्त को किसी प्रकार की बीमारी/लक्षण नहीं हैं बल्कि उसनें गलती से लक्षणों पर ‘हाँ’(Yes) चिन्हित कर दिया था।

अतः इस सम्बन्ध में आम जनता को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। 

जिले में बाहरी एम्बुलेंस पर सख्ती,बिना समुचित जांच के सीमा में नही मिलेगा प्रवेश…

0

कुशीनगर : शुक्रवार को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कसया थाना क्षेत्रान्तर्गत देवरिया बार्डर का निरीक्षण करने पहुँचे।

जहाँ वह लगातार 01 घण्टे तक उपस्थित रहते हुए चेकिंग करायी साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये,

जहाँ उन्होंने कहा कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। किसी भी वाहन या व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाये।

साथ ही कोई भी ऐसी एम्बुलेंस जो बाहर से आएगी, बिना समुचित चेकिंग के जनपद सीमा में प्रवेश नहीं कर पायेगी।

गौरतलब है कि कुशीनगर के साथ साथ पड़ोसी जिला देवरिया भी ऑरेंज जोन में है।जहाँ तीन कोरोना के संक्रमित व्यक्ति पाये गये है जो जनपद सीमा से ज्यादा दूरी पर नही है।

#Kushinaganews,#Kushinagar news in Hindi,#Insurence,#Banking,#Kushinagar

कुशीनगर सांसद ने बंद किया अपना ऑनलाइन लिंक,45 हज़ार डेटा भेजा…

कुशीनगर : कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने अपने लोकसभा के नागरिकों के लिये जो अन्य प्रदेशों में फसे थे।उनके लिए एक ऑनलाइन फॉर्म लिंक (Online Form Link) उपलब्ध कराया था।

जहां लोग अपनी बारे में जानकारी दर्ज कराते थे।उसी जानकारी को सांसद द्वारा लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय(CMO) भेज दिया जाता था।सांसद द्वारा बताया गया है कि अब तक कुल 45 हज़ार प्रवासी डेटा भेजा जा चुका है।

साथ ही अब लिंक को बंद कर दिया गया है,और अब जिनको बाहर से आना है उन्हें जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्टर करें।

वही अन्य राज्यों में फसे प्रवासी(Migrant) लोग जिन्होंने फार्म भर दिया परन्तु किसी प्रकार की सूचना नही मिलने से परेशान है।कुशीनगर न्यूज़(Kushinagar news) को भी सैकड़ो लोग प्रतिदिन इस बारे में शिकायत करते है कि फार्म भर दिया परन्तु अभी तक मैसेज नही आया बहुत परेशान है।

कुशीनगर सांसद और सरकार से हमारी मांग है जिन्होंने अब तक फॉर्म भरा है उन्हें आश्वासन दिया जाये कि सबको वापस लाया जायेगा।और इस दिशा में जल्द पहल हो…

#Kushinagar News in Hindi,#Kushinagar News,#Banking News,#Insurence News,#Kushinagar

हाटा में दारोगा पर लगा शिकायतकर्ता को पीटने का आरोप,कच्ची शराब का करते थे शिकायत…

0

कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति जो कच्ची शराब बनाने व बेचने की शिकायत अक्सर करते और आवाज उठाते इससे नाराज हल्का दरोगा पर शिकायतकर्ता को पीटने का आरोप लगा।

पीड़ित द्वारा हल्का दरोगा के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को कार्यवाही के लिये मांग की गयी है।

यह मामला हाटा कोतवाली के पडरी शेखपुरवा का है जहां के निवासी अजय सिंह भीम ने पुलिस अधीक्षक को लिखे  प्रार्थना पत्र में बताया है कि 

दिनांक 03.05 2020 को समय सायं 05:15 बजे पढरी शेषपुरवा में प्रार्थी द्वारा कोविट-19 के बारे में सामाजिक दूरी बनाये रखने के विषय में बताया जा रहा था।

तब तक हल्का दारोगा सुजीत भारती व उनके सहयोगी सिपाही सुनील यादव मौके पर पहुँचे, बिना कुछ पूछे जाचे प्रार्थी के उपर दोनो लोग अपने-अपने डंडे से मारने पिटने लगे।

अभी मैं कुछ समझता तब तक मारपीट कर चोटिल कर दिया जिससे प्रार्थी को साधारण व गभीर चोट आई है।

अजय सिंह भीम ने आरोप लगाया है कि गांव में कच्ची शराब बनाई व बेची जाती है जिसका संज्ञान लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से करते थे।जिससे नाराज होकर हल्का दरोगा ने हमला किया है।

अब देखना है पुलिस अधीक्षक इस मामले पर क्या रुख अपनाते है।इसकी जांच होती है या मामले को दबा दिया जाता है।जिस पर नजर बनी रहेगी।

बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुशीनगर का किया जिक्र…

कुशीनगर :  बुद्ध पूर्णिमा(Budh purnima) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ(IBC) के सहयोग से दुनियाभर के बौद्ध संघों के सभी प्रमुखों की भागीदारी के साथ हुये वर्चुअल प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जहां पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुशीनगर का जिक्र किया करते हुये कहा कि।

आपके बीच आना बहुत खुशी की बात होती, लेकिन अभी हालात ऐसे नहीं हैं । इसलिए, दूर से ही, टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपने मुझे अपनी बात रखने का अवसर दिया, इसका मुझे संतोष है

लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर (kushinagar) के अलावा श्रीलंका के श्री अनुराधापुर स्तूप और वास्कडुवा मंदिर में हो रहे समारोहों का इस तरह एकीकरण बहुत ही सुंदर है।

हर जगह हो रहे पूजा कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसारण होना अपने आप में अद्भुत अनुभव है।

आपने इस समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहे पूरी दुनिया के हेल्थ वर्कर्स और दूसरे सेवा-कर्मियों के लिए प्रार्थना सप्ताह के रुप में मनाने का संकल्प लिया है। करुणा से भरी आपकी इस पहल के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं.

प्रत्येक जीवन की मुश्किल को दूर करने के संदेश और संकल्प ने भारत की सभ्यता को, संस्कृति को हमेशा दिशा दिखाई है। भगवान बुद्ध ने भारत की इस संस्कृति को और समृद्ध किया है। वो अपना दीपक स्वयं बनें और अपनी जीवन यात्रा से, दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित कर दिया

बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं, किसी एक प्रसंग तक सीमित नहीं हैं। सिद्धार्थ के जन्म, सिद्धार्थ के गौतम होने से पहले और उसके बाद, इतनी शताब्दियों में समय का चक्र अनेक स्थितियों, परिस्थितियों को समेटते हुए निरंतर चल रहा है.

समय बदला, स्थिति बदली, समाज की व्यवस्थाएं बदलीं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश हमारे जीवन में निरंतर प्रवाहमान रहा है। ये सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि, बुद्ध सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक पवित्र विचार भी है.

बुद्ध, त्याग और तपस्या की सीमा है। बुद्ध, सेवा और समर्पण का पर्याय है। बुद्ध, मज़बूत इच्छाशक्ति से सामाजिक परिवर्तन की पराकाष्ठा है.

ऐसे समय में जब दुनिया में उथल-पुथल है, कई बार दुःख- निराशा- हताशा का भाव बहुत ज्यादा दिखता है, तब भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रासंगिक हो जाती.वो कहते थे कि मानव को निरंतर ये प्रयास करना चाहिए कि वो कठिन स्थितियों पर विजय प्राप्त करे, उनसे बाहर निकले। थक कर रुक जाना, कोई विकल्प नहीं होता। आज हम सब भी एक कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए, निरंतर जुटे हुए हैं, साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं.

आज आप भी देख रहे हैं कि भारत निस्वार्थ भाव से, बिना किसी भेद के, अपने यहां भी और पूरे विश्व में, कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है.

भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहा है, अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है.

बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध, दोनों का प्रतीक हैं। इसी आत्मबोध के साथ, भारत निरंतर पूरी मानवता के लिए, पूरे विश्व के हित में काम कर रहा है और करता रहेगा। भारत की प्रगति, हमेशा, विश्व की प्रगति में सहायक होगी

वही कुशीनगर जनपद में बुद्ध पूर्णिमा पर लॉकडाउन के कारण गौतम बुद्ध (Gautam Budh) की जयंती को सादगी से मनाया,आज 2564वीं त्रिविध पावन बुध्द जयन्ती,कुशीनगर में सादगी से मनाई गई,

जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग (Socail Distance) का पूरा ध्यान रखते हुये, बौद्ध भिक्षुओं ने पूजा अर्चना की।

शर्तो के साथ 07 से 10 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : आखिर जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 04 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 07.05.2020 एवं 10.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

दिन कौन-कौन से दुकान कब से कब तक
07 मई, गुरुवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
08 मई, शुक्रवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
09 मई, शनिवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
10 मई, रविवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

वही प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक खुलने वाली दुकानें:
मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-बेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स /खाद/बीज/कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्टस/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ पलम्बर।
साथ ही मछली/मीट की दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाए) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

वही जनपद के 02 हॉटस्पॉट क्षेत्रों 1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं 2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर के

तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पॉट /कंटेनमेंट जोन घोषित होता है

तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

सभासद प्रतिनिधि पर हुआ जानलेवा हमला, डॉक्टरों ने किया गोरखपुर रेफर

0

कुशीनगर : जिले के कुशीनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड- 23 के सभासद प्रतिनिधि कमलेश शर्मा पर जानलेवा हमला धारदार हथियार से करने का प्रकरण प्रकाश में आया है।

वही उनकी हालत को देखते हुए सीएचसी कसया से डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि छट पूजा पर गांव में एक कार्यक्रम में आपसी कहासुनी के दौरान गांव के ही राम परवेश शर्मा पर चाकू मारने का आरोप है।

वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

कुशीनगर में नकली गुटखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

कुशीनगर : नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर SDM का छापा, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली गुटखा बरामद, पुलिस ने मौके से दो लोगों को किया गिरफ्तार, विभिन्न गुटखा कंपनियों के नाम से बनाते थे नकली गुटखा, रामकोला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर लछिया गांव का मामला

सौ: bstv

कुशीनगर में मां दुर्गा पंडाल में पहुँचे बंदर ने प्रणाम कर लिया प्रसाद, विडियो वायरल

कुशीनगर : जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव में बने मां दुर्गा पंडाल में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा जोरों पर है। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां लोग अपने तर्क और आस्था अनुसार अपनी राय और आनंद लें रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मां दुर्गा के प्रतिमा पंडाल में कुछ युवक बैठे थे तभी एक बंदर आया जिसने मां दुर्गा प्रतिमा के सामने खड़े होकर पूरी आस्था से प्रणाम किया फिर मां दुर्गा प्रतिमा के पास रखे फल प्रसाद को लेकर चला गया।

इस पूरी घटना का वहा बैठे युवकों ने विडियो बनाया तथा सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद यह वायरल है।

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनिधि ने मारी बाजी

कुशीनगर – जिले में रविवार को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा व आरपी सेंट्रल अकादमी सेखुई खास दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई l जिला स्तरीय समान ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर परास्नातक तक के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं के अलावा गणित, अंग्रेजी व हिंदी से भी सवाल पूछे गए थे l पेपर का मॉडल औसत में रहा, ज्यादा कठिन हो ज्यादा आसान प्रश्न नहीं पूछा गया था l बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने उलझाए रखाl

प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजक आदर्श कश्यप ने श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में बच्चों को प्रश्न पत्र बांटकर किया l प्रतियोगिता में एमजीडी स्कूल की छात्रा सुनिधि तिवारी ने पहला स्थान प्राप्त किया।लगभग सैकड़ो पुरस्कार प्रतियोगियों को वितरण किया गया।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यप ने किया l उन्होंने सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l

समन्वयक आदेश गुप्त ने कहा कि सभी प्रतियोगियों को परीक्षा में शामिल होना ही उनका विजय है l निराश ना हो, असफलता से ही सफलता का परिणाम निकलता है l

आदर्श कश्यप का कहना है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन का मकसद है हमारे जिले के छोटे से छोटे क्षेत्र के बच्चों का मनोबल बढ़ाना, जिससे वह आगामी प्रतियोगियों के लिए तैयार हो सके l

वही पवन गुप्ता गोरखपुरी का कहना है कि बच्चों को मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार रखने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है l जिससे वह डर, भय से दूर होकर मानसिक रूप से आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें l

इस प्रतियोगिता में पवन गुप्ता, अंजेश, शिवेंद्र, धर्मेंद्र, आदित्य, डबलू, रमेश व आदि लोगों का सहयोग रहा l

पडरौना तहसील में ऑनलाइन खतौनी जारी करने की सेवा प्रारम्भ…

कुशीनगर: अब पडरौना तहसील के किसानों को खतौनी के लिए तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।नेट से जुड़ जाने से वह साइबरकैफ़े या सहज केंद्र के माध्यम से किसान अपनी खतौनी निकाल सकता है।

पहले जहां खतौनी के लिए किसानों को तहसील आना पड़ता था, वहीं नई व्यवस्था से किसान सहज जनसेवा या किसी साइबर कैफे से निकलवा सकते हैं। आनलाइन खतौनी पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है।

ऑनलाइन खतौनी-इंतखाप देखें क्लिक करें

ऑनलाइन भूमि -नक्सा देखें   

कुशीनगर जिला

कुशीनगर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश का एक जिला एवं एक छोटा सा कस्बा है। इस जनपद का मुख्यालय कुशीनगर से करीब 15 किमी दूर पडरौना में स्थित है। कुशीनगर जिला पहले देवरिया जिले का भाग था। कुशीनगर जिले के पूर्व में बिहार राज्य, दक्षिण-पश्चिम में देवरिया जिला, पश्चिम में गोरखपुर जिला, उत्तर-पश्चिम में महराजगंज जिला स्थित हैं। कुशीनगर जिले में ग्रामों की संख्या 1446 हैं।

कुशीनगर का इतिहास…

हिमालय की तराई वाले क्षेत्र में स्थित कुशीनगर का इतिहास अत्यंत ही प्राचीन व गौरवशाली है। वर्ष 1876 ई0 में अंग्रेज पुरातत्वविद ए कनिंघम ने आज के कुशीनगर की खोज की थी। खुदाई में छठी शताब्दी की बनी भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा मिली थी इसके अलावा रामाभार स्तूप और और माथाकुंवर मंदिर भी खोजे गए थे। वाल्मीकि रामायण के मुताबिक यह स्थान त्रेता युग में भी आबाद था और यहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी थी जिसके चलते इसे कुशावती के नाम से जाना गया। पालि साहित्य के ग्रंथ त्रिपिटक के मुताबिक बौद्ध काल में यह स्थान षोड्श महाजनपदों में से एक था और मल्ल राजाओं की यह राजधानी।

तब इसे कुशीनारा के नाम से जाना जाता था। पांचवी शताब्दी के अंत तक या छठी शताब्दी की शुरूआत में यहां भगवान बुद्ध का आगमन हुआ था। कुशीनगर में ही उन्होंने अपना अंतिम उपदेश देने के बाद महापरिनिर्माण को प्राप्त किया था। कुशीनगर से 16 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में मल्लों का एक और गणराज्य पावा था। यहाँ बौद्ध धर्म के समानांतर ही जैन धर्म का प्रभाव था। माना जाता है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर जैन (जो बुद्ध के समकालीन थे) ने पावानगर (वर्तमान में फाजिलनगर) में ही परिनिर्वाण प्राप्त किया था। इन दो धर्मों के अलावा प्राचीन काल से ही यह स्थल हिंदू धर्मावलंम्बियों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

गुप्तकाल के तमाम भग्नावशेष आज भी जिले में बिखरे पड़े हैं इनमें तकरीबन डेढ़ दर्जन प्राचीन टीले हैं जिसे पुरातात्विक महत्व का मानते हुए पुरातत्व विभाग ने संरक्षित घोषित कर रखा है। उत्तर भारत का इकलौता सूर्य मंदिर भी इसी जिले के तुर्कपट्टी में स्थित है। भगवान सूर्य की प्रतिमा यहां खुदाई के दौरान ही मिली थी जो गुप्तकालीन मानी जाती है। इसके अलावा भी जनपद के विभिन्न हिस्सों में अक्सर ही जमीन के नीचे से पुरातन निर्माण व अन्य अवशेष मिलते ही रहते हैं। कुशीनगर जनपद का जिला मुख्यालय पडरौना है जिसके नामकरण के संबंध में यह कहा जाता है कि भगवान राम विवाह के उपरांत पत्नी सीता व अन्य सगे-संबंधियों के साथ इसी रास्ते जनकपुर से अयोध्या लौटे थे। उनके पैरों से रमित धरती पहले पदरामा और बाद में पडरौना के नाम से जानी गई।

जनकपुर से अयोध्या लौटने के लिए भगवान राम और उनके साथियों ने पडरौना से 10 किलोमीटर पूरब से होकर बह रही बांसी नदी को पार किया था। आज भी बांसी नदी के इस स्थान को रामघाट के नाम से जाना जाता है। हर साल यहां भव्य मेला लगता है जहाँ उत्तर प्रदेश और बिहार के लाखों श्रद्धालु आते हैं। बांसी नदी के इस घाट को स्थानीय लोग इतना महत्व देते हैं कि सौ काशी न एक बांसी की कहावत ही बन गई है। मुगल काल में भी यह जनपद अपनी खास पहचान रखता था।

कुशीनगर में तहसीलें…

कुशीनगर जिले में 6 तहसीलें हैं – पडरौना, कुशीनगर, हाटा, तमकुहीराज , खड्डा, कप्तानगंज शामिल है.

कुशीनगर में ब्लाक या विकासखण्ड

कुशीनगर जिले में 15 विकासखण्ड हैं – पडरौना, बिशुनपुरा, कुशीनगर, हाटा, मोतीचक, सेवरही, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा, दुदही, फाजिल नगर, सुकरौली, कप्तानगंज, रामकोला और तमकुहीराज।

कुशीनगर के प्रमुख पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल

कुशीनगर का परिनिर्वाण मंदिर

कुशीनगर में मुख्य रूप से महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप तथा माथाकुँवर मंदिर है। इसके अलावा जिले में मुख्य रूप से कुछ सांस्कृतिक तथा धार्मिक स्थान हैं।

तुर्कपट्टी का सूर्य मंदिर

तुर्कपट्टी बाजार से लगभग 800 मीटर दक्षिण की ओर एक सूर्य मंदिर है। कुशीनगर का ‘कोणार्क’ कहे जाने वाले इस स्थान पर मिले सूर्य प्रतिमा की कथा सुदामा शर्मा से जुड़ी है। परिवार के लोगों के आकस्मिक निधन से परेशान श्री शर्मा ने रात में सपना देखा। स्वप्न में देखे गए स्थान की खुदाई में नीलमणि पत्थर की दो खंडित प्रतिमाएं मिली। अध्ययन के बाद इतिहासकारों ने बताया कि इनमें मिली मूर्तियां गुप्तकालीन हैं। एक प्रतिमा सूर्यदेव की है। 24 अप्रैल 1998 को इस प्रतिमा की चोरी हो गई थी, लेकिन पुलिस के प्रयास से प्रतिमा को बरामद कर लिया गया। अब यहां मंदिर बन चुका है। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहता है। इस मूर्ति की विशेषता है कि सूर्य के उगने के साथ ही मूर्ति की चमक बढ़ती है और दोपहर बाद मूर्ति की चमक मंद पड़ने लगती है।

कुशीनगर में गन्ना उत्पादन…

यहां गन्ने की सर्वाधिक खेती की जाती है। अतः यहां चीनी मिलों की अधिकता है। इस जिले में निम्न स्थानों पर मिलें स्थापित की गयी है- सेवरही, पडरौना, खड्डा, कप्तानगंज, रामकोला (02), लक्ष्मीगंज, कटकुंइयाँ, छितौनी,हाटा ढाडा मिल है.परन्तु इनमे अधिकतर बंद पड़ी है.

सौजन्य – विकिपीडिया से  

कुशीनगर में तहसील कितने है,खसरा-खतौनी कैसे देखें या निकाले ?

कुशीनगर : नमस्कार दोस्तों,यह पोस्ट आप तहसील(Tahsil) और खसरा(Khasra),खतौनी(Khautauni) देखने (खसरा-खतौनी कैसे देखें )और निकालने के बारे में पढ़ रहे है।

कुशीनगर में 06 तहसील है।

  1. पडरौना (Padrauna Tahsil)
  2. कसया (Kasya Tahsil)
  3. हाटा (Hata Tahsil)
  4. तमकुहीराज (Tamkuhiraj Tahsil)
  5. कप्तानगंज (Kaptanganj Tahsil)
  6. खड्डा (Khadda Tahsil)

खसरा-खतौनी कैसे देखें…

खसरा-खतौनी कैसे देखें – आप अगर अपना खसरा या खतौनी देखना या निकालना चाहते है तो 03 विकल्प है।

  1. Official वेबसाइट द्वारा
  2. सहज या csc केन्द्र के माध्यम से
  3. तहसील द्वारा

Official वेबसाइट द्वारा :

Up bhulekh की आधिकारिक साइट द्वारा आप अपना खसरा या खतौनी देख या प्रिंट निकाल सकते है।(नोट : इसका प्रिंट प्रमाणित प्रति नही होता,कई जगह मान्य नही है)

Khautauni,Tahsil

सहज या csc केन्द्र के माध्यम से :

आप अपनी खसरा या खतौनी नजदीकी सहज या csc केंद्र से निकलवा सकते है।साथ ही इनके द्वारा अपना मोहर लगाने पर अप्रमाणित होते भी सरकारी कार्यों में लगा सकते है।

तहसील द्वारा :

अगर आप अपने खसरा या खतौनी की की आधिकारिक प्रमाणित चाहते है तो अपने तहसील से निकलवा सकते है।

जिसका प्रयोग आप सभी सरकारी कार्यो न्यायालय के लिये भी कर सकते है। 

अपना खसरा या खतौनी देखने के लिये क्लिक करें। 

कुशीनगर पिन कोड

Kushinagar Pin code  

Post OfficePincode
Bodarwar Pincode274249
Captanganj Pincode274301
Chhitauni Pincode274801
Dudahi Pincode274302
Fazilnagar Pincode274401
Hata Pincode274203
Hetimpur Pincode274206
Kasya Pincode274402
Kathkuiyan Pincode274303
Kushinagar Pincode274403
Laxmiganj Pincode274306
Padrauna Pincode274304
Khadda Pincode274802
Ramkola Pincode274306
Seorahi Pincode274406
Sukrauli Pincode274207
Tamkuhi Pincode274407
Tarya sujan Pincode274409
*All the information based on official website list.

कुशीनगर में मौजूद डिग्री कॉलेज व सरकारी और निजी कालेजों के बारे में जाने

कुशीनगर : कुशीनगर में मौजूद सभी डिग्री कॉलेज की जानकारी साझा की गयी है। कौन सा कॉलेज सरकारी है ,अर्ध सरकारी है या निजी है। साथी वहां पर कौन कौन सब्जेक्ट उपलब्ध है।

Sr.No.College NameFaculty
Kushinagar Government Colleges
1Rajkiya Mahavidyalaya, KushinagarArts / Science / Commerce
Aided Non-Government Colleges
1Udit Narayan Post Gradua te College, Padrauna KushinagarArts / Science
2Buddha Post Graduate College, KushinagarArts / Science / Commerce / Education
3Shri Bhagwan Mahaveer P.G. College, Pawa Nagar, Fazil Nagar, KushinagarArts / Science
4Kisan P. G. College, Tamkuhi Road, Sevarahi, KushinagarArts
Non-Aided/Self-Financed College
1Shree Mahaveer Mahavidyalaya, Kaptanganj, KushinagarArts
2Vidyarthi Snatak Mahavidyalaya, Jagadishpur, Bardiha, KushinagarArts
3Kisan Mahavidyalaya Paikauli, Hata KushinagarArts / Science
4Sardar Patel Mahavidyalaya, Haraiya Bujurg, Horlapur, KushinagarArts
5Premi Devi Samaj Kalyan Mahila Mahavidyalaya, Padrauna, KushinagarArts
6Smt Banni Devi Mahila Mahavidyalaya, Padraua, KushinagarArts
7Bhagwant Pandey Mahavidyalaya, Bodarwar, KushinagarArts
8Lilawati Devi Mahavidyalaya, Piprajham, KushinagarArts
9Sukhdev Prasad Tripathi Mahavidyalaya, Bhathahi Khurd, KushinagarArts
10Shree Murlidhar Bhagwat Lal Mahavidyalaya, Mathauli Bazar, KushinagarArts / Commerce
11Bagishwari Rambasi Mahila Mahavidyalay, Guruwaliya, KushinagarArts
12Indu Devi Rampati Mahila Degree College, KushinagarArts
13Amit Mahavidyalaya, Amit Nagar, Sapha Road, KushinagarArts
14Mahanth Shyam Das Mahavidyalaya, Nebua, Raiganj, KushinagarArts
15Babu Tahsildar Shahi Mahavidyalaya, Singha, KushinagarArts
16Amawash Chaurasiya Mahavidyalaya, Kubernath KushinagarArts
17Late Srimati Ramadevi Mahavidyalaya(Dharamsamdha) Indrasenwa, Ramkola, KushinagarArts
18Rajeshwar Pandey Memorial Mahavidyalaya, Turkpatti, Mahuan, KushinagarArts
19Sawaswati Devi Mahavidyalaya, Khadda Bazar, KushinagarArts / Science
20Devki Devi Degree College, Pagra, Hata, KushinagarArts
21Janki Devi Teenmurti Mahavidyalaya, Sakhvaniya, KushinagarArts

जाने eRupi क्या है ? | ई रूपी के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अगस्त 21 को डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च किया

eRUPI डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है।जो यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है।

जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है।जो एक डिजिटल भुगतान प्रक्रिया में सहायक है।

इसे एनपीसीआई(NPCI) द्वारा विकसित किया गया है।