Sunday, September 8, 2024
Home Blog

कुशीनगर राशन कार्ड सूची: राशन कार्ड में अपना व परिवार का नाम देखें

कुशीनगर : अगर आप अपना या परिवार का राशन कार्ड में दर्ज नाम ऑनलाइन देखना चाहते है। तो यह आप के लिये यह जानकारी जरूर मददगार साबित होगी।

offical website : https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx

kushinagar ration card list
राशन कार्ड सूची देखने के लिये क्लिक करे, तथा खुले जिलों की सूची में 46 नंबर पर कुशीनगर
kushinagar ration card list
राशन कार्ड सूची देखने के लिये क्लिक करे, तथा खुले जिलों की सूची में 46 नंबर पर कुशीनगर

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े : अभी वर्तमान में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने का विकल्प ऑनलाइन है जिसे आप सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से राशन कार्ड सूची में नाम जोड़ने के लिये आवेदन कर सकते है। उसके उपरांत आवेदन की प्रति को अपने कोटेदार को देकर कन्फर्म होने का इंतजार करे तथा ऑनलाइन चेक केर स्टेटस देखते रहे।

शातिर ठग जो बनाता है,अधिकारियों को निशाना,चेक कराता है ट्रू कॉलर पर अपना नंबर

लखनऊ :एक ऐसा शातिर ठग जो विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के सीयूजी नंबर पर कॉल करता।

तथा अपने आप को मुख्य सचिव कार्यालय,मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बता अफसरों पर रौब झाड़ता है।कार्यवाही करवाने की धमकी देता तथा बातों बातों में मामला मैनेज करने के नाम पर पैसे का डिमांड करता।

अप्रैल माह में इस शातिर ठग के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मथुरा से गिरफ्तार किया।

जांच में इसका नाम विवेक उर्फ बन्टू चौधरी पता चला जो अपने मोबाइल नंबर 9454497515 से अधिकारियों को फ़ोन कर लापरवाही का आरोप,कई शिकायत मिलने की बात कह कार्यवाही करने की धमकी देता और पैसे की डिमांड करता है।

यह ठग आगरा के बाह इलाके के मढ़ेपुरा इलाके का रहने वाला है।इसने अपना नंबर ट्रू कॉलर पर cm योगी आदित्यनाथ लिखा हुआ है।फ़ोन करते ही अपने को मुख्य सचिव कार्यालय से बताकर मोबाइल में ट्रू कॉलर के बारे पूछता है।

अगर किसी ने ट्रू कॉलर पर चेक किया तो cm yogi aadityanath देख सही मानकर इसके जाल में फस जाता है।

पूर्वांचल के कई जनपदों के अधिकारियों को अपना शिकार बना चुका है।यह इस तरह के मामले में जेल भी जा चुका है।

आकाशीय बिजली गिरने से देवरिया में 09 तथा कुशीनगर में 01 की मौत

देवरिया/कुशीनगर :गुरुवार को आयी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के कुल 8 जनपदों में 24 लोगों की जान गई है।और एक दर्जन घायल हुये है।

जिनमे सबसे ज्यादा संख्या देवरिया जनपद का है जिसमे 09 लोगों की जान गई तथा 06 लोग घायल हुये है,साथ ही कुशीनगर में 01 युवक की मौत हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।

तथा मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की राशि तत्काल वितरित करने के आदेश दिये है।

 

कुशीनगर एयरपोर्ट देश का 29वा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना

0

कुशीनगर :बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मंजूरी प्रदान कर दी।

इसी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट अब देश का 29 वा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है।साथ ही प्रदेश के अंदर चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

  1. लखनऊ
  2. वाराणसी
  3. जेवर(गौतमबुद्ध नगर, नोएडा)
  4. कुशीनगर

वही नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने अपने मंत्रालय की तरफ से कुशीनगर एयरपोर्ट को देश के 29 वे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में एक पोस्टर ट्वीट किया है।

साथ ही उन्होंने लिखा है…

तीर्थयात्रियों और आगंतुकों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए, श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पवित्र बौद्ध शहर कुशीनगर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के

रूप में घोषणा की है, जहाँ भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया।

कुशीनगर के लिए सीधे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी से इस क्षेत्र में विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।

यह क्षेत्र में पर्यटन और आतिथ्य पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को सक्षम करके क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगा।

कुशीनगर एयरपोर्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने की मंजूरी दी

0

कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर मिली है।आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया उन्होंने कहा कि 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दी है जिससे बुद्ध सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह ख़बर वाकई कुशीनगर वासियों के लिये बड़ी राहत की ख़बर जो बहुत दिनों से असमंजस में थी कि एयरपोर्ट चलेगा कि नही…

वही लखनऊ में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है जहां कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है।जिस पर नजर रहेगी।

कुशीनगर में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या,इसके पूर्व बेटे की भी हो चुकी है हत्या

कुशीनगर :मंगलवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव मठिया श्रीराम निवासी महेश्वर पाण्डेय(60) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

जिसकी सूचना पुलिस को दिये जाने के बावजूद कई घण्टे तक मौके पर पुलिस नही पहुँची थी।जिससे लोगों में भारी आक्रोश था।

बताया जा रहा है कि श्री पाण्डेय की हार्डवेयर की दुकान है, जिसके लिये बाइक से सामान लेने गये थे।वहां से लौटने के दौरान दनियारी बाजार के करीब पहुँचने पर अज्ञात हमलावरों ने रोककर कनपट्टी पर गोली मार दी।

जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी,वही इसके पूर्व मृतक के छोटे बेटे की भी गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।जिसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था।

देर शाम पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुँचे जहां पुलिस के देरी से पहुँचने पर लोग विरोध जता रहे थे।

जहां लोगों ने पुलिस अधीक्षक से स्थानीय पुलिस पर हत्या के मामले में भी लापरवाही करने का आरोप लगाया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराने व कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।साथ ही परिवार से तहरीर लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।

साइबर क्राइम थाना का उद्धघाटन,साइबर क्राइम मामलों पर होगी प्रभावी कार्यवाही…

गोरखपुर :मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित महिला थाना के समीप गोरखपुर में बने नव निर्मित में रेंज का पहला साइबर क्राइम थाने का उद्धघाटन डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक ने किया।

जहाँ मंडल के चारों जनपदों कुशीनगर,देवरिया, महराजगंज, एवं गोरखपुर के साइबर क्राइम से जुड़े मामले देखें जायेगे।

जिसके लिये प्रदेश सरकार ने 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 16 परीक्षेत्रीय मुख्यालय पर साइबर क्राइम पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी थी जिसमें बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ कानपुर, झांसी, प्रयागराज, चित्रकूट ,गोरखपुर देवीपाटन, बस्ती, वाराणसी ,और आजमगढ़, मिर्जापुर, अयोध्या, शामिल थे।

साइबर क्राइम थाना में आईटी एक्ट के अंतर्गत समस्त अपराधों की रोकथाम, इंटरनेट का प्रयोग कर धोखाधड़ी के मामलों को देखा जायेगा।

अभी जनपदों में साइबर क्राइम से जुड़े मामले साइबर सेल देखती है।

साइबर थाना गोरखपुर सीयूजी नंबर एव ईमेल (Cyber Thana CUG  No & Email) : 7839876674 & cyber.ps.gkr@gmail.com

साइबर थाना कुशीनगर,साइबर थाना देवरिया,साइबर थाना महराजगंज,यहाँ अभी साइबर थाने वर्तमान में संचलित नहीं है परन्तु यहाँ  के सभी मामले गोरखपुर साइबर थाना में देखे जायेगे।

प्रश्न – साइबर थाना गोरखपुर कहा है ? 

उत्तर – साइबर थाना गोरखपुर पुलिस लाइन एरिया में महिला थाना के पास है.जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक तथा धर्मशाला रोड मार्ग पर है.  

#cybercrimethanakushinagar #cybercrimethanDeoria #cybercrimethanainup

कुशीनगर में कोरोना के 10 नये मामले,संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी…

कुशीनगर :शनिवार सुबह जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 10 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जो इस प्रकार है…

  1. विजयपुर दक्षिण पट्टी,ब्लॉक दुदही(विदेश यात्रा)
  2. नरकटिया बाजार, ब्लॉक हाटा,
  3. नरकटिया बाजार, ब्लॉक हाटा
  4. भलुई मदारी पट्टी,ब्लॉक कसया
  5. महुअवा कारखाना, ब्लॉक फाजिलनगर
  6. डुमरी, कुशीनगर
  7. डुमरी, कुशीनगर
  8. शाहपुर, ब्लॉक दुदही(विदेश यात्रा)
  9. सिरसिया खोहिया ,ब्लॉक कसया
  10. पुलिस लाइन, पडरौना(रैंडम जांच)

इसी के साथ जनपद में कोरोना के के कुल मामले 86 तक पहुँच चुके है।

वही पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी के संक्रमित होते ही विभाग में हलचल है।उसके संपर्क में आये सभी पुलिसकर्मी होम क्वारंटाईन है।

और अपडेट जल्द, साइट पर विजिट करते रहे…

 

चोरी की दो ट्रैक्टर,बोलेरो के साथ 03 गिरफ्तार

देवरिया : गुरुवार को गौरीबाजार थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मझना नाले से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा।

उनके।पास से चोरी की 02 ट्रैक्टर,01 बोलेरों,01 मोटरपम्प, और 02 तमंचा बरामद किया गया।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त गोरखपुर जनपद के रहने वाले है।

  1. शुम्भम शाही पुत्र जनरल शाही थाना गगहा
  2. नारायण पुत्र धनपत,भेलन्दरी थाना खजनी
  3. भीम यादव पुत्र शिवधर ,भैसहि रामदत्त, थाना झगहा गोरखपुर

पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि सभी वाहन गोरखपुर से चोरी किये गये है।सभी को कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है।

महिला की सिर कुचलकर हत्या,पति है मुम्बई में…

0

जौनपुर : सोमवार सुबह जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के रासुलहा गांव की प्रीति नाम की महिला की सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

महिला के पति अभी मुम्बई में है घर पर उसके सास ससुर और देवर थे।महिला के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया है।तथा मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दिल्ली से आयी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई,देखें पूरी ख़बर…

कुशीनगर :शनिवार को देर शाम आयी रिपोर्ट में एक महिला की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।महिला अपने परिवार संग 9 जून को दिल्ली से गांव पहुँची थी।

महिला पडरौना क्षेत्र के सेमरा हरदो के टोला बेलवा निवासी है।

रिपोर्ट प्राप्त होने पर कुबेरस्थान सीएचसी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ गांव पहुँच एम्बुलेंस से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर L1 अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज जारी है।

वही इसके पूर्व सीएमओ कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाम तक 188 रिपोर्ट आने की बात कही गयी जिसमे रिपोर्ट निगेटिव मिले,

परन्तु इसके कुछ ही घंटे बाद एक महिला की संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी।

हत्या के मामले में फ़रार चल रहा,25 हज़ार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर :शनिवार को विशुनपुरा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे राजकुमार मद्धेशिया पुत्र कुबेर शाह निवासी डीह पकड़ी मलाही टोला थाना भितहां जनपद प0 चम्पारण (बिहार) को पकड़ने में कामयाबी पाई।

अभियुक्त के खिलाफ़ मु0अ0सं0 60/2020 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित मामला दर्ज था।जिसे एसओ बृजेश कुमार सिंह मय हमराह व उनके टीम द्वारा राजकुमार को बैकुण्ठपुर कोठी पुल के पास से गिरफ्तार किया जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हुये आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में

थानाध्यक्ष वृजेश कुमार मिश्र थाना विशुनपुरा,उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह,उ0नि0 निरंजन कुमार राय,हे0का0 शिवजी यादव,का0 राजहंस यादव,का0 शुभम कुमार शामिल रहे।

अन्य ख़बर

आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(02)

थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त परवेज आलम पुत्र रईस साकिन गोडईता श्रीराम थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,

  1. कलामुद्दीन पुत्र जिलानवी साकिन महुआडीह थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के कब्जे से  01-01 अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस 315 बोर बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 202/2020, 203/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वांछित  की गिरफ्तारी-(01)थाना कसया

थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त शर्मा पुत्र रामबिलास सा0 वार्ड न0 16 केशवनगर गोपालगड़ महुअवा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर

अन्तर्गत मु0अ0सं0 106/2020 धारा 419/420/467/468/471भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी,03 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली…

कुशीनगर :बुधवार देर शाम आये रिपोर्ट में 03 लोग संक्रमित पाये गये है।

  1. पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव महुअवा में 27 वर्षीय युवक।
  2. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया में 13 वर्षीय बालिका
  3. धनहा (पश्चिमी चंपारण) निवासी 73 वर्षीय बुजुर्गों

इन सभी को रिपोर्ट आने के बाद इन्हें लक्ष्मीपुर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में बने एल1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

तीनों लोग मुंबई से आने वाले संक्रमितों की संपर्क में आने से संक्रमित हुये है।

इस तरह कुल मरीजों की संख्या 30 तक पहुँच गयी है।जिसमे एक्टिव केस 22, दो की हो चुकी है मौत, छः निगेटिव हो चुके हैं।

एयरपोर्ट प्रांगण से मंदिर हटवाने गये एसडीएम को, विरोध के चलते लौटना पड़ा,ग्रामीण है नाराज…

0

कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट के प्रांगण से मंदिर हटवाने गये एसडीएम को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा वही ग्रामीणों में भारी रोष है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कसया एसडीएम एयरपोर्ट परिसर में पड़ने वाले शिव मंदिर को हटवाने पहुँचे।इसकी ख़बर लगते ही वहाँ ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी तथा एसडीएम के कार्य का विरोध करने लगे।

जहां इनका आरोप है कि एसडीएम जूता पहनकर अंदर गये तथा त्रिशूल और अन्य सामान बाहर निकाल रहे थे।जिसका हमने विरोध किया, जिस पर वह लेबर व जेसीबी बुलाने की बात कह रहे थे।

ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले पर सांसद व विधायक से बातचीत के बाद ही मंदिर का निर्णय होगा।वही इनकी मांग है कि इस मंदिर को नयी जगह स्थापित किया जाय तभी कुछ हो।

कुशीनगर में 03 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली…

कुशीनगर : मंगलवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में 03 लोग संक्रमित पाये गये है।

  1. पारस शर्मा(53)कोकिलपट्टी,तमकुहीराज
  2. बसारत अंसारी(24),नोनियापट्टी,पडरौना
  3. रवि चौधरी(24) जगदीशपुर, अहिरौली बाजार

सभी जगह इलाके की स्थानीय पुलिस और एसडीएम द्वारा हॉटस्पॉट को सील कर सेनेटाइज करने की प्रक्रिया जारी है।

देखे जिले में सक्रिय हॉटस्पॉट की सूची

जनपद के 21 हॉटस्पॉट क्षेत्रों

  1. ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर-
  2. ग्राम काटी, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,
  3. ग्राम कटाई भरपुरवा, तहसील खड्डा, जनपद कुशीनगर,
  4. ग्राम रामपुर मिश्रौली, तहसील पडरौना.जनपद कुशीनगर
  5. पडरी मल्लाह टोली, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं
  6. सखवनिया बुजुर्ग (शिवराजपुर टोला), तहसील कसया, कुशीनगर,
  7. तिलक पट्टी, दुदही, तमकुहीराज,
  8. बंधु छपरा, पडरौना,
  9. रामपुर तहसील खड्डा,
  10. छट्ठू कटया, तहसील कसया,
  11. सिरसिया खुईया, तहसील कसया,
  12. घोघरा, तहसील कप्तानगंज एवं
  13. गंगराई तहसील कप्तानगंज
  14. फाजिलनगर के पास तरुवनवा गाँव
  15. गौरीश्रीराम, दुदही,
  16. लोहरपट्टी, दुदही,
  17. कुण्डवा दिलीपनगर,कसया ,
  18. हाटा
  19. नोनियापट्टी,पडरौना
  20. कोकिलपट्टी ,तमकुहीराज
  21. जगदीशपुर,अहिरौलीबाजार

 

 

क्या कानूनी पेंच में फसेगा कुशीनगर एयरपोर्ट ? उठ रहे कई सवाल…

0

कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जो बेहद चिंताजनक है।इसके कारण कुशीनगर एयरपोर्ट के भविष्य को लेकर संशय पैदा हो रहा है।

दरअसल लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र लोकभारती समाचार पत्र के 30 मई के अंक में कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर ख़बर छपी है।

जिसमे बताया गया है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये अधिग्रहण किये गये 19 गांवों की जमीन व पूर्व में हवाईपट्टी की जमीन पर रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा सम्पदा विभाग ने पूरे जमीन पर दावा कर दिया है।

इसके लिये 12 मई को रक्षा सम्पदा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर से उक्त भूमि के अभिलेख जिसमे(खसरा खतौनी) व राजस्व मानचित्र में रक्षा मंत्रालय का नाम अंकित कर प्रमाणित प्रति मांगी है।

इसके साथ ही प्रमाण के लिये रक्षा मंत्रालय के पास उपल्ध पुराने दस्तावेज की प्रति भी संलग्न किया गया है।

वही समाचार पत्र ने इस बाबत पुष्टि के लिये कसया एसडीएम देश दीपक सिंह से वार्ता की उनका बयान भी लिखा है।

जिसमे उन्होंने बताया है कि किसी भी भूमि का नामांतरण केवल पत्र के आधार पर नही होता, इसके लिये सक्षम न्यायालय में वाद योजित कर गुण दोष के आधार पर नामांतरण की कार्यवाही की कराई जा सकती है।

अतः अगर रक्षा सम्पदा विभाग इस बाबत अगर मामला न्यायालय में जाता है तो जरूर पूरा कुशीनगर एयरपोर्ट एक कानूनी पेंच में फसने की आशंका है।

जिससे एयरपोर्ट की संचलन में बाधा पहुँचने व अधर में लटकने की आशंका बनी हुई है।वही अभी इस मामले पर किसी भी जनप्रतिनिधियों या राजनीतिक दल के तरफ से बयान नही आया है।

अब देखना है कुशीनगर एयरपोर्ट का भविष्य कहा जाता है ?

शर्तो के साथ 25 से 30 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 06 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 25.05.2020 एवं 30.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

दिन कौन-कौन से दुकान (आदेश में कई नये दुकानों को शामिल किया गया) कब से कब तक
25 मई, सोमवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर वाहन शोरुम/
अप० 12 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
26 मई, मंगलवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
27 मई, बुधवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर वाहन शोरुम/
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
28 मई, गुरुवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
29 मई, शुक्रवार स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर वाहन शोरुम/
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
30 मई, शनिवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
31 मई, रविवार को साप्ताहिक बंदी(अनिवार्य) सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक खुलने वाली दुकाने-

मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-ब्रेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स/खाद/वीज/ कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्ट्स/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ प्लम्बर।

मछली/मीट की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक खुलेंगी।

बडे शोरूम, बडी दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाएं) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

यह व्यवस्था दिनांक 25 से 31 मई, 2020 के लिए बनायी गयी है। इसके उपरान्त पुनः व्यवस्था के सम्बन्ध में पृथक से आदेश दिया जायेगा।

विशेष:

1 तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त पान मसाला/गुटका के निर्माण/भण्डारण /विक्रय पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार के पान मसाला खा कर व सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार का पान मशाला व अन्य खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

2-

जनपद के 07 हॉटस्पॉट क्षेत्रों

1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं

2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर

3-ग्राम काटी, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,

4-ग्राम कटाई भरपुरवा, तहसील खड्डा, जनपद कुशीनगर,

5-ग्राम रामपुर मिश्रौली, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,

6-पडरी मल्लाह टोली, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं

7-सखवनिया बुजुर्ग (शिवराजपुर टोला), तहसील कसया,

कुशीनगर के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी। इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पाट/कन्टेनमेंट जोन घोषित होता है तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

कुशीनगर में 01व्यक्ति की हत्या,दूसरा व्यक्ति मिला घायल…

कुशीनगर : रविवार सुबह पटहेरवां थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग के मुसहर बस्ती के पास एक व्यक्ति शव और एक अन्य व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला।

मृतक का नाम बनारसी बताया जा रहा है वही पास में खेत रखवाली करते थे,वही घायल हुए व्यक्ति उसी गांव का है,एसपी का कहना है की

दोनोँ व्यक्ति रात में साथ ही ताड़ी पिये,खाना खाये और किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ.जहा दोनों के बीच मारपीट हुई,जहा दोनों का खून बहा है जिसमे बनारसी की मौत है,दुसरा व्यक्ति घायल है जिसका ईलाज चल रहा है.

श्रमिकों को मिलने वाले राशन किट में घोटाला,एसडीएम की रिपोर्ट से खुलासा…

कुशीनगर :प्रदेश सरकार की योजनाएं जमीन पर उतरते ही सिस्टम के अंदर बैठे कुछ भ्रष्टाचारी रूपी दीमक उसे बर्बाद या अधूरा करने में जुट जाते है।

जिससे आमजन को मिलने वाला लाभ या तो मिलता नही या मिलता तो आधा अधूरा, ऐसा ही कुछ एक नया मामला जिले में भी सामने आया है।

प्रदेश सरकार की योजना के तहत बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिये एक राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है।जो एक फर्म के माध्यम से जिला प्रशासन को मिलता है जिसका वितरण कराया जाता है।

परन्तु इस राशन किट में जितना मात्रा रखने की मानक बनाया गया वह उसके विपरीत होने का खुलासा एसडीएम पडरौना की रिपोर्ट से हुआ है।

जो उन्होंने एडीएम कुशीनगर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि

दिनांक 20 मई 2020 को आपूर्ति फर्म मेo यूपी इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव एसोसिएशन लिमिटेड हजरतगंज लखनऊ द्वारा 500 पैकेट बड़ा साइज राशन किट सामग्री गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कोरोटाइन सेंटर/आश्रय स्थल रविंद्र नगर पर उपलब्ध कराई गई पैकेट में निम्न सामग्री का होना दर्शाया गया है।

 

क्रमांक सामग्री मात्रा
1 आटा 10 kg
2 चावल 10 kg
3 आलू 5 kg
4 अरहर दाल 2 kg
5 भूना चना 2 kg
6 नमक 500 gm
7 हल्दी 250 gm
8 मिर्च 250 gm
9 धनिया 250 gm
10 रिफाइंड तेल 1 liter

 

आपूर्ति किए गए सील्ड पैकटो में से 2 पैकेट को अभिहित अधिकारी/खाद्य एवं औषधि प्रशासन के समक्ष खोलकर देखा गया जिसमें निम्न सामग्री नहीं/ कम मात्रा में पाई गई।

  1. आलू 5 kg नदारद
  2. रिफाइंड तेल 1 लीटर नदारद
  3. हल्दी 250 gm नदारद
  4. मिर्च पाउडर 250 gm के स्थान पर केवल 200 gm
  5. धनिया 250 gm के जगह केवल 200 gm और अरहल दाल की गुडवक्ता खराब पाई गई।

अब देखना है एसडीएम पडरौना की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन इस कमी व घोटाले के बारे में शासन को अवगत कराता है और सरकार फर्म के खिलाफ़ क्या कार्यवाहीं करती है ?.

शर्तो के साथ 18 से 23 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 06 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 18.05.2020 एवं 23.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

दिन कौन-कौन से दुकान (आदेश में कई नये दुकानों को शामिल किया गया) कब से कब तक
18 मई, सोमवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
19 मई, मंगलवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
20 मई, बुधवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
21 मई, गुरुवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
22 मई, शुक्रवार स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान/कोयले की दुकान / कॉपी-किताब की दुकान / हार्डवेयर
सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
23 मई, शनिवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन/पान मशाला (तम्बाकू रहित) एव पान सामग्री की दुकाने सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
24 मई, रविवार को साप्ताहिक बंदी(अनिवार्य) सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक खुलने वाली दुकाने-

मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-ब्रेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स/खाद/वीज/ कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्ट्स/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ प्लम्बर।

मछली/मीट की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक खुलेंगी।

बडे शोरूम, बडी दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाएं) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

यह व्यवस्था दिनांक 18 से 24 मई, 2020 के लिए बनायी गयी है। इसके उपरान्त पुनः व्यवस्था के सम्बन्ध में पृथक से आदेश दिया जायेगा।

विशेष:

1 तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त पान मसाला/गुटका के निर्माण/भण्डारण /विक्रय पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार के पान मसाला खा कर व सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी प्रकार का पान मशाला व अन्य खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

2-
जनपद के 05 हॉट पॉट क्षेत्रों 1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं 2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर 3-ग्राम काटी, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर,

4-ग्राम कटाई भरपुरवा, तहसील खड्डा, जनपद कुशीनगर, 5-ग्राम रामपुर मिश्रौली, तहसील पडरौना, जनपद कुशीनगर के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी.

इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पाट/कन्टेनमेंट जोन घोषित होता है तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

मजदूरों को लेकर जा रही बस,NH28 पर दुर्घटनाग्रस्त आधा दर्जन घायल…

कुशीनगर : रविवार सुबह 4 बजे के करीब पटहेरवा थाना के महुअवा कांटा के पास एनएच 28 पर मजदूरों को लेकर जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गयी।

जिससे बस में सवार 7 मजदूर घायल बताये जा रहे है जिनमे 3 की हालत गंभीर है।बस के पिछले हिस्से को नुकसान पहुँचा है।

दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सीएचसी फाजिलनगर भेजवाया जहाँ से जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां ईलाज जारी है।

यह दुर्घटनागस्त बस हिमाचल प्रदेश का है जहां से मजदूरों को लेकर बिहार के बगहा लेकर जा रहा था।कि पीछे से आ रही बड़ी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी है।घायलों में 3 गंभीर घायल है।

औरैया में हुये सड़क हादसे में,कुशीनगर के युवक की हुई मौत…

कुशीनगर : शनिवार सुबह में औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाइवे चिरुहली पुल के पास बड़े सड़क हादसे 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी,और 36 लोग घायल हुये है।

जिनमे 21 लोगों को जिला अस्पताल और 15 को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में ईलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी मजदूर फरीदाबाद से ट्रक द्वारा यूपी के कुछ जनपदों व अन्य प्रदेश जिनमे बिहार व झारखण्ड के भी लोग शामिल थे।

अपने घर जा रहे थे कि औरैया में दो ट्रकों की भिड़ंत में भीषण हादसा हो गया।

वही इस दुर्घटना में हुई मृतकों में कुशीनगर जिले का युवक भी शामिल है।जिनका नाम अर्जुन चौहान पुत्र गोपाल चौहान ,जो गांव मुंडेरा थाना कप्तानगंज के निवासी थे।

मिली जानकारी के दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर कुशीनगर जिले के कुल 5 युवक थे।जिनमे एक कि मौत और बाकी मामूली घायल हुये है।ये सभी जयपुर से घर लौट रहे थे।

 

कुशीनगर में मुंबई से आया युवक कोरोना संक्रमित मिला…

कुशीनगर : जिले में पाये गये दो कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद,24 घंटे के अंदर ही एक नया मरीज सामने आया है।

रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित युवक रामू शर्मा (25) पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव कांटी गांव निवासी है।जो हालही में मुंबई से लौटा था।

वही देवरिया जनपद में भी आज 5 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है।जो बाहर से आये थे अब वहाँ संक्रमित की संख्या 9 हो गयी है।जिनमे दो स्वस्थ हो चुके है।

गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद,देर रात हुये थे गायब…

कुशीनगर :गुरुवार रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र इजहार अली निवासी वार्ड न0 10 उत्तरटोला कस्बा थाना कप्तानगंज ने देर रात को पुलिस को सूचना दिये कि चार बच्चे जिनकी उम्र 13 से 15 के बीच है।घर से गायब है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं स्वयं टीम का नेतृत्व किया गया।

पुलिस टीम की तत्परता से 04 गुमशुदा बच्चों को बोदरवार के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

बरामद बच्चों के नाम 

  1. रेहान पुत्र इजहार सा0 वार्ड न0 10 उत्तरटोला कस्बा  थाना कप्तानगंज कुशीनगर उम्र करीब 13 वर्ष 
  2. सुहेल पुत्र मुख्तार अहमद उर्फ पिन्टू सा0 उपरोक्त उम्र करीब 15 वर्ष 
  3. आदिल पुत्र अली शेर सा0 उपरोक्त उम्र करीब 13 वर्ष 
  4. अफरोज पुत्र समसुद्दीन उर्फ सोदीन उम्र करीब 14 वर्ष

बरामद  करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय थाना कप्तानगंज,उ0नि0 श्री  महेन्द्र यादव,का0 सौरभ सिंह यादव,का0 दीपक यादव थाना का0 अनुराग सिंह शामिल रहे।

 

किशोरी का शव नहर से मिला, पडरौना कोतवाली क्षेत्र का मामला…

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंगल बेलवा में एक किशोरी के निर्वस्त्र अवस्था मे नहर झरही के किनारे मिला है।ख़बर लिखे जाने तक लड़की की पहचान नही हुई थी।

सूचना पर पहुँची पुलिस व अधिकारी डॉग स्क्वायड,और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रहे है।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया है।साथ ही इसकी शिनाख्त का प्रयास हो रहा है।

लोगों को कहना है कि लड़की की हत्या कर उसे ठिकाने लगाया गया है।वही आशंका भी है कि कही किशोरी के साथ गलत भी हुआ हो सकता है।क्योंकि किशोरी के शरीर पर कपडें नहीं थे,शव से कुछ दूर पर कपडा पड़ा था.

बरहाल इसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो ज्ञात हो सकेगी परन्तु इस मामले को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं व शुरू हो गयी है।

लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी के समस्त कर्मी निलंबित, अवैध वसूली पर बड़ी कार्यवाही…

देवरिया : लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी के समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।जिनमे चौकी प्रभारी,01 हेड कांस्टेबल और 06 कॉन्स्टेबल शामिल है।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी जो बिहार बॉर्डर पर है सूचना मिली थी चौकी पर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।

जिसकी जांच सलेमपुर सीओ को सौंपी गई, जांच में तथ्य सही पाये गये।जिस पर 01 पुलिस कर्मी व 02 पीआरडी जवानों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही पूरी चौकी जिनमे चौकी प्रभारी समेत 1 हैंड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोकने पर भड़के लोग,कई दिनों तक पैदल यात्रा कर पहुँचे थे…

कुशीनगर : प्रवासी मजदूरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।साधन का व्यस्था नही होने पर महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से पैदल यात्रा कर जब अपने सीमा में पहुँचते है तो पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर रोक दिया जाता और प्रवेश नही मिलता।

ऐसा मामला देखने को मिला है कुशीनगर जनपद के यूपी-बिहार बॉर्डर पर जहाँ बिहार राज्य के सैकड़ो मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से दर्जनों दिनों की पैदल यात्रा कर अपने घर पहुँचने की आस में पहुँचे परन्तु बिहार राज्य के गोपालगंज जिला पुलिस द्वारा उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।

जिससे नाराज सैकड़ों लोग हल्ला मचाते हुये प्रदर्शन करने लगे, उनका कहना था कि हम लोग कई कई दिन बिना कुछ खाये लंबी यात्रा कर पहुँचे है।

हम सभी 14 दिन का कोरोटाइन में रह चुके है फिर भी बिहार सरकार हमें अपने जिले में आने नही दे रही है,जो गलत है।जहाँ यूपी में हमें खाना पानी मिला वही हमें यहाँ बॉर्डर पर रोक दिया गया है।

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या,पटहेरवा थाना क्षेत्र का मामला…

कुशीनगर : पटहेरवां थाना क्षेत्र के कोइलसवा के महुवाँ टोला से ख़बर मिली है कि जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या हुई है।पुलिस मौके पर मौजूद है,इस मामले में मामला पंजकृत हो चुका है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को खेत मे काम करने के दौरान जमीनी विवाद में झगड़ा हुआ था।रात में बुजुर्ग पर वार कर हत्या कर दी गयी है।

और अपडेट जल्द…

शर्तो के साथ 11 से 17 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 06 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 11.05.2020 एवं 17.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

दिन कौन-कौन से दुकान कब से कब तक
11 मई, सोमवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
12 मई, मंगलवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
13 मई, बुधवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
14 मई, गुरुवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
15 मई, शुक्रवार स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
16 मई, शनिवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
17 मई, रविवार को साप्ताहिक बंदी(अनिवार्य) सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

वही प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक खुलने वाली दुकानें:
मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-बेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स /खाद/बीज/कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्टस/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ पलम्बर।
साथ ही मछली/मीट की दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाए) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

वही जनपद के 02 हॉटस्पॉट क्षेत्रों 1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं 2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर के

तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पॉट /कंटेनमेंट जोन घोषित होता है

तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

अन्य राज्यों में फसे लोगों से सीएम योगी ने की अपील,वापसी प्रबंध के बारे में बताया…

लखनऊ : अन्य प्रदेशों में फसे यूपी के लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील किया है कि कृपया पैदल, ट्रक, बाइक अथवा अन्य साधनों से यात्रा न करें। 

राज्य सरकार आपकी सम्मानजनक, सुरक्षित और शीघ्र वापसी के प्रबंध कर रही है।

मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

वही लंबे लॉक डाउन के कारण फसे प्रवासी श्रमिक धीरे धीरे सरकार के प्रबंध में देरी होता देख पैदल, साईकल, मोटर साइकिल आदि से निकल रहे

परन्तु दर्जनों ऐसे मामले सामने आए है,जिनमे वह रास्ते मे बीमार या दुर्घटना से उनकी मौत हो जा रही है।

जिसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने अपील जारी कर उन्हें पैदल, ट्रक, बाइक अथवा अन्य साधनों से यात्रा नही करने की अपील की है।

#Kushinaganews,#Kushinagar news in Hindi,#Insurence,#Banking,#Kushinagar

 

अल्ट्रासाउंड में दिया गलत रिपोर्ट,पूछने पर मारपीट कर सर फोड़ा…

कुशीनगर : कोरोना की रोकथाम में लगे कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों को देश सम्मान व सलाम कर रहा है।वही पडरौना नगर में एक ऐसे डॉक्टर है जो मरीजों और उनके परिजनों से मारपीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है।
नगर में 9 मई को फिर एक बार ऐसा ही मामला सामने आया है।जहां डॉक्टर पर आरोप है कि डाइग्नोस्टिक सेंटर द्वारा पहले अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट गलत दी गयी।
जब पीड़ित ने दूसरी जगह अल्ट्रासाउंड कराया तो रिपोर्ट पूरा विपरीत आया,साथ ही गलत रिपोर्ट के बारे में पूछने गया तो डॉक्टर द्वारा बुरी तरह मारापीटा गया।और बंदूक की बट से सर फोड़ दिया गया।
मामला कोतवाली में गया तो डॉक्टर किसी तरह थाने गया परन्तु अपने रसूख और पहुँच के कारण आराम से थाने से चला गया वही पुलिस बस मुखदर्शक बनी रही।
आइये मामले को विस्तार से समझते है खुद जो पीड़ित ने कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ़ तहरीर दिया है।
निवेदन है कि प्रार्थी परवेज आलम पुत्र शमीम,नेहरू नगर वार्ड 22 पडरौना, जिला कुशीनगर का निवासी है प्रार्थी ने अपने पत्नी का अल्ट्रासाउंड दिनाक 11-04-2020 को परख डाइग्नोस्टिक सेन्टर छावनी पडरौना में कराया था जिसमें रिपोर्ट में दो माह का गर्भ दिखाया जिसका टीटमेण्ट चल रहा था।
एक महीने बाद तबियत बिगड़ने पर डाक्टर को दिखाया तो उन्होने अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी जिसके बाद जब प्रार्थी दोबारा अल्ट्रासाउण्ड कराने परख डाइग्नो सेन्टर गया तो भीड अत्यधिक होने के कारण प्रार्थी का नम्बर नही आया जिसके फलस्वरुप दिनाक 08-05-2020 को शीतला डाइग्नोस्टिक सेन्टर में अल्ट्रासाउंड कराया।
जिसके रिपोर्ट मे किसी प्रकार की कोई गर्भ की पुष्टि नहीं, हुई। उसके बाद प्रेगनेंसी किट से भी जांच की गई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी। जिसके आधार पर प्रार्थी आज दिनाक 09-05-2020 परख डाइग्नोस्टिक सेन्टर छावनी पहुँचा तो वहाँ मौजूद डाक्टर के पति कमलेश वर्मा व उनके तीन चार सहयोगी आए और वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
जिसके बाद प्रार्थी के हाथ से रिपोर्ट छीनकर फाड़ दिया तथा मोबाइल भी छीन लिया, और उन सभी ने प्रार्थी को बुरी तरीके से पीटा और
उसके बाद भी मन नही भरा तो गार्ड की बन्दूक लेकर दौडाकर बन्दूक के कुण्डे से पीटा जिससे प्रार्थी को गम्भीर चोटे आयी, और तो और डाक्टर के पति कहने लगे कि तुम मेरा क्या कर लोगे शासन प्रशासन मेरे जेब मे रहता है।
अत महोदय से अनुरोध है कि मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे।
वही पीड़ित द्वारा मामला कोतवाली ले जाने पर कोतवाल द्वारा पुलिस बल को भेज डॉक्टर को बुलाया गया परन्तु वहाँ पहुँचते ही अपनी रसूख का प्रयोग कर किसी बड़े आदमी से फोन करा आराम से थाने से चला गया।
और साबित कर दिया कि कानून आम और खास के लिये अलग अलग है।जो निंदनीय है।अब देखना है पीड़ित को न्याय मिलता है या लीपापोती कर मामले को दबा दिया जाता है।

#kushinagarnews,#kushinagar news in hindi,#hospital,#bank,#insurence,#kushinagar news

सर फार्म भर दिया है हमें कब बुलाया जायेगा ?

कुशीनगर : देश मे कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अन्य प्रदेशों में फसे कुशीनगर के कामगारों, श्रमिकों व छात्रों के लिये मुसीबत बनी हुई है।

लोग अपने घरों को आने के लिये बहुत ही परेशान है, जो भी विकल्प मिलता उसे प्रयोग कर रहे परन्तु कही से काम नही बन रहा तो कुछ लोग अपना धैर्य खो मजबूरन पैदल आने पर विवश है।

जिले की बात करे तो अन्य प्रदेशों में फसे लोगों के घर लौटने का एक आशा की किरण कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे के एक प्रयास से लगा।

जिसमे उन्होंने एक ऑनलाइन लिंक फार्म उपलब्ध कराते हुये कहा कि जो लोग कुशीनगर लोकसभा से है वह फार्म भरे उनकी जानकारी इकट्ठा कर शासन को भेज वापसी के लिये मांग होगी।

4 से 5 दिनों में देखते ही देखते करीब 45 हज़ार लोगों ने फॉर्म भरा,साथ ही अलग अलग विधानसभा के विधायक द्वारा भी लिंक उपल्ध कराया गया।

इसी बीच प्रदेश सरकार ने भी जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से फार्म भरवाना शुरू करा दिया।

जहाँ भारी तादात में लोगों ने ऑनलाइन पंजकृत कराया परन्तु लगभग 01 सप्ताह बीतने के बाद भी,उन्हें सरकार की तरफ से पहल में देरी होता देख परेशान हो उठे है।

इस बीच हमें सैकड़ो लोग मैसेज करते है, फ़ोन करते है उनकी बातें सुन मन विचलित हो जाता है।वह अपनी परेशानी बताते कहते हुए रोने लगते है।

किसी के परिवार में कोई गंभीर बीमार है, किसी के पास राशन नही है, कोई कई दिनों से खाना नही खाया,किसी के पास पैसा नही है,मकान मालिक किराया मांग रहा,लोकल परेशान कर रहे…

आख़िर में सब यही कहते सर फार्म भर दिया है हमें कब बुलाया जायेगा,बहुत परेशान है…मदद कीजिये

हमारी इन सभी की तरफ से सरकार से निवेदन है की जिन्होंने ऑनलाइन पंजकृत कराया है इनके लिये ट्रेन या बस का इंतज़ाम कर जल्द से जल्द इनको घर भेजा जाये।

आवश्यक सूचना : अगर आपने जनसुनवाई पोर्टल पर कुशीनगर आने के लिये पंजकृत कराया है तो,अपना अपना आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर status देख सकते है।

लिंक नीचे है क्लिक करें।

http://jansunwai.up.nic.in/complaintCovidTracker

 

राहत भरी ख़बर,दोनों संक्रमित मरीजों की ईलाज के दौरान पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव आया…

कुशीनगर : ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में आये कुशीनगर के लिये राहत की ख़बर है।जिले में पाये गये कोरोना के दोनों संक्रमित मरीज की ईलाज के दौरान पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिला है।

जो वाकई यह सुनकर काफी सकून देता, अगर इसी तरह आगे दो और जांचों में रिपोर्ट निगेटिव आता है।साथ कि कोई नया केस सामने नही आता तो कुशीनगर पहले की तरह ग्रीन जोन में होगा।

संक्रमित हुये दोनों मरीज किशोरी(16) व अर्जुन(24) की ईलाज के दौरान 7 मई को सैम्पल लिये गये थे।जिसकी रिपोर्ट 8 मई को 3:30 pm बजे Department of microbiology, BRD मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी हुये है जिसमे दोनों के रिपोर्ट निगेटिव है।

आरोग्य एप पर गलत जानकारी देने के कारण,परेशान रहे लोग…

कुशीनगर : शुक्रवार को पडरौना नगर व आसपास के लोग आरोग्य एप पर एक अलर्ट से परेशान रहे की 500 मीटर से 2 किमी के बीच कोरोना का संक्रमित है।

यह मामला जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो जांच हुई जिसमें एक नाबालिग बच्चे द्वारा आरोग्य एप इंस्टाल करते समय गलत चयन करने के कारण यह अलर्ट देखने को मिला था।

इस बारे कुशीनगर पुलिस की तरफ बयान जारी हुए जिसमे बताया गया कि 

दिनांक 08.05.2020 को मुराद अली पुत्र हारून अली उम्र लगभग 14 वर्ष सा0- छावनी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर द्वारा अपनें मोबाईल में *‘आरोग्य सेतु एप’* इन्सटाल करते समय गलती से कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षणों को ‘हाँ’(Yes) चिन्हित कर दिया गया।

 जिसके परिणामस्वरूप लोगों द्वारा अपनें मोबाईल में डाउनलोड किये गये *‘आरोग्य सेतु एप’* में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव (+ve) प्रदर्शित होने लगा था।

 उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा छानबीन की गयी तो पाया गया कि मुराद उपरोक्त को किसी प्रकार की बीमारी/लक्षण नहीं हैं बल्कि उसनें गलती से लक्षणों पर ‘हाँ’(Yes) चिन्हित कर दिया था।

अतः इस सम्बन्ध में आम जनता को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। 

जिले में बाहरी एम्बुलेंस पर सख्ती,बिना समुचित जांच के सीमा में नही मिलेगा प्रवेश…

0

कुशीनगर : शुक्रवार को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कसया थाना क्षेत्रान्तर्गत देवरिया बार्डर का निरीक्षण करने पहुँचे।

जहाँ वह लगातार 01 घण्टे तक उपस्थित रहते हुए चेकिंग करायी साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये,

जहाँ उन्होंने कहा कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। किसी भी वाहन या व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाये।

साथ ही कोई भी ऐसी एम्बुलेंस जो बाहर से आएगी, बिना समुचित चेकिंग के जनपद सीमा में प्रवेश नहीं कर पायेगी।

गौरतलब है कि कुशीनगर के साथ साथ पड़ोसी जिला देवरिया भी ऑरेंज जोन में है।जहाँ तीन कोरोना के संक्रमित व्यक्ति पाये गये है जो जनपद सीमा से ज्यादा दूरी पर नही है।

#Kushinaganews,#Kushinagar news in Hindi,#Insurence,#Banking,#Kushinagar

कुशीनगर सांसद ने बंद किया अपना ऑनलाइन लिंक,45 हज़ार डेटा भेजा…

कुशीनगर : कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने अपने लोकसभा के नागरिकों के लिये जो अन्य प्रदेशों में फसे थे।उनके लिए एक ऑनलाइन फॉर्म लिंक (Online Form Link) उपलब्ध कराया था।

जहां लोग अपनी बारे में जानकारी दर्ज कराते थे।उसी जानकारी को सांसद द्वारा लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय(CMO) भेज दिया जाता था।सांसद द्वारा बताया गया है कि अब तक कुल 45 हज़ार प्रवासी डेटा भेजा जा चुका है।

साथ ही अब लिंक को बंद कर दिया गया है,और अब जिनको बाहर से आना है उन्हें जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्टर करें।

वही अन्य राज्यों में फसे प्रवासी(Migrant) लोग जिन्होंने फार्म भर दिया परन्तु किसी प्रकार की सूचना नही मिलने से परेशान है।कुशीनगर न्यूज़(Kushinagar news) को भी सैकड़ो लोग प्रतिदिन इस बारे में शिकायत करते है कि फार्म भर दिया परन्तु अभी तक मैसेज नही आया बहुत परेशान है।

कुशीनगर सांसद और सरकार से हमारी मांग है जिन्होंने अब तक फॉर्म भरा है उन्हें आश्वासन दिया जाये कि सबको वापस लाया जायेगा।और इस दिशा में जल्द पहल हो…

#Kushinagar News in Hindi,#Kushinagar News,#Banking News,#Insurence News,#Kushinagar

हाटा में दारोगा पर लगा शिकायतकर्ता को पीटने का आरोप,कच्ची शराब का करते थे शिकायत…

0

कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति जो कच्ची शराब बनाने व बेचने की शिकायत अक्सर करते और आवाज उठाते इससे नाराज हल्का दरोगा पर शिकायतकर्ता को पीटने का आरोप लगा।

पीड़ित द्वारा हल्का दरोगा के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को कार्यवाही के लिये मांग की गयी है।

यह मामला हाटा कोतवाली के पडरी शेखपुरवा का है जहां के निवासी अजय सिंह भीम ने पुलिस अधीक्षक को लिखे  प्रार्थना पत्र में बताया है कि 

दिनांक 03.05 2020 को समय सायं 05:15 बजे पढरी शेषपुरवा में प्रार्थी द्वारा कोविट-19 के बारे में सामाजिक दूरी बनाये रखने के विषय में बताया जा रहा था।

तब तक हल्का दारोगा सुजीत भारती व उनके सहयोगी सिपाही सुनील यादव मौके पर पहुँचे, बिना कुछ पूछे जाचे प्रार्थी के उपर दोनो लोग अपने-अपने डंडे से मारने पिटने लगे।

अभी मैं कुछ समझता तब तक मारपीट कर चोटिल कर दिया जिससे प्रार्थी को साधारण व गभीर चोट आई है।

अजय सिंह भीम ने आरोप लगाया है कि गांव में कच्ची शराब बनाई व बेची जाती है जिसका संज्ञान लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से करते थे।जिससे नाराज होकर हल्का दरोगा ने हमला किया है।

अब देखना है पुलिस अधीक्षक इस मामले पर क्या रुख अपनाते है।इसकी जांच होती है या मामले को दबा दिया जाता है।जिस पर नजर बनी रहेगी।

बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुशीनगर का किया जिक्र…

कुशीनगर :  बुद्ध पूर्णिमा(Budh purnima) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ(IBC) के सहयोग से दुनियाभर के बौद्ध संघों के सभी प्रमुखों की भागीदारी के साथ हुये वर्चुअल प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जहां पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुशीनगर का जिक्र किया करते हुये कहा कि।

आपके बीच आना बहुत खुशी की बात होती, लेकिन अभी हालात ऐसे नहीं हैं । इसलिए, दूर से ही, टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपने मुझे अपनी बात रखने का अवसर दिया, इसका मुझे संतोष है

लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर (kushinagar) के अलावा श्रीलंका के श्री अनुराधापुर स्तूप और वास्कडुवा मंदिर में हो रहे समारोहों का इस तरह एकीकरण बहुत ही सुंदर है।

हर जगह हो रहे पूजा कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसारण होना अपने आप में अद्भुत अनुभव है।

आपने इस समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहे पूरी दुनिया के हेल्थ वर्कर्स और दूसरे सेवा-कर्मियों के लिए प्रार्थना सप्ताह के रुप में मनाने का संकल्प लिया है। करुणा से भरी आपकी इस पहल के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं.

प्रत्येक जीवन की मुश्किल को दूर करने के संदेश और संकल्प ने भारत की सभ्यता को, संस्कृति को हमेशा दिशा दिखाई है। भगवान बुद्ध ने भारत की इस संस्कृति को और समृद्ध किया है। वो अपना दीपक स्वयं बनें और अपनी जीवन यात्रा से, दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित कर दिया

बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं, किसी एक प्रसंग तक सीमित नहीं हैं। सिद्धार्थ के जन्म, सिद्धार्थ के गौतम होने से पहले और उसके बाद, इतनी शताब्दियों में समय का चक्र अनेक स्थितियों, परिस्थितियों को समेटते हुए निरंतर चल रहा है.

समय बदला, स्थिति बदली, समाज की व्यवस्थाएं बदलीं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश हमारे जीवन में निरंतर प्रवाहमान रहा है। ये सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि, बुद्ध सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक पवित्र विचार भी है.

बुद्ध, त्याग और तपस्या की सीमा है। बुद्ध, सेवा और समर्पण का पर्याय है। बुद्ध, मज़बूत इच्छाशक्ति से सामाजिक परिवर्तन की पराकाष्ठा है.

ऐसे समय में जब दुनिया में उथल-पुथल है, कई बार दुःख- निराशा- हताशा का भाव बहुत ज्यादा दिखता है, तब भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रासंगिक हो जाती.वो कहते थे कि मानव को निरंतर ये प्रयास करना चाहिए कि वो कठिन स्थितियों पर विजय प्राप्त करे, उनसे बाहर निकले। थक कर रुक जाना, कोई विकल्प नहीं होता। आज हम सब भी एक कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए, निरंतर जुटे हुए हैं, साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं.

आज आप भी देख रहे हैं कि भारत निस्वार्थ भाव से, बिना किसी भेद के, अपने यहां भी और पूरे विश्व में, कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है.

भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहा है, अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है.

बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध, दोनों का प्रतीक हैं। इसी आत्मबोध के साथ, भारत निरंतर पूरी मानवता के लिए, पूरे विश्व के हित में काम कर रहा है और करता रहेगा। भारत की प्रगति, हमेशा, विश्व की प्रगति में सहायक होगी

वही कुशीनगर जनपद में बुद्ध पूर्णिमा पर लॉकडाउन के कारण गौतम बुद्ध (Gautam Budh) की जयंती को सादगी से मनाया,आज 2564वीं त्रिविध पावन बुध्द जयन्ती,कुशीनगर में सादगी से मनाई गई,

जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग (Socail Distance) का पूरा ध्यान रखते हुये, बौद्ध भिक्षुओं ने पूजा अर्चना की।

शर्तो के साथ 07 से 10 मई तक खुलेंगी दुकानें,हॉटस्पॉट के 3 किमी तक रोक

कुशीनगर : आखिर जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 04 दिनों के लिये दुकानें खोलने की अनुमति (Permision) दे दी है।आदेश में कहा गया है कि

देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को जीवनोपयोगी(Liveable) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति (Supply)हेतु स्थानीय स्तर पर निम्नानुसार व्यवस्था (arrangement) निर्धारित की जाती है।

जिसके अनुसार दिनांक 07.05.2020 एवं 10.05.2020 के लिए निर्धारित समयावधि (Stipulated time period)के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती कि दुकानों(Shops) पर सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

दिन कौन-कौन से दुकान कब से कब तक
07 मई, गुरुवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
08 मई, शुक्रवार किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
09 मई, शनिवार को स्टेशनरी/इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स/मोबाइल बिक्री व मरम्मत /मिठाई/झाडू/मिट्टी के बर्तन/ज्वेलर्स/कपड़े की दुकान सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक
10 मई, रविवार को किराना/गल्ला/मोबाइल/घडी चश्मा बिकी व  रिपेयरिंग/कास्मेटिक्स/होम प्लायन्सेज-टी0वी0,फ्रिज आदि/ जूता-चप्पल/टायर-ट्यूब/वाहन शो-रूम/आटो /बर्तन पार्ट्स/फर्नीचर/बैग अटैची/बर्तन सुबह 09 :00 बजे से शाम 06 बजे तक

वही प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक खुलने वाली दुकानें:
मेडिकल्स (दवा की दुकानें)/बेकरी/अण्डा-दूध-बेड/बिल्डिंग मैटेरियल्स /खाद/बीज/कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्टस/साइकिल-मोटरसाइकिल के पंचर/मरम्मत की दुकानें/ पलम्बर।
साथ ही मछली/मीट की दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिंग मॉल, होटल (सत्कार सेवाए) इत्यादि पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।

वही जनपद के 02 हॉटस्पॉट क्षेत्रों 1-ढाढा खुर्द मोहल्ला बेलवनिया, नगर पालिका परिषद हाटा, तहसील हाटा, कुशीनगर एवं 2-ग्राम बलुआ तकिया, थाना-पटहेरवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर के

तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी इसके अतिरिक्त जनपद में उपरोक्त के अतिरिक्त कहीं भी हॉटस्पॉट /कंटेनमेंट जोन घोषित होता है

तो उक्त क्षेत्र के तीन किलोमीटर के अन्दर चिकित्सा सेवा एवं आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई गतिविधि नहीं होगी।

कुशीनगर में कलश यात्रा में जल भरने गये 02 युवकों की डूबने से मौत

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत साहबगंज छोटी गंडक नदी में कलश में जल भरने के दौराने दो बच्चों के डूबने से मौत हो गई। परिवार में मातम छा गया हैl अभी तक शव का पता नहीं लग पाया हैl मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को खोजने में लगी है।

बताते चलें रामकोला थाना क्षेत्र के लाला छपरा में शिव मंदिर के शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया थाl जिसके लिए नए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई थी, जो साहबगंज छोटी गंडक नदी में जल भरने के लिए गई थीl गांव के ही दो बच्चे विशाल मौर्य (20) व आदित्य मौर्य (18) भी गए थे, नदी में तैरने के दौरान विशाल मौर्य डूबने लगा जिसे बचाने अजीत मौर्य गया लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई।

तत्काल पुलिस को सूचना दी गईl मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों व एनडीआरएफ की मदद से बच्चों की तलाश करती रही, अभी तक शव का पता नहीं लग पाया हैl वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैl गाँव में मातम पसरा हुआ है।

सूचना मिलते ही विधायक विनय प्रकाश गोंड़, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरूण सिंह भी मौके पर पहुंचेl घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने के लिए आश्वासन भी दिया l

कुशीनगर में बिजली करंट के चपेट में आने से 03 युवकों की मौत

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपहां महतो टोला में खेत के पास विद्युत तार के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गईl खेत की सुरक्षा के लिए चारों तरफ करंट युक्त तार लगाई गई थी। जिसमें करंट आ रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात से ही गांव के तीनों  युवक गायब थे।मंगलवार को सुबह तीनों को एक खेत के पास मृत अवस्था में मिले।

बताया जा रहा है कि लहरी कुशवाहा आवारा पशुओं के बचाव के लिए खेत के चारों तरफ करंट युक्त तार लगाया था। जिसमें करंट आ जाने से तीन युवक विशाल (22) अमरजीत शर्मा (30) व सन्नी 20 की मौत हो गईl इसकी जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जूट गई, लोगों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ा हुआ हैl

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि अगर यह तार नहीं होता तो तीनों लोग की जान नहीं गई होती,लोगों ने जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी व कड़ी कार्यवाही की मांग किया।l

वही जानकारी होने पर डीएम उमेश मिश्रा, एसपी संतोष मिश्रा व एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे, घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

एसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करके मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है और साथ ही साथ जो दोषी व्यक्ति है जिसका खेत है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही हैl।

साथ ही उन्होंने आगे कहा आप सबसे अपील है कि खेतों में करंट छोड़ने वाला कृत्य ना करें, जिससे ऐसी घटना हो और यदि आपके संज्ञान में कोई ऐसा कृत्य है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

कुशीनगर में यज्ञ मंडप पर बन रहे विद्यालय का विरोध के बाद हुआ स्थाई निस्तारण

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के अंतर्गत हरपुर माफी बनिया टोली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) में हो रही भवन निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया था। क्योंकि विद्यालय प्रांगण में ब्रह्म स्थान व यज्ञ मंडप है। यज्ञ मंडप के जगह पर ही भवन निर्माण हो रही थी! ग्रामीणों के रोकने के बावजूद निर्माण शुरू कर दिया गया।

जिसको लेकर व्यापक स्तर विरोध शुरू हो गया।  गांव के यज्ञ समिती के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय का कहना है कि इस जगह पर दो बार विष्णु महायज्ञ का आयोजन हो चुका है, इसके बावजूद निर्माण शुरू कर दिया जबकि हम लोगों ने विरोध किया था।

वहीं मोहन गुप्ता का कहना है कि ब्रह्म स्थान बहुत पुराना देव स्थल है, सभी धार्मिक व मांगलिक कार्य पर परिक्रमा की जाती है, भवन निर्माण के लिए भरपुर जगह खाली है।

प्रधानाध्यापक हरिओम सिंह का कहना है कि ग्रामीणों के आपत्ति  पर विचार व मंथन के करने के बाद निर्णय लिया गया है कि भवन निर्माण किसी अन्य जगह पर किया जाएगा। इसके लिए पुराने भवन नीलामी के बाद खाली पड़ी जगह चिन्हित किया गया है।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी, डीसी निर्माण गौरव पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद, रामअवध, बृजेश, प्रदुम्न, अरुण, पवन, सोमारी देवी, रामसेवक, महेंद्र, रमेश, कौशल्या देवी, विनोद लाल, इंद्रवासी देवी, अतवारी, तारा, विकास, अमित, उपेंद्र, नीरज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर होगा दाखिला, नेशनल मेडिकल कमीशन से मिला मंजूरी 

कुशीनगर : प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से जानकारी दिया है कि प्रदेश में MBBS की सीटों में 950 सीटों का बढ़ोतरी हुआ है तथा सत्र: 2024-25 में दाखिला भी मिलेगा।

जिसमे जनपद कुशीनगर भी शामिल है जिले के नव निर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने 100 सीटों के लिए मंजूरी दे दी है।

अब इस 2024-25 सत्र में प्रवेश के साथ ही पढाई हो शुरू हो सकेगा।

संतोष कुमार मिश्रा बने कुशीनगर के नये एसपी,पढ़े पूरी ख़बर..

कुशीनगर : 30 जुलाई को प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

जिनमे कुशीनगर जनपद भी शामिल है, कुशीनगर में अब पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी संतोष कुमार मिश्रा (आईपीएस) को मिली है।

जो 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है,जो अभी ट्रेनिंग और सुरछा लखनऊ में बतौर एसपी तैनात थे।

श्री मिश्रा बिहार के पटना जनपद के रहने वाले है तथा इन्होने स्नातक में बीटेक (ME) किया है।

वही जिले में लोकप्रिय धवल जायसवाल आईपीएस को सरकार ने फतेहपुर जनपद का नया एसपी बनाया है।

CMS & ED कोर्स अब गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर सहित यूपी के लिये उपलब्ध

CMS & ED कोर्स अब गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर सहित यूपी के लिये उपलब्ध

नमस्कार, हम यहां CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स के बारे में जानेंगे, साथ ही इसके लिये योग्यता, कोर्स समय, फ़ीस व संस्थान के बारे में जानेंगे।

CMS & ED का Full Form क्या है ?:

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है। तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है जिसे जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम नाम से भी जाना जाता है।

CMS & ED क्या है ?:

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स 18 महीनें का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये 10th पास होना अनिवार्य है।

इस डेढ़ वर्ष के पाठ्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा, उपचार, निवारण व आवश्यक दवाओं के बारे पढ़ाई जाती है।

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

CMS & ED से फ़ायदा:

यह 18 महीनें का पाठ्यक्रम आपको CMS & ED या जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रदान करता है। जो Indian Health and Education Council,New Delhi द्वारा Approved एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में संक्रामक रोगों सहित सभी रोगों में प्राथमिक चिकित्सा का कार्य रजिo चिकित्सक के निरीक्षण में करने को मान्य किया है।

CMS & ED के फ़ीस (cms and ed course fees):

इस 18 माह के इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 22 से 50 हज़ार तक फ़ीस अलग अलग संस्थान में हो सकते है।

क्या CMS & ED कोर्स गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर सहित यूपी के लिये उपलब्ध है ?:

जी हा, बिल्कुल अगर आप यूपी के जनपद गाजीपुर और उसके आस पास जनपद जैसे मऊ, वाराणसी,बलिया, जौनपुर, चंदौली इत्यादि से है तो आपके बेहद नजदीक CMS & ED कोर्स कराने वाला संस्थान गाजीपुर शहर में मौजूद NIT EDUCATION है।

जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है जो लगातार विगत 11 वर्ष से सेवा में है।जो इस कोर्स को रेगुलर और डिस्टेंस माध्यम से कराते है।

क्या पूर्व से प्रेक्टिस कर रहे व्यक्ति कोर्स कर सकते है ?

जी, हा अगर आप 10th पास है तो आप अवश्य कर सकते है।इनके लिये तो यह वाकई वरदान है जिनके पास प्राथमिक चिकित्सा के लिये कोई वैध सर्टिफिकेट नही है।

CMS & ED के लिये आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • हाईस्कूल मार्कसीट व सनद
  • फ़ोटो

CMS & ED एजुकेशन संस्थान : 

CMS & ED संस्थान का नामNIT EDUCATION
CMS & ED Cource Inquiry FormClick here
Offical Website :Click here

CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here

CMS & ED Institute
CMS & ED Full Form ?

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है। तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है

CMS & ED क्या है ?

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये 10th पास होना अनिवार्य है।

CMS & ED फ़ीस (cms and ed course fees) ?

इस 18 माह के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 22 से 50 हज़ार तक फ़ीस अलग अलग संस्थान में हो सकते है।

CMS & ED कोर्स पुरे यूपी के लिये उपलब्ध है ?

जी, हां बिल्कुल

cms & ed course institute website ?

www.nitghazipur.in

क्या CMS ED Course रेगुलर और प्राइवेट माध्यम से कर सकते है ?

जी हां , www.nitghazipur.in द्वारा रेगुलर और प्राइवेट दोनों माध्यम से कराया जाता है .

cms ed course in ugc approved centre :

cms ed registration in up :

cms ed course details in hindi, cms ed course eligibility, cms ed admission 2022, cms ed doctor clinic, cms ed course distance learning, cms ed diploma, cms ed course books, cms and ed course fees, cms ed online course, cms ed course qualification, cms & ed course details, cms ed course information, cms ed eligibility criteria,cms & ed course in ghazipur, cms & ed course in ballia, cms & ed course in mau, cms & ed course in jaunpur, cms & ed course in deoria, cms & ed course in kushinagar, cms & ed course in varanasi, cms & ed course in chandauli, cms & ed course institute in up(Uttar pradesh), सीएमएस ईडी कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी, cms & ed institute, cms & ed course institute in ghazipur ballia mau jaunpur deoria varanasi azamgarah chandauli gorakhpur kushinagar prayagraj(allahabad) lucknow bhadohi sitapur sonbhdra, सीएमएस एड उत्तर प्रदेश, cms ed course in ugc approved centre, cms ed registration in up, medical practitioner, medical diploma course, short medical course,

CCH कोर्स में Admission जारी, CHO भर्ती में है महत्वपूर्ण भूमिका

0

अगर आपने Bsc Nursing या GNM या BAMS किया है या कर रहें तथा CCH यानि सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी तथा सुविधाएं के बारे में जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि यूपी,बिहार,राजस्थान,मध्य प्रदेश सहित सभी राज्य में NHM के माध्यम से संविदा पर CHO यानि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती आ रही है। जिसके लिए योग्यता Bsc Nursing या GNM के साथ CCH या CCHN का सार्टिफिकेट अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा है।

वर्तमान में जिनके पास बीएससी नर्सिंग या GNM के साथ CCH या CCHN का सार्टिफिकेट है वह नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।

तथा जिनके पास नहीं वह सुनहरा अवसर छोड़ रहें है अत: अगर आप CCH में प्रवेश लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी या एडमिशन ले सकते हैं।

Course NameCCH 
Duration 12 Month 
Eligibility Bsc Nursing,GNM,BAMS
Fee’s 9500 से 15500 के बीच 
Class Mode ऑनलाइन और ऑफलाइन 
Online Inquiry Click here
Official WebsiteNational Institute Of Technologies (NIT EDUCATION) Ghazipur
Online AdmissionNational Institute Of Technologies (NIT Education) Ghazipur
CCHN COURSE DETAILS IN HINDI & ONLINE ADMISSION OPEN FOR 2024

Tag- cchn online cerificate download, urgent cchn certificate for cho, how to make online cchn certificate,cch course in bihar, cch course in up,mp, rajsthan.

पीड़ित परिवार को मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

कुशीनगर– समाज अगर चाह दे तो कोई गरीब परिवार अपने आपको असहज महसूस नहीं करेगाl कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया के हरपुर माफी टोला कुंवर छपरा में 7 अप्रैल को जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के दो भाई का निधन हो गया था जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गए थे।

मृतक शंभू के 6 लड़कियों में पांच अविवाहित हैं, जबकि मृतक प्रभु के दो अविवाहित लड़की व एक 8 वर्षीय लड़का हैl परिवार में आफत का पहाड़ टूट रहा था।

ऐसे वक्त में गांव का ही पवन गोरखपुरी जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र है, जो अपने स्तर से परिवार के लिए मदद अभियान चलाया।

मदद अभियान में लोग बढ़ चढ़कर आगे आए, जिससे इस अभियान से लगभग 38 हजार रूपये एकत्रित हुआl जिसको मृतक के पिता शंकर को सुपुर्द कर दिया गयाl

पवन गोरखपुरी का कहना है कि गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिएl

इस मौके पर राजू मौर्य, मोहन गुप्ता, रामसेवक उर्फ विधायक, विजेंद्र कुमार, सोमनाथ, विशम्भर मौर्य, सोनू मौर्या, अमित कुमार, सचिन, उपेंद्र, रामदेव, अमर, पप्पू मौर्य, चंद्रभान, राम विलास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कुशीनगर में दुःखद हादसा : 06 बेटियों के पिता की घर की छत गिरने से मौत

रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर माफ़ी गांव में एक बेहद ही दुखद घटना घटी है। जहां पुराने घर की छत तोड़ने के दौरान, छत गिरने से 06 बेटियो के पिता की मौत हो गई। वही अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव के शंकर व उनके पुत्र शंभू और प्रभु पुराने घर की छत तोड़ने का कार्य कर रहें थे तभी छत की दीवार गिरने से तीनों दब गए।

चिखपुकार सुनकर आस पास के लोगों ने किसी तरह निकाला लेकिन हादसे में शंभू की मौत हो गई वहीं 02 अन्य लोग घायल हुए है जिनका ईलाज जारी है।

वही इस घटना से पूरे इलाके में शोक है बेटियों के रोने से सभी लोगों की आंखें नम हो जा रही है।

Kushinagar News: नाम व पहचान छुपाकर कर रहा था शादी, नकली जेवरात से खुली पोल

कुशीनगर: जिले में युवक द्वारा अपनी वास्तविकता पहचान छुपा कर दुसरे धर्म की लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी के लिए युवती के घर वालों को मनाया।25 फरवरी को अकेले बारात लेकर पहुंच भी गया। रस्म के दौरान जब उसके द्वारा दिए गए जेवर को परिजनों को शक हुआ की जेवर नकली है।

तब उन्होंने सख्ती किया तब इसने अपना वास्तिविकता उजागर किया की मैं आर्यन नही तबरेज आलम हु। यह सुन परिजन सकते में आए और युवती के पिता ने स्थानीय थाने अहिरौली बाजार पर प्रकरण पर तहरीर दिया तथा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तरबेज़ को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।