Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 12

हरपुर माफी में भीषण आग, दो झोपड़ियाँ जलकर राख, लाखों का नुकसान

कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के हरपुर माफी गांव के टोला कुंवर छपरा में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से दो परिवारों की झोपड़ियाँ पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस हादसे में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 2 बजे सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे कि अचानक आग भड़क उठी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पीड़ितों में धनई मौर्य पुत्र जपसी और शंकर मौर्य पुत्र जितई शामिल हैं, जिनकी टिनसेट से बनी झोपड़ियाँ आग की चपेट में आ गईं।स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, एक साइकिल और करीब ₹30,000 नकद पूरी तरह जल चुके थे।

सूचना मिलने पर 112 सेवा की टीम और लक्ष्मीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग के लेखपाल रामप्रवेश प्रजापति गांव पहुंचे और क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही है।

कुशीनगर में पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

कुशीनगर: जिले के पड़रौना थाना क्षेत्र के जटहा रोड पर मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक 19 वर्षीय युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है।

घटना मंगलवार, 29 जुलाई 2025 की रात करीब 9:30 बजे की है। थाना कोतवाली पटहेरवा क्षेत्र के जटहा रोड पर प्रथम पक्ष के सागर कुमार (19), पुत्र सुनील, निवासी राधा कृष्ण कॉलोनी और दूसरे पक्ष के अंशु पटेल (18), पुत्र बृजेश पटेल, निवासी भटवलिया, के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय रविंद्र नाथ धूसम में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान सागर कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे पक्ष का अंशु पटेल पुलिस की निगरानी में अस्पताल में इलाज करा रहा है।पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कुशीनगर: व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला धमकीबाज अरेस्ट

कुशीनगर के पडरौना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है, जहां प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यापारी अंशुमान बंका से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाला आरोपी आर्यन उपाध्याय गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकीबाज को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि आरोपी आर्यन उपाध्याय ने खुद को ‘AK-47 गैंग’ का सदस्य बताते हुए व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज भेजकर फिरौती की मांग की थी।

उसने धमकी दी थी कि यदि रकम नहीं दी गई, तो बंका के बच्चे को अगवा कर लिया जाएगा। यह धमकी व्यापारी के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पडरौना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा।

कुशीनगर में व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती की मांग, मचा हड़कंप

कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यापारी अंशुमान बंका को ‘एके-47 गैंग’ के नाम से एक धमकी भरा संदेश व्हाट्सअप पर प्राप्त हुआ है।

इस संदेश में गैंग ने व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फिरौती की मांग की है, साथ ही पैसे न देने की स्थिति में दिनदहाड़े चौराहे पर गोली मारने और उनके बच्चे को अगवा करने की गंभीर धमकी दी गई है।

धमकी से सहमे अंशुमान बंका ने तुरंत पडरौना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित तहरीर सौंपी।

व्यापारी ने बताया कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है। उनके परिवार का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पडरौना कोतवाली पुलिस अब तकनीकी जांच में जुट गई है

कुशीनगर में पुलिस ने दो होटलों पर की छापेमारी, एक दर्जन लोगों को पकड़ा

0

कुशीनगर जिले में पुलिस ने गुरुवार को देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन में पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन को निशाना बनाया गया, जहां एक दर्जन से अधिक लड़कियों और लड़कों को हिरासत में लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को इन स्थानों पर देह व्यापार की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कसया थाना क्षेत्र के देवरिया-कसया मार्ग पर स्थित दोनों होटल पर्ल होटल और

उत्सव मैरिज लॉन छापेमारी करते हुए एक दर्जन युवक और युवतियों को पकड़ा गया साथ ही होटल को भी प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया।

Kushinagar News: कुशीनगर में अज्ञात व्यक्ति की मौत, दो लोग फरार

0

कुशीनगर जिले में एक घटना सामने आई है, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक घायल व्यक्ति को मोटरसाइकिल से कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर लाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसके बाद दोनों व्यक्ति मृतक को छोड़कर फरार हो गए।मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी हाइवे एसआई विवेक पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, और दोनों फरार व्यक्तियों की तलाश जारी है। अस्पताल के रजिस्टर में मृतक का पता “हेमंत तिवारी, धनेश्वर शुक्ल, गोपालगंज, बिहार” के रूप में दर्ज किया गया है, लेकिन इस पते की पुष्टि नहीं हो पा रही है, जिससे जांच में और चुनौतियाँ आ रही हैं।

घटना गुरुवार रात कसया थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के साथ-साथ फरार हुए दोनों व्यक्तियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

कुशीनगर एयरपोर्ट ताज़ा ख़बर: लाइसेंस में हुआ बड़ा बदलाव, अब सभी मौसमों में हो सकेगी लैंडिंग

0

भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए जारी एयरोड्रोम लाइसेंस में महत्वपूर्ण संशोधन को मंज़ूरी दे दी है। इस बदलाव के साथ, कुशीनगर हवाई अड्डा अब ‘4C-VFR (डे)’ से ‘4C-सभी मौसम संचालन (IFR-नॉन प्रेसिजन एप्रोच रनवे)’ श्रेणी में अपग्रेड हो गया है, जिसका अर्थ है कि हवाई अड्डे पर अब दिन और रात दोनों समय, और प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भी विमानों का संचालन संभव हो सकेगा।
यह संशोधन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा प्रस्तुत एक ईजीसीए आवेदन के बाद किया गया है, जिसमें सहायक दस्तावेजों और सक्षम प्राधिकारी की मंज़ूरी भी शामिल थी।
इस महत्वपूर्ण बदलाव के बाद, AAI को कुछ आवश्यक अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • सुचारु विमान संचालन के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) और निवारक रखरखाव शेड्यूल का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।
  • सबसे ऊंचे मास्ट टॉवर पर लगी लाइट्स को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करना, ताकि CAR सेक्शन 4 सीरीज़ B पार्ट 1 पैरा 5.3.24.4 का अनुपालन हो सके। हालांकि, जब तक यह कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक रात में पार्किंग के लिए केवल ‘Bay No. 4’ का उपयोग नहीं किया जाएगा।
  • हवाई अड्डे पर अपेक्षित संचालन के आधार पर आवश्यक मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
  • हवाई अड्डे के स्टेकहोल्डर्स को एयरोड्रोम लाइसेंस की स्थिति में किसी भी बदलाव की सूचना एआईएस (एरोनॉटिकल इंफॉर्मेशन सर्विस) के माध्यम से देना।
    यह अपडेट कुशीनगर हवाई अड्डे की परिचालन क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा, जिससे यह क्षेत्र में हवाई यात्रा और कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा।

कुशीनगर: नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म के आरोप में एक गिरफ्तार

कुशीनगर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने, उसका धर्म परिवर्तन कराने और फिर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने नौशाद अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मोतीछपरा गांव की है।पुलिस के अनुसार, अभियुक्त नौशाद अंसारी सऊदी अरब में काम कर रहा था। उसने पीड़िता का नाम बदलकर नूरजहां कर दिया था और इसी नाम से उसका आधार कार्ड भी बनवा लिया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय वह पीड़िता को अपने साथ नेपाल भागने की फिराक में था।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137 (अपहरण), 64 (दुष्कर्म), 351 (आपराधिक धमकी) और बाल यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के तहत भी आरोप जोड़े गए हैं।

कुशीनगर पुलिस ने 71-71 लाला गैंग के 12 सदस्यों को किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल फोन बरामद

0

कुशीनगर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 71-71 लाला गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इस ऑपरेशन में तीन अवैध तमंचे, 10 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत की गई, जहां गैंग के सदस्य सक्रिय थे।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने और सोशल मीडिया तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त थी।

कुशीनगर: नाबालिग किशोरी का शव कब्र से गायब, पुलिस जांच में जुटी

जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला सहदौली में घटना सामने आई है, जहां दो दिन पहले चेचक से मरने वाली 10 वर्षीय किशोरी का शव उसकी कब्र से गायब पाया गया है।

इस घटना ने न केवल मृतक किशोरी के परिजनों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी की मौत चेचक के कारण हुई थी और उसके शव को दो दिन पहले ही गांव की कब्रिस्तान में दफनाया गया था। कब्रिस्तान थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित है।

अब लोगों में चर्चा है कि किशोरी के शव को किसी जानवर ने निकाला है या किसी अंध विश्वास के चक्कर में कोई क्रिया के लिया शव को निकाला है जो जांच का विषय है।

मृतक किशोरी के परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।