कुशीनगर में ट्रामा सेंटर बनाने के लिये प्रक्रिया की हुई शुरुआत
कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिये सरकार द्वारा दिये गये अनुमति के बाद अब ट्रामा सेंटर (Kushinagar Trauma center) बनने का भी रास्ता साफ़ हो गया है।
इसके स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अधिकारी लखनऊ द्वारा कुशीनगर के सीएमओ को पत्र लिख जिले में ट्रामा सेंटर के लिये 1200 वर्गमीटर की भूमि चयनित करने का अनुरोध किया गया।
साथ ही यह भूमि जिला चिकित्सालय से नजदीक तथा राष्ट्रीय व राज्य मार्ग पर होना चाहिये।
इस समंध में जो जानकारी सामने आ रही है कुशीनगर में ट्रामा सेंटर के लिये जिला प्रशासन पडरौना-कसया मार्ग पर NH28B पर भूमि की तलाश कर रहा है।
उम्मीद है जल्द ही भूमि की चयन प्रक्रिया पूरी कर प्रशासन सीएमओ के माध्यम से विभाग को अवगत करा देगा जिसके बाद इसके लिये विभाग शासन से मंजूरी लेकर निर्माण कार्य शुरू करायेगा.
- कुशीनगर का ट्रामा सेंटर कहाँ बनेगा ?
- कुशीनगर ट्रामा सेंटर कहा है ?