कुशीनगर: मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि कुशीनगर को कुपोषण मुक्त बनाना प्राथमिकता है। इसके लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा, इसमें मुख्य भूमिका ग्राम प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की होगी। वे राज्य पोषण मिशन के तहत ब्लाक पडरौना में आयोजित एक दिवसीय मातृ एवं बाल पोषण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें जरूरी संसाधन मुहैया कराया जा रहा है। गांव-गांव स्वच्छता, संतुलित आहार पर विशेष जोर है।