Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार तमकुहीराज धूम धाम से मनाया गया प्राथमिक जूनियर विद्यालयों में गणतंत्रता दिवस की...

धूम धाम से मनाया गया प्राथमिक जूनियर विद्यालयों में गणतंत्रता दिवस की 74 वी वर्ष के रुप में फहराया गया तिरंगा

कुशीनगर जनपद के सेवरही विकास खंड के अन्तर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों में मनाया गया गणतंत्रता दिवस  के 74 वी वर्ष के रुप में और फहराया गया तिरंगा बाटी गयी बच्चों को मिठाईयाँ हुआ राष्ट्रगान मैरवा, डुमरिया, जमसडिया, जमसाडा, तिनफेडिया,  कोईंदहा संविलय विद्यालय में फहराया गया तिरंगा इसके बाद बच्चों के चुटकले, राष्ट्रीय गीत, कविता और भाषण का भी प्रोग्राम बहुत ही अच्छा रहा कोईंदहा के ग्राम प्रधान रतन यादव के द्वारा तिरंगाझंडा झंडा फहराने के बाद सभी अध्यापकों के द्वारा बच्चों को गणतंत्रता दिवस के बारे में बताते हुए  प्रधानाधयापक शशिकांत पाण्डेय ने कहा कि बच्चों की उपलधियाँ ही सबसे बड़ा कार्य है हमारे देश के लिए और सभी अधयापक बंधुओं के लिए समय से हमें अपना कर्तव्य का पालन करना चाहिए

अबदुलसुभान अंसारी ने भी बच्चों के जीवन में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और हम सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी से अपनी कार्य करना चाहिए जिससे बच्चों के विकास हो बाकी सभी शिक्षको ने बच्चों को आशिर्वाद स्वरुप प्रदान किया ग्राम प्रधान रतन यादव ने भी बच्चों के शिक्षा और खेल पर विशेष बातें बताया और कहा की सभी बच्चे मेरे बच्चों के समान है किसी को कोई बात हो तो हमें भी बताये हर संभव मदद् करने की प्रयास करेगें इसी के साथ प्रोग्राम का अंतिम रुप दिया गया सभी को लडडू का बितरण करके सभा को समाप्त हुआ!

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS